हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों के पहले चरण के चुनाव प्रचार अभियान के आज अंतिम दिन भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में आयोजित रोड शो व जनसभा में फिल्म स्टार शिवांगी आत्रे (अंगूरी भाभी), आदित्य पंचोली व शमिता शेट्टी को देखने व एक झलक पाने को शहर की सडकों पर पूरा हाथरस उमड पडा और शहर की सभी सडकें जाम हो गईं तथा पूरा शहर भगवा रंग में रंगा हुआ नजर आया तथा जिधर देखो उधर ही जनसैलाब दिखाई दिया। बाॅलीवुड कलाकारों ने जहां आशीष शर्मा को भारी मतों से जहां जिताने की अपील की वहीं रोड शो में अलग-अलग जत्थे बाइक सवार पैदल, गाडियों के काफिले के साथ हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं की भीड दिखाई दी। सिने स्टार व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी नहीं आ सकीं।
भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में आज शहर में आयोजित विशाल व ऐतिहासिक रोड शो में हजारों कार्यकर्ता व समर्थक जहां बाइकों, गाडियों व पैदल शामिल थे वहीं एक गाडी पर फिल्म अभिनेत्री शमिता शेट्टी व आरती नागपाल के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार सवार थे और सभी का अभिवादन करते हुए चल रहे थे।
भाजपा का रोड शो कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित काका हाथरसी स्मारक से शुरू हुआ जो कि मुरसान गेट, घास मण्डी, बुर्ज वाला कुंआ, चूना वाला डण्डा, चावड गेट, सब्जी मण्डी, नयागंज, मोती बाजार, सर्राफा बाजार, गुडिहाई बाजार, क्रांति चैक, रामलीला मैदान होता हुआ घण्टाघर पर आयोजित विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गया। रोड शो के दौरान घास मण्डी में जहां मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया वहीं पूरे शहर की सडकों पर व घरों की छतों पर लोगों का हजारों की संख्या में उमड पडा और फिल्मी कलाकारों की झलक पाने को भीड में धक्का मुक्की भी होती रही
रोड शो के बाद घण्टाघर पर आयोजित विशाल जनसभा में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के लिये वोट मांगने मंच पर फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली व भाभी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी (शिवांगी आत्रे) पहुंची तो भीड का जनसैलाब ऐसा उमडा कि घण्टाघर के सभी सातों रोडों पर जगह कम पड गई लेकिन भीड का जनसैलाब कम नहीं हुआ और अंगूरी भाभी की एक झलक पाने को धक्का मुक्की होती रही वहीं पुलिस व पीएसी को भीड नियंत्रित करने के लिए भारी पसीना बहाना पडा।
विशाल जनसभा में अंगूरी भाभी, आदित्य पंचोली, शमिता शेट्टी व आरती नागपाल ने भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की और कहा कि आशीष शर्मा के जीतने पर वह फिर हाथरस आयेंगी। जनसभा को भाजपा वरिष्ठ व दिग्गज नेताओं ने भी सम्बोधित कर शहर के विकास के लिये आशीष शर्मा को जिताने की अपील की। जनसभा की अध्यक्षता आचार्य पंकज शास्त्री ने की व संचालन भाजपा नेता संजय सक्सैना ने किया।
रोड शो व जनसभा में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, रामवीर सिंह परमार, आशीष शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश चन्द्र आर्य, राजवीर पहलवान, रामवीर सिंह भैयाजी, कृष्णमुरारी वाष्र्णेय, रामकुमार माहेश्वरी, मोहन पंडित, सुनीत आर्य, अशोक अग्रवाल, मूलचन्द्र वाष्र्णेय, गौरव आर्य, मनोज अग्निहोत्री, देवेन्द्र शर्मा, योगा पंडित, प्रशांत शर्मा, राकेश अनाडी, मा. सत्यपाल सिंह, अशोक गोला, अमर सिंह पाण्डेय, अभिषेक रंजन आर्य, कामना शर्मा, अखिलेश गुप्ता, नंदनी देवी, हरीशंकर राना, विमल प्रधान, लब्बू पंडित, विवेक वाष्र्णेय, दिलीप पोद्दार, दिनेश शर्मा, रमेश राजपूत, गुंजा शर्मा, नीलम शर्मा, प्रभा सिंह, डा. उमाशंकर शर्मा लार्ड, डा. अविन शर्मा, डा. बंगाली सिंह, डा. राजेश सिंह, जितेन्द्र शर्मा, आशीष गोयल, विश्वनाथ आर्य, सुरेश चैधरी, विपुल सिंघानिया, विवेक गुप्ता, अमित भौतिका, संजय शर्मा, विपिन लवानिया, मुकेश कौशिक, दिलीप चैधरी, सतीश चन्द्र टालीवाल, मुकेश गौड, सतीश कौशिक, रामवती माहौर, विनोद दिवाकर, आमोद गौड, अनुज चैधरी, गोपाल चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, विष्णु गौतम, गिर्राज किशोर वशिष्ठ, प्रदीप गुप्ता, राजवीर माहौर, प्रशांत मिश्र, गिरधर गोपाल, सचिन गौड, मुकेश सिंह, श्रीभगवान वर्मा, प्रेमबिहारी चटर्जी, रत्नेश चटर्जी, राजेश शर्मा रंग वाले, ललित शर्मा, यश शर्मा, सचिन उपाध्याय, भगवानदास माहौर, संजय शर्मा टारजन, मुकेश पौरूष, महावीर तिवारी, मनोज आर्य, रूपेश उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, अमित कुशवाहा, मूलचन्द्र वाष्र्णेय, मोरमुकुट गुप्ता, शरद माहेश्वरी, यतेन्द्र वाष्र्णेय, दीपक वाष्र्णेय, विवेक गुप्ता, आदर्श माहेश्वरी, पी.के. कुशवाहा, गोपाल कृष्ण रावत, रामनिवास रावत, पदम अग्रवाल, अशोक बागला, अरून कुलश्रेष्ठ, गोपाल कृष्ण शर्मा, अजय रावत, राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, मोहित त्रिवेदी, प्रबल कुलश्रेष्ठ आदि हजारों की भीड मौजूद थी।