Thursday, November 28, 2024
Breaking News

स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला 9 अक्टूबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला स्वच्छता समिति द्वारा स्वच्छता ही सेवा है के तहत सीएलटीएस, ओडीएफ आदि प्राथमिकता वाले योजनाओं पर 9 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा के संबंध में कार्यो पर कार्यशाला रखा गया है। कार्यक्रम का आयोजन बिंगस, जिला पंचायत विभाग तथा विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया है। यह जानकारी एडी सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »

ढाबा एवं फास्ट फूड रेस्टोरेन्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

चाऊमीन, फिश अला एगलेश, बे्रड बटर पुडिंग, वेजिटेबल कटलेट की भी दी जा रही हैं जानकारी ढाबा एवं फास्ट फूड रेस्टोरेन्ट के विकास की असीम सम्भावनाएं
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डा0 अम्बेडकर नगर रनियाॅं स्थित राजकीय फल संरक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित 14 दिवसीय ढाबा एवं फास्टफूड रेस्टोरेन्ट प्रशिक्षण में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया मनुष्य के जीवन में फास्ट फूड यानि जल्द तैयार होने वाला भोजन/नास्ते का विशेष महत्व है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के उपरान्त ढाबा एवं फास्ट फूड कार्नर, रेस्टोरेंट आदि के विकास की असीम सम्भावनाएं हैं। आज की व्यस्ततम् जिन्दगी में नौकरी पेशा लोग सुबह की आपाधापी में नास्ता या खाना बनाकर आर्डर करके मंगाना ज्यादा पसन्द करते हैं। इसका एक कारण रेस्टोरेन्ट व ढाबों द्वारा दी जा रही लजीज व आकर्षक व्यंजनों की वैराइटी हैं। इस प्रशिक्षण को पूर्ण करने के उपरान्त छात्र छात्राएं कहीं भी सरकारी सहायता प्राप्त कर अपना निजी व्यवसाय प्रारम्भ कर सकते हैं। प्रशिक्षण में ढाबा एवं फास्ट फूड रेस्टोरेन्ट में यह भी बताया जाएगा कि किस प्रकार से जल्द खाद्य सामग्री तैयार की जाए व उसकी गुणवत्ता व पोषकता भी बनी रहे। राजकीय फल संरक्षण केन्द्र के प्रांगण में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया तथा उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण से सम्बन्धित किट, बैग तथा उ0प्र0 सरकार की नीतियों से सम्बन्धित साहित्य प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बतायी जा रही जानकारियों को छात्र-छात्रायें आत्मसात कर आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढें। खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच, खाद्य पदार्थों के खराब होने के कारण खाद्य संरक्षण का महत्व व इसके बाजार के बारे में भी छात्र-छात्राएं भली भांति जानें।


केन्द्र प्रभारी महेश कुमार तिवारी ने कहा ढाबा फास्टफूड रेस्टोरेन्ट के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों को पाक कला की परिभाषा एवं उद्देश्य, कच्चे माल का वर्गीकरण, चाऊमीन, साॅस, स्टाॅक, सूप, चायनीज पाक कला के सिद्धान्त, मैन्यू प्लानिंग, स्नैक्स आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम, कोन्टिनेन्टल क्यूजीन, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र हेतुढाबा/फास्ट फूड रेस्टोरेन्ट आदि सम्बन्धी कार्यकलापों को विस्तार से बताया जाएगा।संस्थान के मास्टर ट्रेनर राम सहाय व प्रशिक्षिका एक महाविद्यालय की प्रवक्ता रीना बाजपेई ने बताया कि फल व सब्जियों को उपयोग के लिए संरक्षित रखकर प्रयोग कर सकते हैं। उनके पोषक तत्व व विटामिन्स आदि भी नष्ट न हों, कार्यक्रम युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी विशेष महत्वपूर्ण है। केन्द्र प्रभारी महेश कुमार तिवारी ने छात्र-छात्राओं को उद्यम एवं उद्यमिता, उद्योग आदि के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित पदार्थों में हवा के अन्दर चले जाने के कारण पदार्थ कुछ समय के बाद खराब हो जाते हैं इस पर निरन्तर अनुसंधान भी होते रहे हैं वर्ष 1807 ई0 में साडिंग्टन नामक वैज्ञानिक के फू्रट कैनिंग की ओर ध्यान देकर संरक्षण के नए-नए साधन निर्मित किए।

