फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी का जिला किसान सम्मेलन 13 जनवरी 2017 को प्रातः 11 बजे जामालपुर मटसैना रोड पर आयोजित होगा। ये जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रामऔतार सिंह गुर्जर ने दी। साथ ही बताया कि इस सम्मेलन को भाजपा प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया व प्रदेश के अन्य नेता भी संबोंधित करेंगे।
Read More »भाजपा प्रदेश महामंत्री ने मंडल अध्यक्षों में भरा उत्साह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा के निवास पर आयोजित बैठक में प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया ने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों से बातचीत कर उनके कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में जुट जाने को कहा। पदाधिकारियों से कहा वे जिन मंडलों के प्रभारी हैं वे संकल्प लें कि हमें अपना मंडल जीत कर लाना है।
Read More »विनम्रता, शालीनता और शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखा जाये: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के कार्यो में लगे सभी अधिकारियो को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह नेे निर्देश दिये कि निर्वाचन कार्य हेतु जो दायित्व सौपे गये हैं वह उनका निर्वहन पूरी लगन और जिम्मेदारी से करें। उन्होने कहा कि गठित सभी टीमें आपस में सामन्जस्य स्थापित कर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि उड़न दस्ता स्टैटिक/चेक पोस्ट टीमो, वीडियो, सर्विलांस टीमें पूरी तत्परता व गम्भीरता तथा संवेदनशीलता के साथ कार्य करेंगी। सभी टीमे निर्भय और निडर होकर पूरे मनोयोग से कार्य करे तथा निर्धारित फार्मेट चेक बिन्दुओ पर अपनी रिपोर्ट प्रतिदिन भेजे। उन्होने कहा कि प्रत्येक टीम में जिम्मेदार अधिकारी के साथ ही बडी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। टीमें अवैध मादक द्रव्य, शराब, नगदी एवं वस्तु और अत्याधिक धनराशि, अस्त्र-शस्त्र और असमाजिक तत्वों के प्रति सतर्क रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सामग्री मिलने पर सीज करने की प्रक्रिया अपनाई जायेगी। जिसकी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। संदेहात्मक वस्तु नगद धनराशि आदि होने की स्थिति में ईटी, आयकर विभाग या अन्य सम्बन्धित प्रवर्तन एजेन्सियों को सूचना देनी होगी। स्टैटिक सर्विलांस टीम जारी प्रक्रिया मजिस्टेªट की उपस्थिति में करेगी। सीजर मेमो पर अपीलेंट अधिकारी का नाम, पदनाम और पता लिखा जायेगा। टीमों को जिम्मेदार अधिकारी/मजिस्टेªट उपस्थिति के बिना नही कर सकेंगे चेकिंग। चेकिंग व सीजर की पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी, वीडियोग्राफी सीडी की एक प्रति आरओ को दी जायेगीं। जांच करते समय टीम द्वारा विनम्रता, शालीनता और शिष्टाचार का पूरा ध्यान रखा जाये। महिला का पर्स महिला पुलिस अधिकारी या महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा ही चेक की जायेगी।
मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 16 व 20 जनवरी को
समय से प्रशिक्षण ले कार्मिक: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया 4 जनवरी से आरम्भ हो चुकी है। 19 फरवरी को मतदान है। जिसके एक दिन पूर्व मतदान पार्टियां जिला मुख्यालय को रवाना होगी। इस पूरी प्रक्रिया में लगाये गये कार्मिकों की फीडिंग विगत दिनों एनआईसी में करायी गयी थी। कुछ कार्मिक बीमार, विकलांग आवश्यक सेवायें, गर्भवती, आकस्मिक अवकाश, चिकित्सकीय अवकाश, निलंबित इत्यादि वर्कर उनके लिए छूट याचना की गयी है। इस प्रकार के सभी को देखा जा रहा है। निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्य है। कार्मिकों को इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेना है। सभी कार्यालय अध्यक्ष इस आशय का प्रमाण पत्र दे कि कार्मिकों की डाटाफीडिंग में किसी प्रकार की त्रुटि नही है और उनमे कोई सेवा निवृत्त नही हुआ है अथवा उसका देहावसान नही हुआ तथा छूट के संबंध में जो कारण दर्शायें गये है वे भी अभिचल व अकाट्य है।
अनुशासन की आड़ में कहीं शोषण तो नहीं
अगर हम वाकई में राष्ट्र हित के विषय मे सोचते हैं तो हमें कुछ खास लोगों द्वारा उनके स्वार्थ पूर्ति के उद्देश्य से बनाए गए स्वघोषित आदर्शों और कुछ भारी भरकम शब्दों के साये से बाहर निकल कर स्वतंत्र रूप से सही और गलत के बीच के अंतर को समझना होगा।
भ्रष्टाचार जिसकी जड़ें इस देश को भीतर से खोखला कर रही हैं उससे यह देश कैसे लड़ेगा ?
