कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा के जरौली क्षेत्र में आज सुबह एक शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस के काफी प्रयासो के बावजूद शिनाख्त नही हो सकी मृतक के बायें पैर की चप्पल शव के कु़छ दूरी पर मिलने से लगता है कि हत्या के पहले मृतक का दूर से पीछा करके पकड़ा गया व उसी के पायजामे से गला दबा कर हत्या कर दी गयी। वही नग्न शव देख हत्या का कारण आशनाई भी माना जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिंक टीम जाॅच में जुटी है।
Read More »यू. पी. में बेलगाम अपराधी
समाजवादी पार्टी की सरकार का तख्ता पलट करने के बाद उत्तर प्रदेश की जनता ने एक तरह से राहत की साँस ली थी। लोगों को लगा था कि और कुछ हो या न हो किन्तु अपराधियों के हौसले जरुर पस्त होंगे परन्तु दुर्भाग्य से बीते ढाई माह में ऐसा कुछ भी दिखायी नहीं दे रहा है। नयी सरकार बनने के बाद सैकड़ों पुलिस अधिकारी इधर से उधर हो गये परन्तु अखबार के पन्नों पर अपराध की खबरें आज भी वैसे ही जमी हुयीं है जैसे सपा सरकार के समय थीं। उसके बाद सत्ता पक्ष के नेताओं के गैरजिम्मेदाराना बयान प्रदेशवासियों को मुंह चिढ़ा रहे है। प्रदेश सरकार के एक मन्त्री का बयान आया कि पिछली सरकार के मुकाबले हमारी सरकार में हत्याएं कम हो रही हैं तो दूसरे मन्त्री ने उनसे भी दो कदम आगे जाकर कह दिया कि सरकार यू.पी. में क्राइम रेट जीरो नहीं कर सकती है। जबकि सरकार के छोटे मुखिया को आपराधिक घटनाओं में विपक्ष का षड्यंत्र दिखायी दे रहा है। प्रदेश में अपराधियों के बुलन्द हौसलों का प्रमाण देने के लिए ग्रेटर नोएडा तथा रामपुर की घट्नाएं पर्याप्त हैं। भाजपा सरकार की इस अल्प अवधि में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, बलात्कार, साम्प्रदायिक तथा जातीय संघर्ष तक की बड़ी-बड़ी घटनाएँ घट चुकी हैं।
Read More »जन सभा के माध्यम से केन्द्र सरकार की बताईं उपलब्धियां
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष मना रही है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर जनता के बीच बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं ने 10 मई से लेकर 25 मई तक एक सघन अभियान चलाया गया जिसमें सभी नेताओं ने देश भर के किसी न किसी बूथ पर 15 दिनों तक प्रवास करते हुए जनता से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुये घर घर दीनदयाल जी का साहित्य बांटा और ‘मेरा घर भाजपा का घर’ लिखा हुआ स्टीकर घरों के मुख्य द्वार पर चिपकावाने का कार्य किया। बस्तियों में जाकर किसी भी दलित परिवार के घर उनके आग्रह पर भोजन करके समरसता का सन्देश समाज को देने का कार्य किया। प्रत्येक बूथ के कम से कम 10 प्रमुख कार्यकर्ताओं के घर पर भाजपा का झंडा विस्तारक की भूमिका में काम कर रहे नेताओं ने वार्ड के सभी बूथों तक पहुँच कर लगाने का काम किया गया। विस्तारकों की माने तो उन्होंने बताया कि जनता में भाजपा पर और प्रधानमंत्री श्री मोदी पर वही विश्वास कायम है जो लोकसभा 2014 के चुनावों में था।
Read More »खबरदार, मोदी नही इंदिरा और नेहरू
