Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इटावा के बच्चे ने योगी सरकार को कटघरे में किया खड़ा, डरा रहे है पुलिस अंकल

इटावा के बच्चे ने योगी सरकार को कटघरे में किया खड़ा, डरा रहे है पुलिस अंकल

2017.08.29 02 ravijansaamnaइटावा के 12 साल के बच्चे ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, समेत मेरठ नोयडा के पुलिस अधिकारियों से किया सवाल
सभी को ट्वीट कर और ईमेल भेजकर किया सवाल
धारा 509 में नोयडा पुलिस मेरे पापा को कैसे गिरफ्तार कर सकती है नोयडा पुलिस
आपकी सरकार की बजह से नही मनाया जन्म दिन पुलिस के डर से पापा है गायब
पुलिस दविश देने 3 बार मेरे घर आ चुकी है मम्मी का रो रो कर बुरा हाल है
इटावा, जन सामना ब्यूरो। एक 12 साल के बच्चे ने प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है छात्र ने योगी सरकार से सवाल किया है कि आपकी पुलिस की वजह से मै जन्मदिन नही मना पाया। 28 अगस्त को मेरा जन्मदिन था। मम्मी का रो रो कर बुरा हाल है पापा पुलिस के डर से घर से गायब है। जनपद में एक गांव के निवासी आयुष ने पत्रकारों को ईमेल भेजकर बताया जानकारी दी। कि मेरे पापा पर आरोप है कि उन्होंने नोयडा की एक युवती के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पड़ी की है। पुलिस ने नोयडा के सेक्टर 20 थाने में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और बिना जांच के मेरे पापा को जेल भेजना चाहती है। पापा को पकड़ने के लिए नोयडा पुलिस 25 अगस्त को तीन बार घर आई रात को लगभग 9 बजे भी पुलिस घर आई और पापा को ढूढ़ती रही। इस घटना से मम्मी का बुरा हाल है। कल मेरा जन्म दिन था। चॉकलेट का डिब्बा घर पर रखा है, स्कूल जाना था लेकिन नही गया जब से पुलिस अंकल रात को घर से गयी है तभी से बुखार आ गया है। दवाई ली आराम नही मिला और कल भी सैफई मेडिकल कालेज से पड़ोसी अंकल के साथ दवा लेने गए थे। पापा इसलिए नही गए कि कहीं पुलिस न पकड़ ले। इस बच्चे ने प्रदेश के डीजीपी और अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ, आईजी मेरठ, नोयडा एसएसपी लव कुमार को भी मेल और ट्वीट किया है और लिखा है कि लव कुमार अंकल आपकी गिनती ईमानदार और निष्पक्ष पुलिस अधिकारियों में होती है। तो आपकी पुलिस से इतनी बड़ी गलती कैसे हुई। अब देखना है कि इस बच्चे के ईमेल और ट्वीट पर सरकार क्या कार्यवाही करती है। बच्चे के ट्वीट करने के बाद ही तुरन्त आईजी मेरठ के यहां से ट्वीट पर जबाब आया है कि आपके पत्र पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से भी पत्र पहुँचने का ईमेल आयुष को प्राप्त हो गया है।