फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। खाकसार तहरीक अल हिन्दी के प्रदेश मीडिया प्रभारी तौहीद अहमद कुरैशी ने जाम की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि शहर के कई चैराहे ऐसे हैं जहां पुलिस वाले मूकदर्शक बने दिखाई देते हैं। इसी के कारण देखते ही देखते लोग जाम में उलझ जाते हैं। राहगीरों, मोटरसाइकिल और हाथ ठेला वालों में झगड़ा होने लगता है। नालबंद चैराहा, छोटा चैराहा, घंटाघर, गंज चैराहा, सेंट्रल चैराहा और कम्पनी बाग चैराहा पर ऐसी जाम की खराब स्थिति देखी जा सकती है।
सीवर भराव से जूझ रहे सुतरखाना के वाशिंदे
कानपुर जन सामना ब्यूरो। जलकल विभाग की उपेक्षा के कारण सुतरखाना क्षेत्र में नटराज होटल के बगल वाली गली में पिछले तीन माह से सीवर लाइन चोक है, जिससे लोगों की जिन्दगी नरक बनी हुई है। सुतरखाना क्षेत्र में सीवर लाइन चोक होने से गंदा पानी गली में व आसपास भरा हुआ है। लोगों की जिन्दगी गंदगी व दुर्गन्ध के कारण नरक जैसी बनी हुई है। क्षेत्र में र रहे लोगों ने बताया कि सीवर लाइन की सफाई के लिए जलकल विभाग के जोनल अभियंता से कई बार कहा गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। वहीं इस सम्स्या की शिकायत जलकल अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद रमापति झुनझुनवाला से भी की गयी लेकिन उन्होने भी शिकायत को नजर अंदाज कर दिया, जिससे लोगो में नाराजगी है। निवासी राम प्रसाद ने कहा कि लोगों के सहयोग से चोंक सीवर की सफाई करानी पडती है। यहां का व्यापार चौपट होता जा रहा है तो क्षेत्र में संक्रामक बीतारियां फैलने का खतरा मण्डरा रहा है। कहा कि अब नगर आयुक्त से शिकायत करने के साथ ही जलकल अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।
नई सीवर लाइन जोड़ने के आदेश
क्यों होती हैं मेकअप में गलतियां
सुंदर दिखना आपका हक है। आपकी इस खूबसूरती पर हर किसी की नजर पड़े इसके लिए आप काफी उपाय भी करती होंगी। सौंदर्य को बढ़ाने में मेकअप सबसे बड़ी भूमिका अदा करता है, पर जाने-अनजाने छोटी-छोटी मिस्टेक्स हो ही जाती हैं। मेकअप मिस्टेक्स किसी से भी हो सकती हैं। यहां तक कि आपकी पसंदीदा अभिनेत्रियों से भी कई बार मेकअप संबंधी छोटी गलतियां हो जाती हैं। यहां बता रही हैं ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता इन छोटी-छोटी गलतियों के स्मार्ट सलूशंस क्या हैं-
मिस्टेक –
डार्क आई मेकअपः
रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक
सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन गहरा और गाढ़ा आई मेकअप आपकी आंखों को छोटा कर देता है। इससे आंखों के चारों ओर कालापन इतना होता है कि आंखों के भीतर का सफेद भाग दिखाई नहीं देता और आंखें छोटी लगने लगती हैं।
शिवलखन की पत्नी को दी आर्थिक सहायता
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। गुब्बारा सिलेण्डर हादसे में मृतक शिवलखन के परिजनों से फजलगंज में गोविन्द नगर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सत्यदेव पचैरी मिले और उसकी पत्नी को 10,000 रुपये की आर्थिक मदद की। इस मौके पर श्री पचैरी ने जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा से फोनपर बात की और मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोश से 5 लाख रुपये की मदद करवाने की बात कही। इसके बाद एडीएम सिटी ने शिवलखन की पत्नी को 20 हजार रुपये की चेक देते हुए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाने की घोषणा की। इसके बाद सत्यदेवउ पचैरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर वोट मांगे।
Read More »चुनावी थकान से सराबोर दिखे कर्मचारी
अधिकारियों पर दिखा थकान का असर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ग्यारह फरवरी को सामान्य विधानसभा चुनाव के बाद जिले के अधिकाश कार्यालयों में कर्मचारी थकान से सराबोर दिखे। कई अधिकारी भी अपने कार्यालय में एक्का दुक्का काम निपटा आवासों की ओर रूख कर गए।
विकास भवन, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत सहित अन्य सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में दोपहर बाद अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले। जिन कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे वहां पर भी काम काज की जगह थकान मिटाने का उपक्रम चलता रहा है।
प्रदूषण नियंत्रण और जल संरक्षण के मामले में तकनीकी उन्नयन पर जोर
उद्योग विभाग से आई टीम ने किया कांच उद्योग के विकास पर मनन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान सुहागनगरी के कांच उद्योग के तकनीकी उन्नयन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उद्योग निदेशालय से आए अधिकारी ने भी शिरकत की।
सुहागनगरी के उद्योगपति कांच कारखानों से निकलने वाली नाईट्रोजन गैस की रोकथाम अथवा उसमें कमी करने, प्राकृतिक ऊर्जा के संरक्षण, वाटर रिसाइकिलिंग और सिलिका मैग्नेट सिस्टम जैसे उपायों के बारे में गंभीरता से विचार करें। यह बातें उद्योग निदेशालय से आई टीम के सदस्यों ने यहां के उद्योगपतियों से कहीं ताकि कांच तकनीकी के उन्नयन के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाए जा सकें।
उद्योगपतियों द्वारा उद्योग निदेशालय से आई टीम जिसमें अपर आयुक्त उद्योग विनय कुमार श्रीवास्तव, राजेश्वर दुबे क्षेत्रीय निदेशक राज्य उत्पादन परिषद लखनऊ, सौरभ मित्तल राज्य उत्पादन परिषद कानपुर आदि के समक्ष यहां की समस्याओं से अवगत कराया। जिसके जबाब में टीम के सदस्यों ने उपरोक्त बातें कहीं।
वोटर लिस्ट में गड़बड़झाला,पड़ेंगे फर्जी वोट!