भारतीय राजनीति में आम जनता के दिलों दिमाग में लंबे समय तक राज करने वाले नेताओं की अब खासी कमी होती जा रही है। अब नेता केवल लोगों के दिलों में उतने समय तक जिंदा रहता है जितने समय तक एक इंसान को शराब या अन्य व्यसन का नशा होता है। मतलब साफ है कि जो नेता जितने समय तक पद पर बने रहेगा तब तक याद किया जाएगा जैसे ही पद से हटा उसके बाद जनता के जैहन से भी हट जाएगा। हालाकि देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर एक किताब के विमोचन पर यह कहना कि ‘पीएम मोदी सबसे प्रभावी वक्ता हैं, पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी से उनकी तुलना की जा सकती है। इसके साथ ही आगे कहा कि जब तक कोई प्रभावी वक्ता नहीं बनता, उससे करोड़ों लोगों का नेतृत्व करने की उम्मीद नहीं की जा सकती।
Read More »बुद्धवाणी में मौन जीवन का स्त्रोत है और रोगों का उपचार
विकास, ज्ञान व भाईचारे में वृद्धि के लिए महामानव बुद्ध व बाबा साहब डा0 अम्बेडकर का संदेश आज ज्यादा प्रासांगिक
कोई ज्ञानी होता है तो वहां पर मौन होता है बुद्ध तो मौन की प्रतिमूर्ति है
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बाढ़ापुर अम्बेडकर पार्क बुद्ध बिहार में डा. अम्बेडकर समाज उत्थान समिति बाढ़ापुर द्वारा आयोजित महाकारूणिक भगवान बुद्ध की 2561वी जयंती महोत्सव समारोह व भोज व प्रसाद वितरण कार्यक्रम देर रात्रि तक चला। कार्यक्रम की शुरूआत त्रिषरण पंचशील, बुद्ध बन्दना व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ से हुई। कार्यक्रम में उपस्थित एडी सूचना प्रमोद कुमार ने महामानव व करूणा के सागर गौतम बुद्ध के अनमोल बचनों का अनुकरण करते हुए देश व समाज को विकास व उन्नति के रास्ते पर पहुंचाये व राष्ट्रीय एकता व अखण्डता भाईचारे को मजबूती देने पर जोर दिया।
डीएम ने जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अन्तर्राष्ट्रीय तृतीय योग दिवस 21 जून को भव्य तरीके से जनपद में मनाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दिये है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा योगा पोर्टल जनपदवार यूजर आईडी पासवर्ड का विवरण अपलोड कराते हुए निर्देश दिये है कि अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के संबंध में की जाने वाली गतिविधियों से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण सूचनायें/घटनाओं का विवरण संबंधित चित्र सहित भारत सरकार के आयुष पोर्टल योगा.आयुष.गोव.इन पर प्रदर्शित कराया जाये। उन्होंने सीडीओ, सीएमओ, डीआईओएस, बीएसए आदि को निर्देश दिये है कि वे जनपद में तृतीय अन्र्तराष्ट्रीय योगदिवस 21 जून को बेहतर, ज्ञानबर्धक, स्वास्थ वर्धक व हर्षोल्लास तरीके से मनाया जाये।
Read More »नेचर टाक कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज प्रातः 6-8 बजे कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर में ‘‘नेचर टाक’’ कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया। जिसमें 300 से ज्यादा लोग प्रातः काल भ्रमण करने वाले दर्शकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग पुरूष/महिला, प्रकृृतिप्रेमी, आई0आई0टी0, सी0एस0ए0 तथा एच0बी0टी0आई0 के सेवा निवृृत्त प्रोफेसर, वी0के0 शर्मा पर्यावरण प्रेमी, शिव कुमार गुप्ता, अध्यक्ष रामलीला कमेटी, गोल्डी मसाले के मालिक श्री गोएनका, एल0एम0एल0 के 94 वर्ष के उद्योगपति बालकृृष्ण सीरिया, वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डाॅ0 पाण्डेय आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन वी0के0 शर्मा तथा उनके साथीगण के द्वारा निदेशक कानपुर प्राणि उद्यान, डाॅ0 आर0के0 सिंह, पशुचिकित्सक तथा सहायक वन संरक्षक अयोध्या प्रसाद की उपस्थिति में कराया गया।
