इटावा, राहुल तिवारी। इटावा प्रमुख वन संरक्षक राजीव कुमार गर्ग आज इटावा दौरे पर यहां पहुंचे हुए हैं। राजीव कुमार गर्ग से बात करते हुए उन्होंने फॉरेस्ट को बढ़ाने के लिए कहा उनका कहना था सबसे पहले मेरा आम व्यक्ति के साथ संबंध मजबूत होना चाहिए। जिससे हम किसानों और अन्य लोगों को पेड़ लगाने के प्रति जागरूक कर सके। इसके लिए विभाग की तरफ से कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें अगर किसान पेड़ लगाएगा तो उससे उसकी वाजिब कीमत कैसे मिलेगी। जलवायु परिवर्तन पर बोलते हुए प्रमुख वन संरक्षक ने कहा है कि पूरी दुनिया में ग्रीन कवर के मामले में चीन के बाद भारत का दूसरा नंबर है और पूरी दुनिया में हम बहुत बेहतर स्थिति में काम कर रहे हैं।