Thursday, November 7, 2024
Breaking News

टोल प्लाजा के 20 किमी. के दायरे में आने वाले वाहन का 75% राशि का भुगतान सरकार करेगी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकसर देखा गया है कि टोल प्लाजा पर टैक्स देने के लिए लोग लंबी लाइन में लगे रहते हैं। लेकिन 1 दिसंबर 2019 से यह नियम बदल गया है। दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 1 दिसंबर 2019 से टोल भुगतान केवल फास्टैग के जरिए होगा। इस स्‍कीम के लागू होने के बाद पूरे देश में कोई भी वाहन बिना कैश में टोल दिए कहीं भी ट्रैवल कर सकेगा। हालांकि यात्रा करने वाले शख्‍स की कार पर फास्टैग लगा होना अनिवार्य है।
गडकरी ने कहा, ”फास्टैग परिवहन मंत्रालय की प्रमुख पहल है, जो कि वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगी और बाधाओं को दूर करेगी। जीएसटी परिषद, जीएसटी ई-वे बिल प्रणाली के एकीकरण की सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है। इस संबंध में करार भी किया जा चुका है।” इसके साथ  ही गडकरी ने उम्‍मीद जताई कि इलेक्ट्रॉनिक पथ कर संग्रह कार्यक्रम जैसी पहलों से भारत का टोल कलेक्‍शन अगले 5 साल में बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपए सालाना हो सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधीन कुल 1.4 लाख किलोमीटर राजमार्ग आता है, जिसमें से 24,996 किलोमीटर राजमार्ग टोल के दायरे में आता है। साल के अंत में यह बढ़कर 27,000 किलोमीटर हो जाएगा। अगर हमें यह राजस्व प्राप्त होता है तो हम बैंक से कर्ज ले सकते हैं और बाजार से अधिक धन जुटा सकते हैं, जिससे परियोजनाओं पर अधिक निवेश किया जा सकता है।

Read More »

लर्निंग आउटकम्स के द्वितीय चरण की परीक्षा अब 19 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। परिषदीय विद्यालयों में होने वाली लर्निंग आउटकम्स के द्वितीय चरण की परीक्षा 14 फरवरी 2020 को आयोजित की जानी थी। किंतु अब राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए उक्त परीक्षा को 19 फरवरी समय 10:30 से 12:30 बजे तक सुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही उन्होंने समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इमसें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

पुलिस ने लाखों रुपए का गांजा किया बरामद

इटावा, राहुल तिवारी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में नशीला पदार्थ बेचने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस धर पकड़ अभियान चला रही है इसी दौरान सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है वहीं बताया जा रहा है पकड़े गए गांजे की कीमत मार्केट में 4 लाख रुपये है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इस नशीले पदार्थ को बाजार में ले जाकर बेचते हैं और इस नशीले पदार्थ का बाजार में अच्छा खासा रुपया मिलता है पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेजा।

Read More »

देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में लगातार कुछ समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जनपद में देह व्यापार का धंधा जोरों पर चल रहा है जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस और क्राइम ब्रांच की पुलिस ने मिलकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह युवती और छह युवक को गिरफ्तार किया है वहीं बताया जा रहा है कि लंबे समय से यह व्यापार जनपद में चल रहा था और इसी व्यापार को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई थी टीम गठित होने के बाद मुखबिर से सूचना मिली। तत्काल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर 12 युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी सभी से पूछताछ की जा रही है कि इस मामले में कौन कौन दोषी है जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

कांग्रेस की हताशा है या फिर सुनियोजित रणनीति?