Read More »

हाथरस पुलिस की बड़ी उपलब्धि, थाने में हुई चोरी की घटना पर डाला पर्दा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सूबे के मुखिया आदित्यनाथ योगी के राज में आम जनता के घरों को तो छोड़िये पुलिस के भी घर सुरक्षित नहीं है। पुलिस कितनी सुरक्षित है इसकी एक बानगी हाथरस में देख लीजिये। इसका जबाव किसी के पास नहीं है। पुलिस के कारनामों की तो जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हाथरस जिले की पुलिस ने तो सबसे बड़ी उपलब्धि और तारीफ का काम किया है। योगी की सरकार में हाथरस की पुलिस ने जो उपलब्धि हासिल की है उसके बारे में जरा जान लीजिए। वह सबसे बड़ी उपलब्धि और तारीफ का काम पुलिस ने यह किया है कि थाने में हुई चोरी की घटना पर पर्दा डाल दिया है।
जब चोर थानों को ही निशाना बनाने लगें तो आम लोगों के घर कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। अब तो आलम यह हो गया है कि न तो आम जनता का घर सुरक्षित और नाही पुलिस के थाने सुरक्षित हैं। चोर, बदमाश लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वह कभी भी किसी को भी निशाना बना सकते हैं। हाथरस में सदर कोतवाली के परिसर में बने एक सिपाही के क्वार्टर से जेवरात, मोबाइल, लैपटॉप सहित नकदी दिन दहाड़े चोर ने पार कर दिये। चोर ने इस घटना को 3 अक्टूबर दिन को अंजाम दिया । जिससे पुलिस के चेहरे पर सिलवटें पड़ गई ।


सूत्रों की मानें तो पुलिस ने माल भी बरामद कर लिया है लेकिन पूरा माल बरामद नहीं हुआ है। जब थाने में चोरी की घटना हुई है तो सवालों का उठना तो लाजिमी है। कोतवाली में अगर दिन दहाड़े चोरी की घटना हो जाए और फिर इस चोरी की घटना पर पर्दा डालने का काम कोतवाली प्रभारी करे उसके बाद भी सवाल पूछने पर कोतवाल मीडियाकर्मियों से यह कहे कि आप अपना घर देखिये । इससे बड़ी और क्या विडम्बना हो सकती है कि योगी की पुलिस खुद अपने यहां हुई चोरी की घटना पर पर्दा डाल रही है।

Read More »

मेडीकल स्टोर संचालक ने की युवती से छेड़छाड़, जमकर बवाल

युवती ने मेडीकल संचालक को चप्पलों से पीटा
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बीते दिनों के अंक में मेडिकल स्टोर संचालक कर रहा डॉक्टरी शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आ गये थे। तत्कालीन सीएमओ रामवीर सिंह ने जलेसर रोड पर स्थित मनीष मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ दिन बाद ही मुकदमा दर्ज होने के बाद मेडिकल स्टोर पर फिर वही काम शुरू हो गया। अब तो इस मेडिकल स्टोर संचालक के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि उसने अपने मेडिकल स्टोर पर काम करने वाली लड़की के साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है । इतना ही नहीं युवती के विरोध करने पर उसने और उसकी पत्नी ने युवती को पीट डाला । जलेसर रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक ने अपने ही मेडिकल पर काम करने वाली युवती के साथ उसने इंजेक्शन लगाने के नाम पर छेड़छाड़ कर दी। जब इसका युवती ने विरोध किया तो मेडिकल स्टोर संचालक और उसकी पत्नी ने मारपीट कर दी । यह मारपीट नजारा मौके पर सैकड़ों लोग देख रहे थे।

सड़क पर बहुत देर तक ड्रामा होता रहा । जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और थाने ले आई युवती ने तमाम लोगों के सामने आरोप लगाया था कि मेडिकल संचालक ने उसके साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की ।

Read More »

