फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। घर में सो रहे अधेड की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में चोेट लगने से मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
घटनाक्रम के अनुसार जय प्रकाश पुत्र किशनुलाल बुधवार की रात को अपने घर की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में सो रहा था।रात को अचानक अधेड की चीख सुनकर अलग-अलग कमरे में सो रहे अन्य परिजन मौके पहुंचे तो जयप्रकाश के सिर से खून बह रहा था। वह कुछ बोल पाता उससे पूर्व उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।
स्कूल की दीवार के नीचे दबकर मासूम की मौत
कैंजरा स्थित शिवानंद स्कूल के संचालक के विरूद्व केस दर्ज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टुण्डला क्षेत्रांर्गत एक निजी शिक्षण संस्थान के शौचालय की दीवार ढह जाने से एक मासूम की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। परिजनों ने स्कूल संचालक के विरूद्व केस दर्ज कराया है।
थाना टूण्डला क्षेत्रांर्गत गांव अलीनगर कैंजरा स्थित शिवानंद उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय के शौचालय की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पडी। दीवार गिरने से वहां मौजूद कक्षा केजी का छात्र अंकित उर्फ अक्कू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छात्र की मौत के बाद स्कूल में हडकंप मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते स्कूल परिसर में हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंची सीओ टूण्डला धर्मेद्र सिंह ने स्थिति को जैसे तैसे संभाला। घटना की जानकारी मिलने पर एमएलसी दिलीप यादव भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर स्कूल संचालक के विरूद्व मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कानपुर देहात: गणेश विसर्जन यात्रा में जमकर उड़ा गुलाल
शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। बम भोला समिति की ओर से कस्बा के प्राचीन मंदिर माँ अथैया माता दरबार में गणेश विर्सजन का आयोजन किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भक्ति गीतों पर झूमते रहे। गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगते रहे। पुरुषों महिलाओं सहित नव युवकों ने गणपति बप्पा को नाच गाने के साथ विदा किया और जयकारे लगाते रहे कि गणपति बप्पा अब की बरस जल्दी आना। यात्रा में भक्तगण रंग गुलाल की बौछार करते रहे। गणेश महोत्सव के समापन पर शोभायात्रा निकली गयी। अथैया देवी मंदिर प्रांगण में स्थापित गणेश जी की मूर्तियों सहित साकेत नगर मोहल्ले में श्री साकेत बिहारी मंदिर धाम परिसर में साकेत भक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापित गणेश भगवान का भक्तो द्वारा हर्षोल्लास के साथ पुष्प हल्दी चंदन रोली अक्षत यज्ञोपवीत इत्यादि समर्पित कर श्रद्धापूर्वक भोग लगाया गया और प्रसाद वितरण कर अलग अलग स्थानों पर गणेश चतुर्थी के पर्व पर 25 अगस्त शुक्रवार को प्रतिष्ठित की गई गौरीनंदन गजानन महाराज की मूर्तियां सिद्धपीठ अथैइया माता दरबार परिसर में एकत्र हुईं और विशाल गणपति विसर्जन यात्रा का सिलसिला शुरू हुआ जो कारवां बनता चला गया गणेश भक्त अबीर गुलाल उड़ा रहे थे और डी जे की धुनों पर थिरक रहे थे। इधर विसर्जन यात्रा का कारवां धीरे धीरे नगर के देव स्थानों की परिक्रमा करते हुए शिवली नगर की गलियों से होते नगर भ्रमण करते हुए विसर्जन यात्रा लाव लश्गर के साथ पांडव नदी तट के निकट स्थित सिद्ध पीठ श्री जागेश्वर धाम पहुंची। जहां भारी संख्या में श्रद्धालु गणेश भक्त युवा वृद्ध महिलाएं पुरुष एवं बच्चो ने शिव दरबार मे मत्था टेक जमकर अबीर गुलाल उड़ाया और डी जे की धुनों पर जमकर थिरके नगर भ्रमण पर वाहनों के काफिले के साथ निकली विसर्जन यात्रा ने संपूर्ण नगर का माहौल गजाननमय कर दिया।
संचाई विभाग की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने हेतु अभियान चलाया जायेः मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के नहरों की सिल्ट सफाई में ड्रोन तकनीक का उपयोग करने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों के अनुपालन की रिपोर्ट प्राप्त कर अवगत कराया जाये कि निर्देशों का अनुपालन कितने प्रतिशत अभी तक सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि अनुपालन आख्या एवं विभागीय रिपोर्ट भी विभागीय वेबसाइट पर कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु अपलोड कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सिंचाई विभाग के नहरों, अतिरिक्त भूमि व भवनों पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा का उत्पादन कराने हेतु अन्य राज्यों से अध्ययन कर आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि तटबन्धों के स्थायित्व के लिये जूट अथवा जियो टेक्सटाइल जैसी कम कीमत वाली तकनीकी के प्रयोग हेतु विभागीय प्रस्ताव पर तकनीकी विशेषज्ञों का परामर्श प्राप्त किया जाये।
Read More »शिवली कोतवाली में की गई शांति समिति की बैठक