दिल्ली के चुनाव आज देश का सबसे चर्चित मुद्दा है। इसे भारतीय राजनीति का दुर्भाग्य कहें या लोकतंत्र का, कि चुनाव दर चुनाव राजनैतिक दलों द्वारा वोट हासिल करने के लिए वोटरों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देना तो जैसे चुनाव प्रचार का एक आवश्यक हिस्सा बन गया है। कुछ समय पहले तक चुनावों के दौरान चोरी छुपे शराब और साड़ी अथवा कंबल जैसी वस्तुओं के दम पर अपने पक्ष में मतदान करवाने की दबी छुपी सी अपुष्ट खबरें सामने आती थीं लेकिन अब तो राजनैतिक दल खुल कर अपने संकल्प पत्रों में ही डंके की चोट पर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। मुफ्त बिजली पानी की घोषणा के बल पर पिछले विधानसभा चुनावों में अपनी बम्पर जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी अपने उसी पुराने फॉर्मूले को इस बार फिर दोहरा रही है। मध्यप्रदेश राजिस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के कर्जमाफी की घोषणा के कारण सत्ता से बाहर हुई बीजेपी भी इस बार कोई खतरा नहीं लेना चाहती।

Read More »

किसानों को निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरेगी कांग्रेस – राधेश्याम

कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
10 फरवरी से 17 मार्च तक चलेगा किसान जन जागरण अभियान
कौशांबी, जन सामना संवाददाता। प्रदेश की सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। जिसका परिणाम है कि आज किसान त्राहि त्राहि कर रहा है। किसानों के सामने आवारा पशु, कर्ज माफी, समर्थन मूल्य में वृद्धि, मजदूरी में वृद्धि, किसानों की जमीनों का मुआवजा चार गुना किए जाने की मांग को लेकर किसान जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जो 10 फरवरी से 17 मार्च तक चलेगा उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेठी के पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया ने संबोधित करते हुए कहा।
इस मौके पर बोलते हुए जिले के प्रभारी युवा प्रदेश सचिव विवेकानंद पाठक ने कहा कि जिले में प्रत्येक ब्लॉक में 14 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहां की जिले का किसान पानी और बिजली की समस्याओं से जूझ रहा है यही नहीं जिले में धान और गेहूं की खरीद के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है किसानों की उपजाऊ की जगह सरकारी कर्मचारियों ने व्यापारियों व बिचौलियों का आना खरीदा है जिसका हम विरोध करते हैं। बैठक में किसान जन जागरण अभियान के प्रभारी आशीष पांडे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अजीम, पूर्व विधायक सिराथू राम सजीवन निर्मल, किसान कांग्रेस मोर्चा के जिला अध्यक्ष रजनीश पांडे, आशीष मिश्रा पप्पू, फैसल अली, कौशलेश द्विवेदी, वेद प्रकाश पांडे, शशि प्रताप त्रिपाठी, देवेश श्रीवास्तव, मिसबाहउल ऐन, राजेंद्र त्रिपाठी, सरदार हुसैन रिजवी सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Read More »

अखिल भारतीय श्री गीता मेला 10 से 14 फरवरी तक

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय श्री गीता मेला का उद्घाटन कल बृहस्पति महिला महाविद्यालय प्रांगण में कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे के हाथों संपन्न होगा। गीता मेला 10 से 14 फरवरी तक चलेगा। जिसमें भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर परिचर्चा के अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कानपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय श्री गीता मेला की संयोजिका उषा रत्नाकर शुक्ला तथा नीता अग्निहोत्री ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीता मेले में विभिन्न प्रकार के भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें गुरु सूफी संत, शाह मंजूर की सरपरस्ती में कवि सम्मेलन के अलावा देश की विशिष्ट शैली के नृत्य लोक संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पाँच दिन चलने वाले इस मेले के अंतिम दिन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है। जिसमें वरिष्ठ विद्वानों विशिष्ट योग्यता प्राप्त विद्यार्थियों समाज सेवियों पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से डॉ. प्रमिला अवस्थी, डॉ. सौमिनी सिंह, डॉ. उषा रत्नाकर शुक्ला, डॉ. नीता अग्निहोत्री, राकेश शुक्ला, उमा सेवक आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

