कानपुर, जन सामना ब्यूरो। रूरा रोड स्थित खरखा अकबरपुर घंघरिया बाबा आश्रम एवं पंचकुटी हनुमान मंदिर व तथागत मैदान में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर देश के 14वें राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविन्द को अपना फुफेरे भाई होने की जानकारी देने वाली उनकी ममेरी बहन व प्रधानाध्यापिका शकुन्तला कमल ने महामहिम राष्ट्रपति के सम्मान व पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष पर दस पौधों का रोपण किया। उन्होंने संविधान शिल्पी बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर, लक्ष्य अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, पथ अन्त्योदय विकास के मूल मंत्रों के प्रमुख पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किये। पं० दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन आदर्शों, विचारों तथा संघर्षों को आमजन को सरल, सहज तरीके से बताते हुए कह कि प. दीनदयाल उपाध्याय का लक्ष्य अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, विश्वास अन्त्योदय का मूलमंत्र था आज के परिवेश में ज्यादा प्रसांगिक हैे प्रदेश व केन्द्र सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र को लेकर देश व समाज के विकास की ओर आगे बढ रही है।
Read More »यातायात व्यवस्था को सुधारने का शेखचिल्ली सपना!
कानपुर, अर्पण कश्यप। शहर के आलाधिकारी यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए शेखचिल्ली सपना देख रहे हैं। उन्हें शहरियों को अपने मातहतों द्वारा यातायात के पाठ पढ़ाने का काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें खुद ही सुधार करने की जरूरत नहीं दिख रही है। किदवई नगर चैराहे पर बना ट्राफिक बूथ कुछ यही हकीकत बयां कर रहा है। इस बूथ पर ट्राफिक सिपाही भले ही नहीं दिखता बल्कि अवारा जानवर जरूर अपनी आरामगाह बनाए दिख जाते हैं। इस तरह के नजारे शहर के तमाम चैराहों पर देखने को मिल जायंगे। वहीं जिन लोगों के जिम्मे पर यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी है वह विभाग अपने ही जवानों को नहीं सुधार पा रहा है और सुधारने की बात कर रहा है पूरे शहर की।
Read More »शर्म और बेशमी का पर्दा हटाती सरकारी व्यवस्था
कानपुर, अर्पण कश्यप। जहॉ एक और महिलाओं के सम्मान के लिये उनके अधिकार के सरकार अनेको नियम व कार्यक्रम आयोजित करती रहती है वही दूसरी ओर शहर की सरकारी व्यवस्था शर्म और बेशर्मी के बीच का पर्दा भी हटा रही है।
जिसका जीता जागता नजारा दिखता है किदवई नगर जैसे व्यस्तम चैराहे का। जहॉ पुरूषो के लिये सरकारी मूत्रालय बना हुआ है जहॉ कोई भी पर्दा नही है। सबसे बडी बात यह कि यहॉ आटो टैम्पो स्टैण्ड भी है।
राजकीय नलकूपों का निर्माण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित होः मुख्य सचिव
परियोजनाओं एवं विभागीय कार्यों में होने वाले शासकीय धन का व्यय
पारदर्शिता के साथ धरातल पर दिखना अनिवार्यः राजीव कुमार
लखनऊ, पंकज सक्सेना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 02 हजार राजकीय नलकूपों का निर्माण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं एवं विभागीय कार्यों में होने वाले शासकीय धन का व्यय पारदर्शिता के साथ धरातल पर दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिल्ट सफाई एवं अन्य कराये जाने वाले कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं आम जनता को वास्तविकता से अवगत कराने हेतु कार्य कराये जाने के पूर्व की स्थिति तथा कार्य सम्पन्न होने के उपरान्त की प्रगति का नवीनतम तकनीकी युक्त ड्रोन फोटोग्राफी कराये जाने हेतु योजना बनाई जाये ताकि सिंचाई विभाग की छवि आम जनता में और अधिक बेहतर बन सके।
एक कंटेनर ट्रक भैसें बरामद चालक व दो लेवर हिरासत में
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर पतारा पुलिस चौकी इंचार्ज ने पतारा कस्बे से गुजर रहे कंटेनर ट्रक को संधिग्ध हालत में पकड़ लिया। दौरान तलाशी कन्टेनर के अन्दर से बत्तिस कीमती भैसें बरामद हुई है। पूंछताछ में ट्रक चालक महबूब निवासी मेरठ ने बताया कि वोह यह भैसें जबलपुर से लाद कर राजपुर (कानपुर देहात) जा रहा था। पुलिस ने ट्रक में सवार लेवर इमरान व शहनवाज को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि बुन्देलखण्ड से अन्य जानवरो को पकड़ कर कटने के लिए उन्नाव भेजे जाने का खेल जोर-शोर से चल रहा है।