Read More »माहवारी के दिनों में सूती कपड़े और सेनेटरी नैपकिन का करें उपयोग
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस के अवसर पर कानपुर देहात के पहले सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज में पिछले वर्षों की तरह ही माहवारी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर आशीष मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान यहां पर मौजूद लड़कियों और महिलाओं के माहवारी के दिनों से जुड़े सवालों के जवाब दिए साथ ही यह भी बताया की माहवारी के दिनों में कपड़े की जगह सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करना ज्यादा बेहतर रहता है क्योंकि कपड़ों के इस्तेमाल और उसके रखरखाव में बहुत समस्याएं आती हैं जबकि सेनेटरी नैपकिंस के प्रयोग से सुविधा रहती है और इसका निस्तारण कपड़े की तुलना में आसानी से किया जा सकता है उन्होंने यह भी कहा की माहवारी के दिनों में अंतर कम रहता है तो चिंता की बात नहीं है लेकिन अगर माहवारी बहुत ज्यादा अनियमित है तो विशेषज्ञ डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए साथ
Read More »स्किन को जरूर रखें स्वस्थ
मेकअप आपको भले ही आपको ऊपरी खूबसूरती दे, लेकिन जब तक आपकी त्वचा भीतर से स्वस्थ नहीं होगी, आप सच्ची सुंदरता हासिल नहीं कर सकती। इसके लिए जरूरी है कि आप त्वचा की सही प्रकार से देखभाल करें और उसे जरूरी पोषण प्रदान करें। आइए जानें कुछ ऐसे ही उपाय सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता से जो आपको देगी एक बेदाग, निखरी और दमकती त्वचा।
स्किन केयर के लिए करें क्लींजिंग, टोनिंग, मायस्चरायजिंग-
क्लींजिंगः क्लींजिंग एक अच्छा तरीका है स्किन को क्लीन करने का। स्टीम लेने पर त्वचा के रोमछिद्रखुल जाते हे और अंदर से सफाई हो जाती है। होममैड क्लींजर बेस्ट आप्शन है। इसके लिए आप कच्चा दूध लें और उसमे थोड़ा – सा नमक और चाहें तो हल्दी भी मिला लें और काटन बाल से क्लींज करें।
रोज वाटर भी एक अच्छा आप्शन है काटन बाल को गुलाबजल में भिगोकर स्किन साफ करें।
मदर्स डे का मतलब सिर्फ अपनी माँ के साथ सेल्फी लेना
कानपुर, अर्पण कश्यप। मदर्स डे पर आजकल के युवा अपनी अपनी मम्मी के साथ सेल्फी ले कर सोशल साईडो पर पोस्ट कर अपनी माँ के प्रति प्यार दिखाते है वही बहुत सी ऐसी माँ है जिनके आगे पीछे कोई पानी देने वाला नही ऐसी ही एक माँ आज राह चलते दिखी जिसे देख मन ये सोचने को मजबुर हो गया कि क्या है इस बूढ़ी एक कपड़े के लत्ते में लिपटी हुयी मॉ की कहानी जो इस उम्र में भी कड़कती धूप में जिन्दगी को ढ़ोते ढ़ोते अपनी टूटी हुई कमर के सहारे चल कर पेपर और गत्ता बिन रही है कुछ पूछने पर सिर्फ नाम ही पता चला बाकि पहेली बन कर रह गया। 85 वर्ष की सवित्री आज भी किसी के आगे हाथ फैलाने नही जाती स्वमं मेहनत कर दुकान दुकान घुम कर पेपर गत्ता बिन कर पेट पालती है सावित्री की यह हालत सरकार उनकी योजना और उनके नुमाईंदो पर थूक रही है पुरानी धरोहर की तरह आज भी शान से खड़ी है हॉ समय के साथ साथ थोड़ा बदलाव जरूर आ गया कुछ पूछने पर गुमसुम सावित्री बिना जवाब दिये अपने काम में मगन रही और चली गयी और पीछे छोड़ गयी एक अधूरी कहानी जो सावित्री के मन में थी पर फिर भी प्रयास जारी रहेगा सावित्री को खोज कर उसकी इस हालत के पीछे की कहानी जानने का प्रयास करेगी जनसामना।
Read More »