अवैध काॅल सेन्टर कर रहे हैं लोगों के साथ ठगी

⇒पुलिस नरम और मौन, तो आखिर कार्यवाही करेगा कौन?
⇒डी0एम0, एस0पी0 एवं सम्बंधित आला अफसरों से इस ओर ध्यान देकर कार्यवाही करने की मांग की गई
हाथरस,नीरज चक्रपाणि। हाथरस में पुलिस की मिलीभगत से अवैध काॅल सेन्टरों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी होती चली जा रही है। भोले-भाले लोगों को फोन पर लालच देकर उनके साथ ठगी करने वाले काॅल सेन्टर संचालकों का तो यह भी कहना है कि वह लोगों से ठगी करने के बदले पुलिस को प्रत्येक माह चैथ की मोटी रकम भी पहुंचाते हैं और सूत्रों से यह भी पता चला है कि पुलिस ने अवैध काॅल सेन्टर संचालकों की एक सूची (लिस्ट) भी बना रखी है, उसी लिस्ट के आधार पर प्रत्येक काॅल सेन्टर संचालक से 20 से 30 हजार रूपये तक प्रति माह की अवैध धन की वसूली पुलिस द्वारा की जाती है और यही वजह है कि पुलिस की अवैध धन की वसूली के चलते अवैध काॅल सेन्टर संचालकों के हौंसले दिनों-दिन बुलन्द होते चले जा रहे हैं और भोली-भाली जनता को झूठे लुभावने लालच देकर एवं वायदा करके उनके साथ ठगी कर करे हैं और पुलिस शिकायतें मिलने के बावजूद भी अपनी सांठ-गांठ के चलते अवैध काॅल सेन्टर संचालकों के विरूध्द कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही।



उल्लेखनीय है कि हाथरस शहर के मुख्य डाकघर में रोजाना अवैध काॅल सेन्टर संचालकों द्वारा ठगी करके भोले-भाले लोगों के पास पैकिंग करके बताये गए सामान की जगह और कोई दूसरा सामान भेजा जाता है और जब ग्राहक सामान की पैकिंग खोलता है तो उसमें निकले सामान को देखकर ग्राहक दंग रह जाता है तथा हजारों रूपए के बदले में उसके पास मात्र या तो सौ-दो सौ रूपए का सामान पहुंचता है या फिर कागज की रद्दी अथवा थर्माकोल के खाली डिब्बों की ही पैकिंग मिलती है। 

Read More »

12 नवंबर को दिल्ली में होगा तृतीय बौद्ध सम्मेलन

पंकज कुमार सिंह-
नई दिल्ली/लखनऊ। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाला बौद्ध सम्मेलन इस साल 12 नवम्बर को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा। यूथ फोर बुद्धिस्ट इंडिया के बैनर तले आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश के कोने-कोने से सैकड़ों लोग शरीक होंगे।
शुक्रवार को यूथ फाॅर इंडिया संस्था के कपिल स्वरूप बौद्ध ने बताया कि आगामी 12 नवम्बर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बौद्ध सम्मेलन का अयोजन होगा। उन्होंने बताया कि ’सामाजिक स्तर के इस सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य भारत निर्माण के लिए देषभर से लोग जुटेंगे। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के नए उदीयमान कलाकारों और ढेरों नई प्रतिभाओं की नवीनतम प्रस्तुतियों के साथ ’तृतीय सम्यक बौद्ध सम्मेलन’ समाज के प्रतिष्ठित एवं बुद्धिजीवी युवाओं को समर्पित है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ’रात्रि भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। यूथ फोर बुद्धिस्ट इंडिया के बौद्धाचार्य शांति स्वरूप बौद्ध हरि भारती, सुधीर भास्कर, श्याम भंडारी, सतप्रकाश गौतम, मिलिंद कुलरत्न, संदीप बौद्ध, विश्व बन्धु, डीएस गौतम, सुनील मेघवाल, डॉ.रामवीर सिंह, प्रणवीर व्यास, सचिव महेंद्र सिंह, आदि रहे।