किदवई नगर विधान सभा की मतदाता सूची में मकान नम्बर 00 पर कई मतदाता के नाम
राजनैतिक साजिश या सरकारी मशीनरी की लापरवाही से मतदान में फर्जीवाड़े की आशंका
पंकज कुमार सिंह
कानपुर। शहर की 215 किदवई नगर विधान सभा में फर्जी मतदाताओं का नाम होने से भारी गड़बड़झाला होने की आशंका है। मतदाता सूची में अनुभाग संख्या 1 वरूण विहार बर्रा आठ में 18 मतदाताओं का मकान नम्बर 00 अंकित है। बता दें कि वरूण विहार कानपुर विकास प्राधीकरण की योजना के तहत बसाया गया आवासीय क्षेत्र है। इस इलाके में 00 मकान नम्बर से कोई मकान अधिकृत नहीं है। ऐसे में साफ जाहिर है कि क्षेत्र की मतदाता सूची में भारी गड़बड़झाला हुआ है।
रविवार को ‘जन सामना’ ने उत्तर प्रदेश चुनाव अयोग की वेबसाईट से वोटर रोल लिंक से क्षेत्र की जो मतदाता सूची प्राप्त हुई तो वह चैंकाने वाली थी। वरूण विहार बर्रा आठ में मकान नम्बर 341 से अन्त तक की सूची में दर्जनों मतदाताओं के मकान संख्या 00 अंकित है। ऐसे में मतदाताओं को पता लगाना भी मुश्किल है। आशंका जाहिर की जा सकती है कि ये मतदाता या तो किसी राजनैतिक साजिश के तहत दर्ज हैं या फिर यह सरकारी मशीनरी की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है। यह तो बानगीभर है यदि गहनता से जांच की जाए तो यह विश्वास किया जा सकता है कि ऐसे और भी मतदाताओं की संख्या की भारी संख्या हो सकती है।
गायकी की दुनिया में धूम मचाने को तैयार कुमार सौरभ
झारखण्ड की आवाज का दम दिखेगा अब डाॅलीवुड में
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गायकी की दुनिया में राज महाजन ढूंढकर लाये हैं एक नयी खोज जिसका नाम है कुमार सौरभ। बताते चलें कि कुमार सौरभ ने मोक्ष म्युजिक के दिल्ली स्थित स्टूडियो में पांच साल के लिए सिंगिंग काॅन्ट्रैक्ट साईन किया। सौरभ झारखण्ड की आवाज की नाम से मशहूर हैं। अब मोक्ष म्युजिक के आगामी म्युजिक विडियो में कुमार सौरभ अब आवाज का मैजिक दिखायेंगे।
कुमार सौरभ ने बताया, “मैं बहुत उत्साहित हूँ और तहेदिल से राज महाजन सर का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा मंच दिया, जिसके नाम पर दिल्ली में लोग मोटा पैसा वसूलते हैं और हम जैसे कलाकारों का बेवकूफ बनाते रहते हैं। मोक्ष म्युजिक में राज सर से मिलने से पहले मैं डरा हुआ था कि कैसा रेस्पोंस मिलेगा। लेकिन मिलने पर मुझे सर ने मुझे बहुत मोटीवेट किया और मेरा गाॅडफादर बनने का प्राॅमिस किया। मुझे उम्मीद है की राज के साथ मोक्ष म्युजिक कंपनी के बैनर तले आप मुझे बड़े मंच पर देख पायेंगे।”
प्रत्याशी बिना अनुमति के वाहन का प्रयोग नही करेगा: डीएम
शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन अनिवार्य: डीईओ
मतदान प्रतिशत बढ़ने से ही लोकतंत्र सही मायने में होगा सिद्ध: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिक प्रत्याशी राजनैतिक दल व मतदाता निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग दे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें। निष्पक्षता पूरी तरह से बनाये रखे। ईवीएम आदि का भी प्रशिक्षण, पोलिंग एजेन्ट, काउटिंग एजेन्ट आदि का भी भली भांति ले ले क्योकि निर्वाचन में मतदान और मतगणना के समय किसी भी प्रकार का संसय न रहे। आयोग और प्रशासन का उद्देश्य है कि जनपद में निष्पक्ष निर्भीक और भयरहित तरीके से चुनाव सम्पन्न हो। आयोग द्वारा प्राप्त सुरक्षा बल उपलब्ध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार का कही कोई दिक्कत हो या किसी स्तर से मतदान प्रभावित हो सकता है तो उसकी जानकारी जिलानिर्वाचन अधिकारी, आरओ आदि को मुहैया करा दे।
वोट की ताकत को समझे और मतदान जरूर करें
कंधिया गांव के हड्डी चिकित्सक रामबाबू व वृद्ध महिला ने दिलायी मतदाता जागरूकता की दिलायी शपथ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर के कंधिया गांव में हड्डी का इलाज कर रहे सीधे साधे संभ्रान्त ग्रामवासी चिकित्सक के रूप में जाने जाते है रामबाबू कुशवाहा। राजबाबू कुशवाहा प्रतिदिन जहां मरीजों का इलाज करते है वहां वह दूर दराज से इलाज कराने आये सभी से 19 फरवरी को मतदान करने की शपथ भी दिलाते है। वह उनसे कहते है कि वोट की ताकत को पहचाने और समझे और मतदान जरूर करें।