कल से योग प्रतियोगिता का आयोजन

इटावा, राहुल तिवारी। संपूर्ण देश में योग के प्रति युवाओं में आकर्षण एवं जन जागरण हेतु राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश योग सोसाइटी के तत्वाधान में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन। समूह वर्ग एकल सामूहिक जूनियर 9 से 14 वर्ष व सीनियर 15 से 25 वर्ष भाई बहन सम्मिलित हो सकेंगे। यह प्रतियोगिता तीन स्तरों क्रमशः जिला राज्य पर राष्ट्रीय स्तर पर होगी। जिला स्तर पर कल 9 फरबरी को सुबह 10ः30 बजे ऑक्सफोर्ड जूनियर हाई स्कूल शिवा कॉलोनी इटावा में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी तथा राज्य स्तर प्रतियोगिता 18 फरवरी महर्षि दयानंद जयंती के शुभ अवसर पर की जाएगी। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी अप्रैल माह में राष्ट्रीय स्तर की ऑल इंडिया योग सोसाइटी के द्वारा होने वाली प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में सीधे प्रतिभाग कर सकेंगे। जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में बालक बालिका अपने विद्यालय से संस्तुति पत्र वह अपने पहचान पत्र के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन युवा भारत संगठन अन्य जिला स्तरीय संगठन भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, पतंजलि महिला आयोग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति के सहयोग से आयोजित कर रहा है।

Read More »

संगोष्ठी के माध्यम से खुश रह कर समस्याओं को सुलझाने के गुण सिखाए गये

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक उच्च प्राथमिक किदवई विद्या मंदिर एवं नगर निगम इंटर कॉलेज किदवई नगर में दीक्षांक संस्था द्वारा एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश बच्चों को जीवनविद्या कौशल से परिचित कराना है। इस उद्देश्य के महत्व को समझाने के लिए अदिति शुक्ला ने बच्चों एवं समस्त स्टाफ से एक संगोष्ठी के माध्यम से जीवन में खुश रह कर सभी समस्याओं को सुलझाने के गुण सिखाए एवं जीवन के महत्व को समझाया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपने परिवार में माता-पिता के साथ सामंजस्य बनाए रखने का वादा किया और अपने छोटे एवं बड़े भाई बहन-बहन के बीच प्रेम पूर्वक सामंजस्य बनाए रखने का आश्वासन दिया। अंत में शिक्षण संस्था के अध्यक्ष शशांक दीक्षित द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आदित्य शुक्ला एवं समस्त अध्यापकों का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य लक्ष्मी त्रिपाठी, पूजा चौहान, किरन खरे, आशु यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

विशम्भर दयाल महाविद्यालय में मुफ्त नेत्र शिविर एवं कम्बल वितरण सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज सन्दलपुर डबरापुर के विशम्भर दयाल महाविद्यालय में विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप तिवारी के तत्वावधान में मुफ्त नेत्र शिविर एवं विशाल कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कानपुर नगर से आई बापू आई केयर की टीम ने कैंप में आये मरीजों के नेत्रों का परीक्षण किया, जिसमें दो दर्जन मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित कर कानपुर अस्पताल भेजा गया। इन मरीजों का आपरेशन करके दूसरे दिन उनके गंतब्य स्थान पर छोड़ दिया जायेगा। वहीं साथ ही साथ विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने स्मृतिशेष अपने पिता विशुन कुमार तिवारी की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थापित कर उनकी याद में लगभग ढेड सैकडा गरीब, आश्रित, असाह पुरुष महिलाओं को कम्बल वितरण कर भोजन कराया। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति सहकारी समिति सन्दलपुर के युवा अध्यक्ष बिनोद कटियार ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ये संस्था दूर-दराज के क्षेत्रों मे पढने वाले बच्चों के लिए जंगल में मंगल करने वाली साबित हुई है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा समाजहित मे किये जा रहे अच्छे कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश दुवे, शिप्पू भदौरिया, राजेश बाबू कटियार, जनमेजय सिंह, विनय तिवारी, ओमकार, ऐश्वर्य गुप्ता, आरती तिवारी व सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read More »