Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेसिक शिक्षा विभाग की तबादला नीति पहले ही चरण में फेल

बेसिक शिक्षा विभाग की तबादला नीति पहले ही चरण में फेल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का तबादला एक अहम मुद्दा बन गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की तबादला नीति पहले ही चरण में फेल हो गई है। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की तबादला नीति में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 20 जनवरी निर्धारित की थी, स्थानांतरित शिक्षकों की अंतिम सूची का प्रकाशन 15 मार्च को किया जाना था, अब अंतिम सूची का प्रकाशन एक माह बाद 20 अप्रैल को किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। परन्तु जैसा कि आप भलीभाँति जानते ही हैं कि अपने देश में निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत कोई कार्य नहीं होता है। लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सरकारी सभी अन्य कार्यों में यहाँ तारीख बढ़ाया जाना फैशन बन गया है।
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु नवीन समय सारणी- बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का अंतर जिला तबादला आदेश अब अप्रैल माह के अंत तक होगा। बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह ने तबादलों की नई समय सारणी जारी कर दी है।
वे शिक्षक जो किसी कारण से तबादला के लिए आवेदन करने से छूट गए थे, अब वे 24 से 28 फरवरी के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षक अंतिम रूप से आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र की संबंधित प्रतिलिपियों को बीएसए कार्यालय में काउंसलिंग के लिए जमा करेंगे। शिक्षकों के दावे व आपत्तियों के लिए निस्तारण के लिए हर जिले में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। शिक्षकों की आपत्तियों का निस्तारण 19 से 26 मार्च के बीच बीएसए कार्यालयों में किया जायेगा।
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु समय सारणी :-
आवेदन सबमिट- 24 से 28 फरवरी
मेडिकल बोर्ड का सत्यापन- 2 से 6 मार्च
काउंसलिंग व सत्यापन- 12 से 17 मार्च
आवेदन की स्थिति व गुणांक प्रदर्शन- 18 मार्च
दावे व आपत्तियों का निस्तारण- 19 से 26 मार्च
शिक्षकों के डाटा संशोधन का दिनांक- 27 से 31 मार्च
अंतिम रूप से आवेदन सत्यापन- 2 से 7 अप्रैल
अंतिम सूची का प्रकाशन- 20 अप्रैल
पारस्परिक स्थानांतरण हेतु समय सारणी :-
दावे व आपत्तियों का निस्तारण- 14 से 20 मार्च
बीएसए द्वारा सत्यापन- 23 से 27 मार्च
आवेदन के सत्यापन करने की तिथि- 30 मार्च से 3 अप्रैल
आवेदन पत्र के अंतिम रूप से सबमिट करने की अंतिम तिथि- 4 अप्रैल से 15 अप्रैल
अंतिम सूची का प्रकाशन- 30 अप्रैल
पढ़ाई पर पड़ेगा असर –
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरवनखेड़ा में कार्यरत राजेश बाबू कटियार ने बताया कि शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया में हो रही देरी के कारण प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई पर बुरा असर पड़ेगा, क्योंकि शैक्षिक सत्र अब अप्रैल माह से चलता है और स्थानांतरित शिक्षक लगभग मई माह में नवीन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कर पाएंगे।
विभाग के अधिकारियों का मानना है की इस प्रक्रिया में विलम्ब होने के कारण स्थानांतरण हेतु आस लगाये बैठे शिक्षक शिक्षण कार्य में ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ने की सम्भावना है।