कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा.) के अन्तर्गत जनपद की ग्राम पंचायतों में शौचालयों के निर्माण करवाकर उनको प्रयोग करवाने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित करने हेतु 100 स्वच्छताग्राहियों की आवश्यकता है। स्वच्छताग्रही द्वारा अपनी चयनित ग्राम पंचायत में लाभार्थी को प्रेरित कर एक शौचालय का निर्माण करवा देता है तो उसको 75 रू. प्रति शौचालय की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी तथा 6 माह तक शौचालय प्रयोग करने की स्थिति में द्वितीय चरण में 75 रू. प्रति शौचालय की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
Read More »मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी केन्द्रों पर 23 तथा 30 जुलाई को होगा विशेष अभियान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामालियों में छूटे हुए अर्ह निर्वाचकों का पंजीकृत करने हेतु विशेष अभियान 18-21 वर्ष के आयु वर्ग में युवा भारतीय नागरिक दिनांक 01 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 तक किया जाना है उक्त के साथ-साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों पर 23 जुलाई तथा 30 जुलाई 2017 दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित है।
Read More »मुख्यमंत्री ने सिकन्दरा विधायक मथुरा प्रसाद पाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
मथुरापाल जनप्रिय विधायक के साथ ही रचनात्मक समाजिक गतिविधियों के लिए सदैव स्मरण किए जायेंगे: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, शोक संतप्त परिजनों को दी सांत्वना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान सभा सिकन्दरा के विधायक मथुरापाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि श्री पाल एक जनप्रिय विधायक के साथ ही प्रतिष्ठित सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों के लिए सदैव याद रहेंगे। विधायक मथुरापाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गये है। मुख्यमंत्री आज यहां मैदू तहारपुर विधायक के आवास पर गये और दिवंगत विधायक के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके शोक सांत्वना
भाजपा छावनी मण्डल ने वृक्षारोपण करके पेड़ो की सुरक्षा का लिया संकल्प
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर छावनी स्थित रेल बाजार रामलीला मैदान में पं० दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के छावनी मडण्ल वार्ड 6 में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी के कार्यकताओं ने वृक्षारोपण करते समय यहाँ वृक्ष धरा के है आभूषण धरती माँ को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण में पीपल, बेल, बरगद, गुड़हल व अन्य पेड़ लगाये गये। पार्टी के कार्यकताओं ने यहाँ वचन लिया कि जब तक यह पेड़ पूर्णरुप से तैयार नही हो जाते है।
Read More »पं0 दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय मेला का आयोजन
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। एकात्मवाद के प्रणेता पं0 दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्र एवं समाज के प्रति आजीवन समर्पित थे। आज पं0दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत विकास खण्ड बिधनू में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला, प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह में खण्ड विकास अधिकारी श्याम नारायण सिंह ने पंडित जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी नेब वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को आशावादी बनाने व उनको आगे बढाने का काम किया है, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी का सपना था कि गरीब के चेहरे पर मुस्कान आये तभी समाज व देश का विकास सम्भव है।उन्होंने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनायें वंचित गरीब, पिछडे, किसान को लाभान्वित करने के लिए है।
Read More »मण्डलायुक्त नेे कृषि विभाग कार्यो समीक्षा बैठक की
