⇒बर्रा पुलिस ने अपनी देखरेख में होली यथावत रखवाई।
⇒भाजपाइयों ने स्थानीय पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
⇒स्थानीय लोगों ने भाजपाइयों के आरोपों को बताया निराधार।
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। बर्रा थाना क्षेत्र में बिगत लगभग 15 वर्षों से एक स्थान पर जलाई जा रही होली को हटवाने का प्रयास एक विद्यालय के प्रबन्धतंत्र द्वारा क्षेत्रीय नेताओं की सह व मिलीभगत पर किया गया। होली को हटाने की चर्चा होते ही आसपास के लोग होली हटाने का विरोध करने लगे। यह सूचना मिलने पर जैसे ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो भाजपा नेताओं ने सत्ता का रौब झाड़ते हुए पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और देख लेने की धमकी तक दे डाली।
मामला बर्रा थाना क्षेत्र के ‘बी’ ब्लाॅक बर्रा-8 का है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम लाल स्कूल की बगल वाली गली में स्थानीय लोग बिगत 15 वर्ष से होली जलाते चले आ रहे हैं लेकिन आज इस होली को हटवाने का प्रयास विद्यालय प्रबंधन ने भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं की मिलीभगत से किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने होली हटवाने का विरोध किया। नोकझोंक व हंगामा होने की खबर मिलते ही बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और होली को यथावत रखने की बात कही लेकिन विद्यालय प्रबन्ध तंत्र के सम्बन्धी भाजपा नेताओं ने पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की। यह जानकारी जैसे ही अन्य भाजपाइयों को हुई तो कई क्षेत्रीय भाजपा नेता भी आ गये थे। इस दौरान भाजपा नेता बर्रा थाना पुलिस पर कार्रवाही करने की मांग करते रहे। इस मौके पर संजय पासवान ने बर्रा इंसपेक्टर व एक उपनिरीक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
वहीं रंजिश पनपने के भय से नाम ना छापने की शर्त पर कई लोगों ने बताया कि इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता संजय पासवान ने अपने कपड़े स्वयं फाड़ लिये और दबाव बनाने के लिये कपड़े फाड़ने का व मारपीट करने का आरोप पुलिस कर्मियों पर लगा दिया। इतना ही नहीं पुलिस पर जातिसूचक गांलियां देने की बात को भी सिरे से खारिज किया और बताया कि भाजपाइयों ने सिर्फ होली हटवाने के उद्देश्य से बर्रा पुलिस पर मनगणन्त आरोप लगाये हैं और जमकर ड्रामेवाजी की है।
वहीं बर्रा पुलिस पर भाजपाइयों ने गंभीर आरोप लगाते हुए इस मामले की शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या बिना किसी जांच पड़ताल के पुलिस कर्मियों पर कार्रवाही होगी या सच्चाई का पता लगाया जायेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाही होगी?