हेमन्त और तरन्नुम लगाएंगे सम्मेलन में चार-चांद
सुप्रसिद्ध युवा गायक हेमन्त बौद्ध व तरन्नुम बौद्ध भी 12 नवम्बर को ताल कटोरा स्टेडिम पहुॅचेंगे। इस दौरान दोनों युवा गायक अपने सुरों के फूल बिखेरेंगे। गोरतलब हो कि दोनों युवा गायकों के गानों की एक श्रंखला जानीमानी म्यूजिंक कम्पनी टीसीरीज़ ने लांच की है।

Read More »

निर्माण कार्य में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों व ठेकेदारों पर होगी कठोर कार्यवाई

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। विगत छः माह में उत्तर प्रदेश की 121000 किमी0 गड्ढ़ायुक्त सड़को में से लगभग 83000 किमी0 से अधिक सड़को को गड्ढ़ामुक्त किया गया, जबकि लोक निर्माण विभाग ने अपने स्वामित्व वाली 85000 किमी0 सड़को में से अब तक 73600 कि0मी0 सड़को को गड्ढ़ामुक्त किया ये बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के विश्वश्वरैया हाल में हुई प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होने कहा कि ये गड्ढ़ामुक्ति अभियान सतत् प्रक्रिया है, हमारा संकल्प प्रदेश की सड़को को गड्ढ़ामुक्त करना है और हम करके रहेंगे। श्री मौर्य ने कहा कि विगत 6 माह में 7 रेल उपरिगामी सेतुओं को एप्रोच सहित पूर्ण किया गया है तथा 41 रेलवे उपरिगामी सेतुओं का निर्माण शीघ्र पूरा किया जायेगा। उन्होने कहा कि राजकीय निर्माण निगम ने 06 माह में 33 विभिन्न विभागों के निर्माण कार्य पूर्ण किये हैं।उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 73 मार्ग नेशनल हाई-वे में परिवर्तित किये गये हैं तथा केन्द्रीय मार्ग निधि योजना के तहत उ0प्र0 को रू0 10,000 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होने कहा कि कार्य में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ई-टेण्डरिंग के साथ-साथ अपराधिक छवि वाले ठेकेदारों को सिस्टम से बाहर किया गया है। 6 बड़े ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड किये गये है। 19 के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि सड़क गड्ढ़ामुक्ति योजना में अनियमितता अपव्यय व लापरवाही किये जाने पर एक अधिशासी अभियन्ता को निलम्बित किया जा चुका है और 18 अधिशासी अभियन्ता, 28 सहायक अभियन्ता व 42 अवर अभियन्ता को शासन स्तरीय कठोर चेतावनी दी गयी है। 



श्री मौर्य ने बताया कि माननीय सांसदो द्वारा दिये गये 281 कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। बुन्देलखण्ड के विकास हेतु झांसी से जालौन-उरई होते हुये लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे तथा चार राष्ट्रीय मार्ग को चार लेन में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही गोवर्धन विकास को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग-2 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के बीच चार लेन राष्ट्रीय मार्ग का निर्माण एवं रेडियल मार्ग सहित गोवर्धन के चारो ओर गोवर्धन परिक्रमा मार्ग चार लेन बनाने का निर्णय लिया गया है।

Read More »

मण्डलायुक्त ने की सिविल इन्क्लेव के निर्माण कार्यो की समीक्षा

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद में उच्चस्तरीय हवाई अड्डा बनाये जाने की दिशा में अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल द्वारा उनके कार्यालय स्थित गांधी सभागार में की गयी। जिसमें एक सप्ताह पूर्व त्वरित गति से कार्य पूर्ण किये जाने के निर्णयों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। इस बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार, उपाध्यक्ष एडीए भानूचन्द्र गोस्वामी, एयरपोर्ट एथारिटी इलाहाबाद के निदेशक एस.आर. मिश्र के साथ भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इसके पूर्व इस सम्बन्ध मं उ.प्र. के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त द्वारा 28 सितम्बर 2017 को बैठक हुयी थी। हवाई अड्डे के उच्चीकरण एवं निर्माण सम्बन्धी सभी विषयों पर गहन विचार विमर्श करते हुए निर्माण सम्बन्धी सभी अड़चनों को समाप्त कराने की पहल की गयी थी तथा इस पर तत्काल कार्य प्रारम्भ कर देने की कार्ययोजना तैयार की गयी थी चूंकि इस एयरपोर्ट का उच्चीकरण एवं निर्माण इलाहाबाद प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है तथा इसका निर्माण अर्द्धकुम्भ के पूर्व ही सम्पन्न किया जाना संकल्पित है। अतः मण्डलायुक्त के द्वार इसके कार्यो की प्रगति समीक्षा प्रत्येक सप्ताह के उपरान्त की जा रही है।



