Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु चलाया जायेगा 15 दिवसीय विशेष अभियान: डीएम

किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु चलाया जायेगा 15 दिवसीय विशेष अभियान: डीएम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता में बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु 15 दिवसीय विशेष अभियान, दिनांक 8 फरवरी से 22 फरवरी तक चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम किसान योजना के अन्तर्गत सभी लाभार्थी कृषक अपने बैंक शाखा जहां से उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त करेंगे। ऐसे लाभार्थी कृषक जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड पहले से उपलब्ध है, उनको भी आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार ऋण सीमा वृद्धि की सुविधा प्रदान की जाये। उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थी जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध नही है ऐसे कृषक अपनी खतौनी एवं बोई जाने वाली फसलों के विवरण के साथ नये किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने के लिए बैंक से अनुरोध कर सकेंगे। शाखा प्रबन्धक पी0एम0 किसान योजना के लाभार्थियों के लिए निर्धारित एक पृष्ठ के प्रोफार्मा पर सूचना भराकर कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायेंगे। यह प्रोफार्मा केवल पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए उपयोग में लाया जायेगा। ऐसे किसान क्रेडिट कार्ड धारक लाभार्थी, जो कृषि के अतिरिक्त पशु पालन या मत्स्य पालन या दोनो कार्य भी करते है उनके किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा नियमानुसार बढायी जा सकेंगी। शाखा प्रबन्धक द्वारा पीएम किसान योजनान्तर्गत प्राप्त लाभार्थियों की सूची से किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों की सूची का मिलान किया जायेगा तथा उन कृषकों की सूची तैयार की जायेगी जिन्हे किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त नही है। यह सूची पीएम किसान के अवशेष लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रयोग में लायी जायेगी। केसीसी पर 7 प्रतिशत पर ऋण दिया जाता है समय से ऋण वापसी पर 3 प्रतिशत की छूट मिलती है। किसानों को 4 प्रतिशत पर ही ऋण मिलता है। इसी के साथ जो किसान कृषि हेतु किसान क्रेडिट कार्ड ले चुके है और व पशु पालन एवं मत्स्य पालन कर रहे है व भी इन कार्यो हेतु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन कर सकते है। पीएम किसान सम्मान लाभार्थियों के लिए भारत सरकार द्वारा एक पन्ने का विशेष आवेदन पत्र जारी किया गया है जो वेबसाइट पर उपलब्ध है आवेदन की सुविधा जनसेवा केन्द्र पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 1.6 लाख की सीमा तक के केसीसी पर केवल एक पेज का फार्म, खतौनी की छायाप्रति एक एक घोषणा की उनकी द्वारा किसी अन्य बैंक या शाखा में केसीसी नही लिया है देना होगा। 1.6 लाख की सीमा से अधिक का केसीसी सैधन्तिक रूप से स्वीकृत कर दिया जायेगा लेकिन विधिक आवश्यकतायें बाद में पूर्ण करनी होगी। जो किसान खेती के साथ साथ पशुपालन भी करते है वह खेती पर केसीसी लिए है वह तीन लाख की सीमा तक अतिरिक्त उप सीमा तक लाभ प्राप्त कर सकते है। जो किसान केवल पशुपालन या मत्स्यपालन या दोनो करते है वह दो लाख की सीमा तक केसीसी प्राप्त कर सकते है। प्रेसवार्ता में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, एलडीएम बृजमोहन, एसबीआई नाबार्ड सुमन शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल आदि अधिकारीगण व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।