Read More »कोतवाली के नजदीक पच्चीस हजार की लूट
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बाइक सवार बदमाशों ने भरी दोपहर कोतवाली के नजदीक छात्र को मार पीट कर लूट लिया और मौके से फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुजेला निवासी राजनारायन संखवार का पुत्र धर्मेन्द्र शनिवार दोपहर पंजाब नेशनल बैंक घाटमपुर पैसा जमा करने आया था। बैंक में हाफ डे होने के कारण पैसा जमा नही हो पाया। धर्मेन्द्र पैदल मूसानगर रोड स्थित जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय बी0ए0 में एडमीशन कराने जा रहा था। सचान गेस्ट हाउस के सामने गली में बाइक से आए दो बदमाशो ने धर्मेन्द्र के साथ मारपीट कर उसकी जेब में पड़े पच्चीस हजार रूपये व एण्ड्रायड मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से भाग गये। पीड़ित छात्र ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। समाचार लिखे जाने तक उसकी शिकायत दर्ज नही हुई थी।
Read More »खेत में मिला युवक का शव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्रांर्गत एक खेत में पच्चीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक थाना टूण्डला क्षेत्रांर्गत गांव मुहम्मदाबाद स्थित एक खेत में एक पच्चीस वर्षीय युवक का शव पड़ा देख मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। पानी की टंकी के नजदीक मिले शव के बारे लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर शव की शिनाख्त नही होेने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
Read More »जिला मुख्यालय पर धरना देते शिक्षामित्र
सरकार की ओर आशाभरी नजरों से देख रहे समायोजित शिक्षक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद्द किए जाने के बाद जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे समायोजित शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे सहायक अघ्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार से उनका भविष्य सुनिश्चित करने की मांग की। शिक्षामित्रों के अनुसार सरकार उनके व उनके परिवार के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कोई ठोस कदम उठाए। शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए अजय कुमार ने कहा कि सरकार की लचर पैरवी के कारण सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए
पुलिस नहीं उगलवा सकी लापता होने का रहस्य
संजीव गुप्ता लापता कांड-
बरामदगी के बाबजूद फिलहाल अपहरण कांड पर सस्पेंस बरकरार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गत 22 जूलाई से लापता हुआ उद्योगपति व कथित रूप से बीसी का कारोबार करने वाला संजीव गुप्ता की वापिसी आम जन के लिए एक रहस्य सरीखी साबित हो रही है। वहीं पुलिस ने भी विवेचना जारी होने और गोपनीयता प्रभावित होने की आड लेते हुए संजीव गुप्ता लापता कांड की मिस्ट्री को साफ करने की जगह गोलमोल कहानी पेश की ऐसे में सुहागनगरी का यह बहुचर्चित कांड फिलहाल आम जन के लिए रहस्य बना हुआ है। वहीं पुलिस ने प्रारम्भिक पूछताछ के बाद कथित बीसी किंग को उसके परिजनों की सुपुदर्गी में दे दिया।
युवक की हत्या कर शव चरी के खेत में फेंका
थाना क्षेत्र के एफएच मेडिकल काॅलेज के पीछे खेत में मिला शव
शव की अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त, मौके से डंडे बरामद
टूंडला, जन सामना संवाददाता। युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर शव को एफएच मेडिकल काॅलेज के पीछे फेंक दिया गया। शनिवार सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। खोजबीन के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मौके से पुलिस को खून से लथपथ डंडे भी बरामद हुए हैं। आज शनिवार सुबह बन्ना गांव के ग्रामीणों को एफएच मेडिकल काॅलेज के पीछे खून से लथपथ युवक का शव पडा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर थाना प्रभारी एके सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए जेबों की तलाशी ली लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी।