कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेंहू खरीद हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील अकबरपुर हेतु क्रय एजेन्सी 5 केन्द्र, मैथा हेतु 11 केन्द्र, डेरापुर हेतु 14 केन्द्र, रसूलाबाद हेतु 8 केन्द्र, सिकन्दरा हेतु 4 केन्द्र तथा इसी प्रकार भोगनीपुर तहसील हेतु 9 क्रय केन्द्र कुल 54 क्रय केन्द्र एजेन्सियों को नामित किया है। उन्होंने बताया कि गेंहू क्रय केन्द्र एजेन्सियां खाद्य विभाग की 8, पीसीएफ की 23, यूपी स्टेटएग्रो की 2, कर्म0क0निगम की 2, यूपीएसएस की 08, नैफेड की 5, एनसीसीएफ की 5 भा0खा0नि0 1 एजेन्सियों को नामित किया है। जिलाधिकारी ने चयनित क्रय एजेन्सी प्रभारियों को आदेशित किया है कि क्रय केन्द्रों पर खरीद से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुए क्रय केन्द्रों का क्रियान्वयन/संचालन दिनांक 1 अप्रैल 2020 से कराना सुनिश्चित करेंगे।
Read More »गेंहू खरीद के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य: साहब लाल
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गेंहू खरीद वर्ष 2020-21 में जनपद के किसान भाईयों को गेंहू बेचने हेतु 01 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ होने वाली गेंहू खरीद के लिए आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण 06 मार्च 2020 से प्रारम्भ है गेंहू खरीद, कृषक बन्धुओं से सीधी की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला खरीद अधिकारी साहब लाल ने बताया कि कृषक किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं से पंजीयन करा सकते है। किसान पंजीयन का राजस्व विभाग के भूलेख पोर्टल से लिंक कराया गया है, इस वर्ष ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है जिसके लिए किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपना वर्तमान मोबाइन नम्बर ही अंकित करायें जिससे एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण की जा सकेगी। किसान भाई अपनी खतौनी का खाता संख्या पंजीयन में दर्ज कर अपने कुल रकबे को एक बोये गये गेंहू के रकबे को अंकित करेंगे जिसका सत्यापन सम्बन्धित तहसील द्वारा आनलाइन किया जायेगा।
मत्स्य आखेट नीलामी 27 मार्च को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील सिकन्दरा सीमान्तर्गत प्रवाहित नदियों में मत्स्य आखेट नीलामी में अध्यक्ष उप जिलाधिकारी सिकन्दरा तथा सदस्यगण खण्ड विकास अधिकारी राजपुर, अधिशाषी अभियन्ता द्वारा नामित सहायक अभियन्ता सिंचाई, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, सहायक वन संरक्षक द्वारा यमुना नदी में मत्स्य आखेट नीलामी की तिथि 27 मार्च को 2 बजे तहसील सभागार सिकन्दरा में निर्धारित की गयी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने देते हुए समस्त से अनुरोध किया है कि नीलामी तिथि व समय पर उपस्थित रहे।
Read More »पढ़ाई की नई टेक्निक से लैस होंगे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सरवनखेड़ा विकासखण्ड में प्रथम चरण के पांच दिवसीय ‘निष्ठा’ प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को हो रहा है। इसमें डाइट प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त तथा वित्त एवं लेखाधिकारी कामेश्वर प्रसाद को आमंत्रित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया ने बताया कि प्रथम चरण में 120 शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रशिक्षण के सभी प्रतिभागी प्रातः 9:30 बजे तक किसी भी स्थिति में बीआरसी सरवनखेड़ा प्रशिक्षण केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, विलंब की स्थिति में वे स्वयं उत्तरदाई होंगे। सभी प्रतिभागियों को अपनी पासपोर्ट साइज की एक फोटो भी अनिवार्य रूप से लानी होगी। प्रशिक्षण की अवधि प्रातः 9:30 से शाम 4:00 बजे तक रहेगी। सभी प्रतिभागी पूर्ण अवधि में प्रशिक्षण में उपस्थित रहेंगे। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी अपने स्थान पर किसी अन्य को प्रतिभाग नहीं करा सकता है अतः जिस शिक्षक का नाम प्रशिक्षण सूची में अंकित है उसे ही अनिवार्यरूप से प्रशिक्षण लेना होगा। निष्ठा प्रशिक्षण प्रभारी अरविंद सिंह सेंगर ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, सभी प्रतिभागी समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।
