Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पढ़ाई की नई टेक्निक से लैस होंगे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र

पढ़ाई की नई टेक्निक से लैस होंगे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सरवनखेड़ा विकासखण्ड में प्रथम चरण के पांच दिवसीय ‘निष्ठा’ प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को हो रहा है। इसमें डाइट प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त तथा वित्त एवं लेखाधिकारी कामेश्वर प्रसाद को आमंत्रित किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी आशा कनौजिया ने बताया कि प्रथम चरण में 120  शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रशिक्षण के सभी प्रतिभागी प्रातः 9:30 बजे तक किसी भी स्थिति में बीआरसी सरवनखेड़ा प्रशिक्षण केंद्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, विलंब की स्थिति में वे स्वयं उत्तरदाई होंगे। सभी प्रतिभागियों को अपनी पासपोर्ट साइज की एक फोटो भी अनिवार्य रूप से लानी होगी। प्रशिक्षण की अवधि प्रातः 9:30 से शाम 4:00 बजे तक रहेगी। सभी प्रतिभागी पूर्ण अवधि में प्रशिक्षण में उपस्थित रहेंगे। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी अपने स्थान पर किसी अन्य को प्रतिभाग नहीं करा सकता है अतः जिस शिक्षक का नाम प्रशिक्षण सूची में अंकित है उसे ही अनिवार्यरूप से प्रशिक्षण लेना होगा। निष्ठा प्रशिक्षण प्रभारी अरविंद सिंह सेंगर ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, सभी प्रतिभागी समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।