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। खरीफ 2017 को विशेष रूप से सफल बनाया जाये और इसकी सफलता हेतु विद्युत, उर्वरक, बीज, फसली ऋण आदि का भी महत्व दिया गया। किसानों की आय बढ़ाने हेतु पशुओं का संरक्षण भूमि का सुधार, उपयुक्त सिंचाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। महिला समूहों के सफलतापूर्वक गठन के बाद अब अन्य प्रकार के समूहों का गठन भी आवश्यक हैं, क्योंकि शासन पूरी तौर से प्रतिबद्ध हैं कि किसानों की आय को दूना करना हैं। बैंक यह सुनिश्चित करें कि पिछले वर्ष से इस वर्ष कम से कम 20 प्रतिशत ऋण अधिक किसानों को दिया जाये।
Read More »दरोगा से परेशान होकर डाई पी, अस्पताल में भर्ती
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा तीन इलाके में बीसीए के छात्र को पड़ोसी पुलिस वाले ने इतनी प्रताड़ना दी कि आज उसने तंग आकर डाई पी कर जान देने की कोशिश की। परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला दरोगा जमीन के विवाद में बेटे को अक्सर जेल भिजवाने की धमकी देता है। जिसके बाद उसने परेशान होकर यह कदम उठाया। फिलहाल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा।
आपको बता दें कि बर्रा तीन निवासी प्राइवेट कर्मी का 21 वर्षीय बेटा पंकज पाण्डेय बीसीए का छात्र है। परिजनों का कहना है कि काफी समय से उनका रिश्तेदारों से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा है, वहीं पड़ोस में रहने वाला दरोगा रिश्तेदारों से पैसा खाकर किसी न किसी को बात को लेकर बेटे को डराता धमकाता है, उन्होने बताया कि कुछ दिन पहले नाली में पानी भरने को लेकर दरोगा ने जमकर उत्पात मचाया था जिसके बाद उसने डायल 100 को सूचना दी थी लेकिन पुलिस विभाग का मामला होने की वजह से बर्रा थाना पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
कई माह से वेतन ने मिलने पर कार्य का किया बहिष्कार
जिला अस्पताल में स्टापनर्स वार्ड बाॅय करेंगे धरना प्रदर्शन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में तैनात अवनी परिधी द्वारा लगाये गये स्टाप नर्स वार्ड बाय एन0ए0 एनटीडब्लू आदि कर्मचारियों को कई माह से वेतन न मिलने से परेशान होकर कार्य का बहिष्कार किया।
जिला अस्पताल में अवनीपरिधी एनर्जी एण्ड कम्युनिकेशन लखनऊ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में स्टाप नर्स वार्ड बाॅय की लाखों रूपये लेकर भर्ती की थी, भर्ती क समय कहा गया था कि जल्द ही आप लोगो को स्थाई किया जायेगा। स्थाई की बात तो दूर किसी का 11 माह तो किसी का पांच माह से वेतन नही मिला है।
शोभायात्रा में बहेगी भक्ति व ज्ञान की बयार – डब्बू
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सावन कृपाल रूहानी मिशन की गौशाला रोड स्थित शाखा की 25 जुलाई से 31 जुलाई तक संत कृपाल आश्रम में 14वें आध्यात्मिक साप्ताहिक सत्संग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस आध्यात्मिक सत्संग में उन्हें मानव जीवन के मुख्य उद्देश्य, ध्यान, अभ्यास व सदाचारी जीवन में तथा उससे जुडे विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जायेगी। जिससे कि वे अपने जीवन को एक नई दिशा प्रदान कर स्वर्णिम मानव जीवन के अवसर का लाभ उठा सकें।
Read More »नगर मजिस्ट्रेट, सीएफओ सीओ सिटी ने किया नगर के ट्रामा सेन्टरों का निरीक्षण
आपदा के समय सेवार्थ संस्थान ट्रामा सेन्टर में आ सकती है काफी परेशानिया
कमरे छोटे व गेट छोटे से फायर बिग्रेट के लोगो को आपदा के समय होगी परेशानी
सरकारी ट्रामा सेन्टर की सुविधायें सही माने में ठीक मिली
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत कुछ दिन पूर्व लखनऊ के केजीएम अस्पताल के ट्रामा सेन्टर में आग लगने से दस लोगो की मौत हो गयी थी। वही कुछ लोग झुलस गये थे, उक्त घटना को ध्यान में रखते हुए। जिला अस्पताल में फायर बिग्रेट के सीएफओ द्वारा मौक ड्रिल का कार्यक्रम किया था। अस्पताल में आग लगने पर किस तहर लोगो को बचायें नुक्से बताने के बाद। शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट , सीएफओ सीएमएस, के साथ विद्युत विभाग के लोगो के साथ मिलकर नगर के सरकारी, गैर सरकारी ट्रामा सेन्टर का निरीक्षण किया गया।
विगत दस दिन पूर्व लखनऊ स्थित केजीएम अस्पताल के ट्रामा सेन्टर में अचानक भीषण आग लग गयी थी।