यह बात सही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काफी अरसे बाद इस देश के बच्चे बूढ़े जवान तक में एक उम्मीद जगाई है। इस देश का आम आदमी भ्रष्टाचार और सिस्टम के आगे हार कर उसे अपनी नियति स्वीकार करने के लिए मजबूर हो चुका था,उसे ऐसी कोई जगह नहीं दिखती थी जहाँ वह न्याय की अपेक्षा भी कर सके। लेकिन आज वह अन्याय के विरुद्ध आवाज उठा रहा है।
सोशल मीडिया नाम की जो ताकत उसके हाथ आई है उसका उपयोग वह सफलतापूर्वक अपनी आवाज प्रधानमंत्री तक ही नहीं, पूरे देश तक पहुँचाने के लिए कर रहा है। देखा जाए तो देश में इस समय यह एक आदर्श स्थिति चल रही है जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री अपनी मन की बात देशवासियों तक पहुंचा रहे हैं तो दूसरी ओर देशवासियों के पास भी इस तरह के साधन हैं कि वे अपनी मन की बात न सिर्फ प्रधानमंत्री बल्कि पूरे देश तक पहुंचा पा रहे हैं।
डाॅ. नीलम महेंद्र को मिला सर्वश्रेष्ठ स्तम्भ लेखक का सम्मान
ग्वालियर, जन सामना ब्यूरो। माणिक्यचंद बाजपेयी स्मृति सेवा न्यास द्वारा राज्य स्तरीय पत्र लेखक एवं स्तंभ लेखक सम्मान समारोह बिगत रविवार को आयोजित किया गया जिसमें ग्वालियर की डाॅ. नीलम महेंद्र को सर्वश्रेष्ठ स्तम्भ लेखक का सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के कुलसचिव दीपक शर्मा एवं जन सम्पर्क विभाग के संयुक्त संचालक डी डी शाक्यवार उपस्थित थे।
यह पुरस्कार उन्हें मुख्य अतिथि व भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार गिरीश उपाध्याय द्वारा बहुत ही कम समय में देश के नामी स्तम्भ लेखकों में अपनी पहचान बनाने के उपलक्ष में प्रदान किया गया।
पत्रकार सतीश कौशिक के निधन पर शोक
औरंगाबाद, बुलन्दशहर, ब्यूरो। यहां साप्ताहिक बांण के सम्पादक सतीश कौशिक निवासी जहांगीराबाद के निधन पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा शोक व्यक्त किया गया। राजेन्द्र गुप्ता ग्रीश शर्मा, डा0 राजेश गोयल, कवि नवनीत गर्ग, नवल किशोर शर्मा, भंवर सिंह भारती, आदि ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। स्वर्र्गीय सतीश कौशिक निर्भीक पत्रकार थे।
Read More »नहीं कराया श्रमविभाग का रजिस्ट्रेशन
औरंगाबाद, बुलन्दशहर, ब्यूरो। यहां सैकड़ो दुकानदारों ने पिछले 20 वर्षो से अभी तक श्रमविभाग में अपनी दुकानों का पंजीकरण नहीं कराया है। इससे सरकार को हजारों रूपये महीने का चूना लगाया जा रहा है। श्रमविभाग भी ढुलमुल निति अपनाये हुए है। कस्बे के दुकानदारों द्वारा शनिवार का दिन अवकाश होते हुए बाजार बन्द नही किया जाता। इससे दुकानों पर नौकरी कर रहे नौकरो में रोष व्याप्त है।
Read More »परचून व्यापारी से दो लाख रूपये लूटे
औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। निकटवर्ती खानपूर निवासी ऋषि कुमार गोयल औरंगाबाद से साप्ताहिक भुगतान लेकर शाम को वापस जा रहा था। गांव भटपुरा के पास बाईक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसकी कार को ओवर टेक करके रोक लिया और उसके थेले में रखी दो लाख रूपये की रकम लूट लिये उसकी गाड़ी की चाबी भी लुटेरे छीन ले गये। तभी यात्रियों से भरी बस आकर रूक गयी। जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे। बदमाशों ने यात्रियों को तमंचा दिखाकर बेवस कर दिया। खेतो मे काम कर रहें किसानो ने भी रोक ना भी चाहा तो बदमाशो ने उन्हे भी तमंचा दिखा दिया।
Read More »फ्लैग मार्च निकालकर मतदान की अपील की
औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। यहां कस्बे में परगना अधिकारी अरूण कुमार यादव के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गो से सी आर पी एफ के जवानों द्वारा फलैग मार्च निकाला गया। मतदाताओ से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
Read More »