Read More »सारिका बहलोरिया, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ की गुड़िया
‘‘होली से जुड़ी बचपन की मेरी काफी सारी यादें हैं, जहां मैं होली से एक दिन पहले अपने दोस्तों के गैंग और कजिन्स के साथ इकट्ठा हुआ करती थी और अगले दिन के लिये पानी के बलून्स भरा करती थी। मेरे परिवार की महिलाएं, मेरी मां और मेरी चाचियां उस दिन के लिये स्वादिष्ट खाना तैयार करती थीं और घर देसी घी में तली जाने वाली गर्म जलेबियों के साथ, गुझिया के खुशबू से भर जाता था और सबको ठंडाई परोसी जाती थी। वो मेरे बचपन के बेहतरीन दिन थे। लेकिन आज के समय में पानी की किल्लत की वजह से मैं अपने फैन्स तथा दर्शकों से विनती करना चाहूंगी कि पानी का इस्तेमाल कम कर दें और जहरीले रंगों के साथ ना खेलें, क्योंकि ये त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं और उससे एलर्जी होती है। अंत में मैं सबको खुशियों भरी, मजेदार और खुशहाल होली की शुभकामनाएं देना चाहूंगी।’’
आशीष कादियान, ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ के इंद्रेश
भाजपाइयों ने होली हटवाने का किया प्रयास!
⇒बर्रा पुलिस ने अपनी देखरेख में होली यथावत रखवाई।
⇒भाजपाइयों ने स्थानीय पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
⇒स्थानीय लोगों ने भाजपाइयों के आरोपों को बताया निराधार।
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। बर्रा थाना क्षेत्र में बिगत लगभग 15 वर्षों से एक स्थान पर जलाई जा रही होली को हटवाने का प्रयास एक विद्यालय के प्रबन्धतंत्र द्वारा क्षेत्रीय नेताओं की सह व मिलीभगत पर किया गया। होली को हटाने की चर्चा होते ही आसपास के लोग होली हटाने का विरोध करने लगे। यह सूचना मिलने पर जैसे ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो भाजपा नेताओं ने सत्ता का रौब झाड़ते हुए पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और देख लेने की धमकी तक दे डाली।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र के ‘बी’ ब्लाॅक बर्रा-8 का है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम लाल स्कूल की बगल वाली गली में स्थानीय लोग बिगत 15 वर्ष से होली जलाते चले आ रहे हैं लेकिन आज इस होली को हटवाने का प्रयास विद्यालय प्रबंधन ने भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं की मिलीभगत से किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने होली हटवाने का विरोध किया। नोकझोंक व हंगामा होने की खबर मिलते ही बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और होली को यथावत रखने की बात कही लेकिन विद्यालय प्रबन्ध तंत्र के सम्बन्धी भाजपा नेताओं ने पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की। यह जानकारी जैसे ही अन्य भाजपाइयों को हुई तो कई क्षेत्रीय भाजपा नेता भी आ गये थे। इस दौरान भाजपा नेता बर्रा थाना पुलिस पर कार्रवाही करने की मांग करते रहे। इस मौके पर संजय पासवान ने बर्रा इंसपेक्टर व एक उपनिरीक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
जॉर्ज मैकुचन की किताब ब्रिस्टर्स मिलियंस पर फिल्म बनाएंगे निर्माता रवि भगचंदका
जॉर्ज मैकुचन की किताब ब्रियूस्टर्स मिलियंस के रूपांतरण पर बनने वाली निर्माता रवि भागचंदका की फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अब निर्देशक और कलाकारों की तलाश जारी है। भागचंदका की पिछली फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ को खूब सराहा गया था। शानदार प्लॉट की वजह से रवि हमेशा से इस किताब फिल्म बनाना चाहते थे। सांड की आंख और मुबारकां जैसी लोकप्रिय फिल्मों के लिए पहचान रखने वाले बलविंदर सिंह जांजुआ ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। अब जबकि स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है, भागचंदका निर्देशक और कलाकारों की तलाश में हैं।
Read More »अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला की लात जूतों से जमकर पिटाई
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मानसिक विकलांग महिला की इटावा ज़िला अस्पताल में लात जूतों से जमकर पिटाई की गई कानून को ठेंगा दिखाता वायरल वीडियो यूपी के इटावा से हैं। जहाँ बच्चा चोरी के आरोप में महिला की दर्जनों लोगों ने पिटाई कर डाली, वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आई वायरल वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस जांच में जुटी पीटने वाले लोगों की शिनाख्त कर कार्यवाही की बात कही, वही बच्चा चोरी के आरोप में पीटी गई महिला ज़िला अस्पताल के बाहर मौजूद रही वही अस्पताल प्रशासन ने बुरी तरह पीटी गई मानसिक तौर पर महिला का इलाज कराना भी मुमकिन नहीं समझा।
Read More »ओलावृष्टि से फसले बर्वाद, किसानों की परेशानियां बढ़ी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में बेमौसम तेज हवाओं के झोकों के बीच हुई बारिश के साथ गिरे ओलों ने हजारों एकड़ भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल को भारी क्षति पंहुचाकर किसानो की कमर ही तोड़ दी है। गेंहू लाही व चने की खड़ी फसल खेतो में ही पलट जाने से किसानों के खुशियो के अरमान एक झटके में ही दुखो में बदल गए है। किसानों की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे है और उनके चेहरों पर मायूसी सी छा गयी है। इस ओला वृष्टि से सबसे ज्यादा उन किसानों के खेतों की फसलों को क्षति पंहुची है जिन्होंने अभी हाल ही में खेतों पानी लगाया था। राजनैतिक दलों में समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता व युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव हाजी फैजान ने प्रदेश के मुख्य मंत्री से किसानों की फसलों की हुई क्षति का आकलन कराकर अविलम्ब मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है।
Read More »शक्ति स्वरूपा सम्मान समारोह का आयोजन 8 मार्च को
कानपुरः लक्ष्मी तिवारी। रजत श्री फाउंडेशन द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर 8 मार्च को शक्ति स्वरूपा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। महामंत्री दीप्ती सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि समिति अपने स्तर से लगातार महिला सशक्तिकरण हेतु विगत कई वर्षो से कार्यरत है उसी कड़ी में समिति ने शक्ति स्वरूपा सम्मान समारोह में विशिष्ट क्षेत्रों से चयनित 21 महिलाओं को उनकी विशेषताओं के कारण शक्ति स्वरूपा सम्मान 2020 देने का निर्णय लिया है। सम्पूर्ण समारोह में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम जैसे राधा कृष्ण की अदभुत झांकी एवं फूलों की होली (अंकुर नटराज एण्ड ग्रुप), सरस्वती वन्दना, गणेश वन्दना, दुर्गा स्तुति, सूफियाना होली (कृष्णम् डांस ग्रुप), राजस्थानी नृत्य एव एन.जे. परफोर्मिंग आर्ट्स, बैली नृत्य, शक्ति स्वरूपा नृत्य नाटिका (निर्भया), रैम्प वाॅक (फैशन शो), एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के उत्साहवर्धन हेतु 11 बेटियों का सम्मान व सुर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि संजीव पाठक (समाज सेवक), अन्नू अवस्थी (टी. वी. आर्टिस्ट), मनोज सेंगर (गोल्डन मैन) संरक्षक प्रेमलता कटियार की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। विभिन्न क्षेत्रों से 21 महिलायें व 11 विशिष्ट अतिथि महिलायें अपने आगमन से प्रोग्राम की शोभा बढ़ायेंगी। इसी कड़ी में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के अंतर्गत 11 बेटियों का सम्मान किया जायेगा।
Read More »