Thursday, November 7, 2024
Breaking News

आशा ज्योति पुलिस एक युवती को अस्पताल में भर्ती करा चलती बनी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंदबुद्धि की एक युवती को आशा ज्योति पुलिस ने उपचार के लिए चैराहा से उठाकर सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। उसके बाद मौके से चलती बनी।
बताते चले कि महिला की सुरक्षा के लिए सरकार सर्तक है। लेकिन महिलाओं को अनदेखा महिलायें ही करेगी तो भला इनकी सहायता कौन करेगा। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला जब एक महिला को मंदबुद्धि के साथ नशे की हालत में बताते हुए चौराहा से उठाकर आशा ज्योति की महिलायें जिला अस्तपाल में भर्ती कराने के बाद गायब हो गयी। अस्पताल में उपचार करा रही युवती ने 20 वर्षीय खुशनमा उर्फ सीमा पुत्री खलील खाॅ खिन्नी भीकनपुर पूरबा उन्नाब बताया है। जिसका फिलहाल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Read More »

महिला ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गाजीपुर में एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव गाजीपुर निवासी वीरवती पत्नी सर्वेश ने विगत रात्रि में परिजनों की किसी बात से नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी, जिसको आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया।

Read More »

आम आदमी पार्टी की जीत पर दी बधाई

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजी. राजकुमार यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर बधाई देते हुये कहा कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की 63 सीटों जीत कर। जुमलों, बडवोलेपन, झूठे राष्ट्रयवाद, की बातें करने वाली पार्ठी के लोगों को अईना दिखाया है। आमआदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने उन्हे दी जाने वाली फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री ईलाज आदि सुवधाओं का वोट मिला है। उन्होने कहा इसी तरह उ.प्र. में 2022 में होने वाले चुनावों में भाजपा सरकार को उखाड फेकने का रास्ता प्रगतिशील समाजवाद से होकर निकलेगा।

Read More »

दिल्ली में मिली सफलता के बाद आप पार्टी उत्तर प्रदेश के चुनावों में भी पूरी ताकत के साथ उतरेगी

दक्षिण/कानपुर, जन सामना संवाददाता। दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की लगातार तीसरी ऐतिहासिक जीत से उत्साहित कानपुर दक्षिण इकाई द्वारा दिल्ली चुनाव में पूरे चुनाव की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने वाले संजय सिंह के निर्देशानुसार एक प्रेस वार्ता कर जिला संयोजक सोम भारत के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें यह जानकारी साझा की गई कि दिल्ली में मिली अभूतपूर्व सफलता के बाद पार्टी उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव तथा विधानसभा चुनावों में भी पूरी ताकत के साथ उतरेगी तथा पार्टी प्रदेश में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ तथा महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर संघर्ष करेगी और गली-गली, गांव-गांव में कार्यकर्ता तैयार कर संगठन को मजबूती से खड़ा करेगी। सस्ती और अच्छी शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था पार्टी की प्राथमिकता होगी। वार्ता के दौरान योगेश दीक्षित ने कहा कि ये युवाओं की जीत है और देश विकास की ओर अग्रसर है, सोम भारत ने कहा कि ये जीत भारत में राजनीति की नई जमीन तैयार करेगी। वार्ता के उपरान्त आप कार्यकर्ताओं ने बिरहाना रोड पर मिष्ठान वितरण भी किया गया। विनय अवस्थी ने बताया कि 12 फरवरी को एक विजय जुलूस सचान चौराहे से प्रारंभ होगा जो विजय नगर, जरीब चौकी, परेड, बड़ा चौराहा, माल रोड, घंटाघर, किदवई नगर होते हुए यशोदा नगर में समाप्त होगा तथा दिल्ली चुनाव प्रचार हेतु गये सभी साथियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सोम भारत, प्रशान्त त्रिपाठी, विनय अवस्थी, योगेश दीक्षित, जीतू फेरवानी, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

स्टेट्स में बैंक त्रुटियों को सही करने हेतु 16 फरवरी तक पोर्टल पर डाटा को पुनः सबमिट करें

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। शासन/विभाग द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्था स्तर से अवशेष छात्र/छात्राओं के डाटा अग्रसारित करना, संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित संस्था एवं जनपद अधिकारियों के लाॅगिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्रों द्वारा शुद्ध करके पुनः आनलाइन आवेदन सबमिट किये जाने, शिक्षण संस्था में समस्त वांछित प्रपत्रों सहित जमा किये जाने एवं शिक्षण संस्था द्वारा अग्रसारित किये जाने हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी है, जिसे पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। उक्त के अतिरिक्त जिन छात्र/छात्राओं के स्टेट्स में बैंक त्रुटियों के कारण रिजेक्टेड बाई बैंक के कई कारण प्रदर्शित हो रहे हैं, ऐसे रिजेक्ट हुये खातों को सही करने हेतु दिनांक 11.02.2020 से 16.02.2020 तक पोर्टल खोला गया है, जिससे कि छात्र अपना खाता/ बैंक शाखा/बैंक का नाम इत्यादि सही करके पुनः सबमिट कर सके।

Read More »

“डेविट अर्थारिटी लेटर” के माध्यम से शुल्क की धनराशि शिक्षण संस्था के खाते में न करायी जाय अन्तरित