 इसी क्रम में आयोजित इस बैठक में अब तक किये जा रहे कार्यो की समीक्षा में सर्वप्रथम इस प्रस्तावित सिविल इन्कलेव के निर्माण हेतु भूमि की व्यवस्था सम्बन्धित प्रगति की समीक्षा की गयी तथा इस हेतु 50 एकड़ भूमि में प्रत्येक भूखण्ड जिसका क्रय किया जा चुका है, के समुचित उपयोग की नक्शे पर योजना बनाये गयी तथा विचारोपरान्त मण्डलायुक्त के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सिविल इन्कलेव का मेन गेट अत्यन्त भव्य बनाते हे उसके सामने की सड़क को चौड़ा रखा जाय ताकि एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को एयरपोर्ट से जाने वाली मुख्य सड़क तक खुला और चौड़ा मार्ग मिल सके इसके लिए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि समस्त कार्य इस हेतु क्रय की जा चुकी 42 एकड़ की भूमि के अन्तर्गत ही किया जाय तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा सिविल इनकलेव के मैन गेट के सामने प्रस्तावित सड़क का विन्यास एवं उसका डिजाइन इस तरह तैयार किया जाय कि क्रय की गयी भूमि पर अधिकतम उपयोग हो सके और इस हेतु अतिरिक्त भूमि क्रय करने पर धन का व्यय करने से बचा जा सके।

Read More »

‘ऊर्जा संरक्षण में शिक्षण संस्थानों का योगदान‘‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन 9 अक्टूबर को

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी ने ‘‘ऊर्जा संरक्षण में शिक्षण संस्थानों का योगदान‘‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन दिनांक 09.10.2017 को अपरान्ह 05.00 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिलाधिकारी महोदय मुख्य अतिथि होगें।उपरोक्त कार्यशाला में जनपद के 50 चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा एक अन्य अध्यापक सहित स्टडेण्ट इनर्जी क्लब के प्रतिनिधि विद्यार्थी भाग लेंगे। 

Read More »

उ0प्र0 सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं का एलईडी वैन से सजीव प्रदर्शन 17 अक्टूबर तक चलेगा

जनपद के विभिन्न तहसीलों व ब्लाकों के विभिन्न ग्रामों में किया जा रहा प्रदर्शन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 की सरकार द्वारा प्रमुख विकास योजनाओं लाभपरक कार्यक्रम एवं उपलब्धियों, संकल्पों को जनपद के सभी विकासखण्डों व तहसीलों में अब नए कलेवर के साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से गांव-गांव दूर दूर तक पहुंचाया जा रहा है। यह कार्यक्रम पिछले 3 अक्टूबर से लगातार 15 दिनों जनपद के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है। विभिन्न पर्वाे के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की जनपद वासियों को हार्दिक बधाई के साथ ही सहित कई कल्याणकारी योजनाओं आदि का भी सजीव प्रदर्शन किया जा रहा है। विभिन्न विकास खंडो/तहसीलों के परौंख, भटौली, विकासखण्ड डेरापुर के चिलौली, भुगनियांपुर ग्राम सलावतपुर, अकबरपुर चौराहा, मेला के निकट, रूरा मार्ग पर कुटी के पास, सीधामऊ गांव, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, तहसील अकबरपुर, अकबरपुर महाविद्यालय में आयोजित फसली ऋण मोचन, नबीपुर, रायपुर, रनियां, डेरापुर, मैथा, खल्ला अशोक नगर आदि सहित मुख्य चैराहे या भीडवाले स्थानों सहित जनपद के समस्त दर्जनों गांवों व चैराहों आदि भीड़भाड़ वाली जगहों पर सरकार की उपलब्धियों व लाभपरक कार्यक्रमों का सजीव प्रदर्शन एलईडी वैन व सांस्कृतिक दलों द्वारा किया जा रहा है।

Read More »