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली थाने में आज बुधवार को शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदायों हिन्दू व मुस्लिमों ने हिस्सा लिया। दोनों समुदाय के लोगों को शांति, प्रेम व मिल जुलकर रहने की कोतवाली में चर्चा की गई। बुढ़वा मंगल की तैयारी पर उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डे व रसूलाबाद क्षेत्राधिकारी और कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने चर्चा की। जिसमे क्षेत्रीय लोगों ने भी अपनी अपनी बात को अधिकारियों को अवगत कराई जिससे किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। विशेष तौर पर शोभन मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये जायेंगे। विशेष ध्यान यातायात पर भी दिया जाएगा। ज्यादा तर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जिससे कई श्रद्धालु घायल हो जाते है। इस मौके पर अनुभव मिश्रा, श्याम मिश्र, केशव, इरफान, रमाकांत आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
Read More »किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण आयोजित कैंप 5 सितंबर कोः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उत्तर प्रदेश की लघु एवं सीमान्त किसानों के उन्नयन व सतत विकास हेतु फसल ऋण मोचन योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि 5 सितंबर को जनपद मुख्यालय पर जिलास्तरीय फसल ऋण मोचन योजना का भव्य कैंप का आयोजन कर प्रथम चरण में पात्र 5 हजार किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र जो प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के माध्यम से दिलाया जाना है की समुचित तैयारियों को शीघ्रता शीघ्र अंतिम रूप दे।
Read More »सीएम ने बाढ़ आपदा राहत सामग्री के वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर बाढ़ आपदा राहत सामग्री के वाहनों को झण्डी दिखाकर रवाना किया। जनपद गोरखपुर के बाढ़ प्रभावितों के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा यह राहत सामग्री प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के सौजन्य से उपलब्ध करायी गयी। मुख्यमंत्री ने इसे बाढ़ राहत अभियान में एक महत्वपूर्ण सहयोग बताया। ज्ञातव्य है कि राहत सामग्री के प्रत्येक पैकेट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 5 किलो आलू के साथ-साथ दाल, नमक, बिस्किट, मोमबत्ती, माचिस आदि शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की बाढ़ प्रभावित जनता को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने में सरकार के प्रयासों में
Read More »डीएम ने गोद लिए गावं मोअज्जमपुर का भ्रमण कर लिया विकास कार्यो का जायजा
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को गोंद लिए हुए गांव मोअज्जमपुर का भ्रमण कर एवं चौपाल लगाकर विकास कार्यो का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने गावं के अन्दर भ्रमण करते हुए कच्चे मकान वाले पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित कराये जाने का निर्देश परियोजना निदेशक को दिया है। उन्होने कहा कि जितने लोगों का मकान कच्चा है तथा उनके पास कोई पक्की छत वाला मकान नहीं है उनकेा सूची में शामिल करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने गांव के एक-एक मकान को देखा तथा जितने भी कच्चे मकान मिले उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया गया है या नहीं किया गया है सूची से मिलान करते हुए छूटे हुए व्यक्तियों को भी सूची में शामिल करते हुए लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है।
Read More »इटावा के बच्चे ने योगी सरकार को कटघरे में किया खड़ा, डरा रहे है पुलिस अंकल
इटावा के 12 साल के बच्चे ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, समेत मेरठ नोयडा के पुलिस अधिकारियों से किया सवाल
सभी को ट्वीट कर और ईमेल भेजकर किया सवाल
धारा 509 में नोयडा पुलिस मेरे पापा को कैसे गिरफ्तार कर सकती है नोयडा पुलिस
आपकी सरकार की बजह से नही मनाया जन्म दिन पुलिस के डर से पापा है गायब
पुलिस दविश देने 3 बार मेरे घर आ चुकी है मम्मी का रो रो कर बुरा हाल है
इटावा, जन सामना ब्यूरो। एक 12 साल के बच्चे ने प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है छात्र ने योगी सरकार से सवाल किया है कि आपकी पुलिस की वजह से मै जन्मदिन नही मना पाया। 28 अगस्त को मेरा जन्मदिन था। मम्मी का रो रो कर बुरा हाल है पापा पुलिस के डर से घर से गायब है। जनपद में एक गांव के निवासी आयुष ने पत्रकारों को ईमेल भेजकर बताया जानकारी दी। कि मेरे पापा पर आरोप है कि उन्होंने नोयडा की एक युवती के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पड़ी की है। पुलिस ने नोयडा के सेक्टर 20 थाने में
जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी विज्ञापन के माध्यम से आपका ध्यान बीआईसी के दो कर्मचारी नेताओं वीरेंद्र दुबे, यासीन खान वह 25 और कर्मचारियों जिन्हें 34 माह से बकाया वेतन ना दिए जाने के कारण दिनांक 10 अगस्त 2017 से शुगर मिल कंपाउंड 85 बटे ना दिए जाने के कारण दिनांक 10 अगस्त 2017 से शुगर मिल कंपाउंड 85/68 पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। आज आमरण अनशन का 20वां दिन है। माननीय बीआईसी द्वारा अक्टूबर 2014 तक वेतन देने के बाद अचानक वेतन बंद कर दिया गया जिसके लिए प्रार्थीगणों ने हर दरवाजों पर अपनी समस्या रखी और सभी ने हमेशा जल्द वेतन देने का आश्वासन दिया मगर वेतन अभी तक नहीं मिला कई बार दिल्ली कई बार डीएम व कमिश्नर से वार्ता की गई मगर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला जब
Read More »