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के गरीब अभिभावकों के आश्रित छात्र/छात्राओं को संस्थाओं द्वारा निःशुल्क प्रवेश दिये जाने की व्यवस्था वर्ष 2018-19 से समाप्त की गयी है। शासनादेश द्वारा निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं ने निःशुल्क प्रवेश समाप्त किये जाने के पश्चात् भी कुछ संस्थानों में अभी भी छात्र/छात्राओं से प्रवेश के समय शुल्क की धनराशि जमा कराने के बाद “डेविट अर्थारिटी लेटर” भी प्राप्त कर लिया जाता है, जिससे विभाग से छात्रों के बैंक खातों में प्रेषित शुल्क की धनराशि बैंक से संस्थान के खाते में अन्तरित कराकर धनराशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। निदेशालय, समाज कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या सी-4868 दिनांक 07.02.2020 द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं से “डेविट अर्थारिटी लेटर” न लिये जाने के सम्बन्ध में कड़े निर्देश भी दिये गये हैं।
अतः जनपद में स्थित समस्त निजी शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया जाता है कि किसी भी दशा में छात्र/छात्राओं से “डेविट अर्थारिटी लेटर” न लिया जाय और न ही “डेविट अर्थारिटी लेटर” के माध्यम से शुल्क की धनराशि शिक्षण संस्था के खाते में अन्तरित करायी जाय। यदि ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित शिक्षण संस्था के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये सम्बन्धित शिक्षण संस्था के प्रबन्धक/प्राचार्य व्यक्तिगत् रूप से जिम्मेदार होंगे।

Read More »

सिविल डिफेंस की ओर से कुष्ठ रोगियों को बांटे गए शाॅल

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। कदम कदम पर जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने वाले नागरिक सुरक्षा कोर (सिविल डिफेंस) प्रयागराज की ओर से मंगलवार को करैलाबाग, करेली स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को शाॅल एवं खाद्य सामग्री वितरित की गयी। नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी चीफ वार्डेन रिजर्व एवं शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सरदार अजीत सिंह की ओर से करीब 50 कुष्ठ रोगियों को शाॅल एवं खाने पीने की सामग्री आज उन्हें प्रदान की गयी। सिविल डिफेंस की ओर से बांटे गए शाॅल और खाद्य सामग्री पाकर कुष्ठ रोगियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों को सामग्री वितरित करने के दौरान नागरिक सुरक्षा कोर प्रयागराज के उप नियंत्रक ओंकार शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डेन सादिक हुसैन सिद्दीकी, डिप्टी चीफ वार्डेन रिजर्व सरदार अजीत सिंह, आईसीओ सुरेन्द्र कुमार यादव, आईसीओ चन्दन सिंह, पोस्ट वार्डेन विद्याकान्त शुक्ला, पोस्ट वार्डेन पुनीत कुमार कुशवाहा, पोस्ट वार्डेन रिजर्व अमर सिंह, सेक्टर वार्डेन रवीन्द्र कुमार गौतम, सेक्टर वार्डेन विवेक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

Read More »

डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ईको पार्क माती मुख्यालय में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम 12 फरवरी हेतु व्यवस्थाओं के लिए निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आने वाले जोडों को ठहराने के लिए जो कमरे निर्धारित किये गये है उनकी भी व्यवस्था पूरी तरह देख ले। समूचित तैयारियां इस प्रकार की रहे विवाह के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अफरा-तफरी न रहे सभी वर-वधु पक्ष के लोगों को भली भांति बताया जाये कि यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है तथा होने वाले सभी विवाहों से अलग हटकर उच्चकोटि, गुणवत्ता व जिसमें सभी अधिकारी शामिल रहेंगे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसमें वर-वधु पक्ष के नजदीकी रिश्तेदार उतने ही आये जितने प्रशासन द्वारा संख्या निर्धारित की गयी है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि सभी नगर निकायों व विकास खण्डों से आने वाले जोडों के ठहरने की व्यवस्था, सारी तैयारी सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण कर ले।

Read More »

किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु चलाया जायेगा 15 दिवसीय विशेष अभियान: डीएम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता में बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु 15 दिवसीय विशेष अभियान, दिनांक 8 फरवरी से 22 फरवरी तक चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम किसान योजना के अन्तर्गत सभी लाभार्थी कृषक अपने बैंक शाखा जहां से उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त करेंगे। ऐसे लाभार्थी कृषक जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड पहले से उपलब्ध है, उनको भी आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार ऋण सीमा वृद्धि की सुविधा प्रदान की जाये। उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध नही है ऐसे कृषक अपनी खतौनी एवं बोई जाने वाली फसलों के विवरण के साथ नये किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने के लिए बैंक से अनुरोध कर सकेंगे।

Read More »

ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र करायें ठीक: अनिल कुमार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2019-20 में अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन ऑनलाइन सबमिट किये जाने के लिए छात्रों का डाटा सही करने हेतु दिनांक 11 फरवरी से 16 फरवरी 2020 तक खोले जाने का निर्णय शासन/विभाग द्वारा लिया गया है। बैंक खातों का बैंक द्वारा रिजेक्शन पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से छात्रों के लाॅगिन में प्रदर्शित हो रहा है। पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से दिये गये रिस्पांस के अनुसार खाता रिजेक्ट किये गये है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उक्त के क्रम में सम्बन्धित छात्र-छात्राओं से अपेक्षा है कि रिजेक्ट हुए खातों को छात्र-छात्राओं द्वारा उक्त अवधि दिनांक 11 फरवरी 2020 से 16 फरवरी 2020 के मध्य अपना खाता संख्या/बैंक शाखा/बैंक का नाम इत्यादि स्वयं अपने लाॅगिन से सही करके पुनः ऑनलाइन सबमिट करना अनिवार्य है। ऐसे सबमिट किये गये खातों को पुनः पी0एफ0एम0एस0 पर रिस्पांस हेतु भेजा जाने की कार्यवाही निदेशालय स्तर से की जा सके।

Read More »