Thursday, November 7, 2024
Breaking News

महापौर ने क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का किया उद्घाटन

रोजगार मेले में 1045 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज में आज एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महापौर अभिलाषा गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक सेवायोजन रमाशंकर भारतीया द्वारा की गयी तथा रत्नाकर अस्थाना, सहायक निदेशक सेवायोजन ने आये हुए कम्पनी प्रतिनिधियों एवं कार्यालय में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं यह अवगत कराया कि यह कार्यालय सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने का बराबर प्रयास करता है। ए0के0 भारती, उप प्रमुख, यू0ई0ंबी0 प्रयागराज ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। सी0के0 सिंह, जिला रोजगार सहा0 अधिकारी ने अभ्यर्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाने का आह्वान किया। अरविन्द कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी, कौशाम्बी उज्जवल कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी फतेहपुर एवं विश्वमोहन द्विवेदी, अनु0भाषा एवं राम कृष्ण भारतीय, व0सहा0 द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। तथा जय प्रकाश पासवान, जि0रो0सहा0अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

Read More »

शासन की मंशा अनुरूप बोर्ड परीक्षा नकल विहीन सकुशल कराई जाये सम्पन्न: डीएम

केन्द्रों पर मोबाइल सहित सभी इलेक्ट्रानिक गजेट्स पूरी तरह से रहेंगे प्रतिबंधित: डीएम
हाईस्कूल में 27787 व इंटरमीडिएट में 26322 छात्र-छात्रायें बोर्ड परीक्षा में होगें सम्मलित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 18 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा के सम्बन्ध में बैठक की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़े प्रबन्धों, सख्ती व सुचिता के साथ सम्पन्न कराई जाएगी। परीक्षा हेतु कुल 73 परीक्ष केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा केन्द्र हेतु 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 36 स्टैटिक मजिस्ट्रटों की तैनाती की गयी है। वहीं 8 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील तथा 8 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हांकित कर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई तथा ऐसे सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। इाईस्कूल में कुल 27787 छात्र-छात्रायें व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26322 छात्र-छात्रायें तथा कुल 54109 छात्र-छात्रायें परीक्षा में भाग लेगे।

Read More »

स्नातक एमएलसी चुनाव की सरगर्मी तेज, विद्या गौतम ने ठोंकी ताल

मेरठ मण्डल से विद्या गौतम उतरी हैं चुनावी मैंदान में
तेजतर्रार युवा लीडर विद्या ने जमाई क्षेत्र में धाक, लोकप्रियता के चलते विरोधियों को देंगी टक्कर
लखनऊ, पंकज कुमार सिंह। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी,स्नातक-शिक्षक) के चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। पिछड़े वर्ग व वंचितों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए अपनी पहचान बनाने वाली विद्या गौतम मेरठ मण्डल से ताल ठोंकने को चुनावी मैदान में उतरी हैं। इसके लिए उन्होंने अपने संगठन अखिल भरतीय आम्बेडकर महासभा के साथ जोरशोर से जनसम्पर्क में जुटीं है।
गुरूवार को एक वार्ता के दौरान विद्या गौतम ने बताया कि स्नातक की पढाई कर चुके लोगों से सम्पर्क कर उन्हें वोट के लिए जागरूक कर रहे हैं।अलग अलग जिले और विधानसभा में लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है।विद्या ने बताया कि पिछड़े व वंचित समाज के युवाओं का मजबूत समर्थन मिल रहा हैं। हम शिक्षा, रोजगार के मुद्दों को विधानभवन तक पहुंचाएंगे और हर हाल में हक की लड़ाई लड़ेंगे।, गौरतलब है कि विद्या गौतम ने पंजाव हरियाणा और उत्तराखण्ड में कई बड़े आन्दोलन कर सरकारों से हक की लड़ाई लड़ी है। ऐसे में अपनी जिद पर अड़ी विद्या ने वंचित व पिछड़े वर्ग के हक की योजनाएं सरकारों से कार्यान्वित कराई हैं यही वजह है की हठी मानी जाने वाली विद्या अपनी साफ सुथरी छवि के साथ लोगों के बीच चर्चित रहतीं हैं।

Read More »

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान भारत कार्ड एवं गोल्डन कार्ड बनाकर लाभार्थियों को कराये वितरित-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जननी सुरक्षा योजना की रूरल एवं अर्बन परफार्मेंन्स की समीक्षा की। मानक के अनुरूप प्रगति न होने वाले ब्लाकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगली बैठक में किसी भी ब्लाक की प्रगति रिपोर्ट 75 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही जिन ब्लाकों की प्रगति रिपोर्ट 75 प्रतिशत से कम होगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले ब्लाकों को सुधार लाने के निर्देश दिए।

Read More »

सरकार कृषि क्षेत्र में लगातार उत्थान परक कार्य कर रही है-सूर्य प्रकाश शाही

कृषि उप मंडी में 1000एम.टी क्षमता के गोदाम का हुआ शिलान्यास
चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया चन्दौली स्थानीय मोहम्मदाबाद गांव में स्थित नवीन कृषि उप मंडी परिसर में प्रदेश के कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 94.44 लाख रूपये की लागत से तैयार होने वाले 1000 एम.टी क्षमता के गोदाम का गुरूवार को मन्त्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया। बताया गया कि यह गोदाम पूर्वांचल में सबसे बड़ा होगा। शिलान्यास के बाद उन्होंने मंडी परिसर में कृषि विभाग के द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया तथा स्टालों पर उपस्थित लोगों से समस्त चीजों की जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने परिसर में बनाये गये मंच से मौजूद किसानों को सम्बोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार कृषि के क्षेत्र में लगातार उत्थान परक कार्य कर रही है जिससे किसानों को लाभ हो रहा है।

Read More »

बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी हुए सख्त वेतन रोकने का दिये निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अनुपस्थित अधि0 अभियन्ता सिंचाई चन्द्रप्रभा, अधि0 अभियन्ता सिंचाई मूसाखांड़ व उपायुक्त उद्योग का वेतन रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक पायी गयी। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के निर्माण कार्यो को समय से पूरा कर लिये जाने के निर्देश दिये। वृद्धा, विधवा एवं द्विव्यांगजन के सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत की कार्यवाही अविलम्ब पूर्ण करा लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत अवशेष सम्पर्क मार्गो को शीघ्र पूर्ण करा लिये जाने का निर्देश दिया। डीसी एनआरएलएम को निदेर्शित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय आजिविका मिशन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन करायें एवं बैकों से संमन्वय को महिला समूहो को ऋण स्वीकृत कराये।

Read More »

6 दिनों के अंदर चट्टे स्थानांतरित हो जाएं वरना होगी कारवाही: जिलाधिकारी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शहर में बढ़ रही गंदगी को लेकर 192 चट्टे 6 दिनों के अन्दर स्थानांतरण हो जाये। जिसकी प्रगति हेतु स्थानांतरित की विडियो ग्राफी, फोटो ग्राफी भी की जाये, स्थानांतरित न होने पर एफआईआर भी दर्ज करायी जाये। मौके पर पीएसी, सम्बन्धित मजिस्ट्रेट तथा नगर निगम की टीम भी मुस्तैद रहें। शासन की मंशा के अनुरुप शेष शहर के चट्टो को भी स्थानांतरित किये जाने की कार्य योजना बनाई जाए, इसके लिए के0डी0ए शहर के अन्य बाहरी क्षेत्रों में भूमि चयनित करते हुए आवेदन कराते हुए लॉटरी के आधार पर चयन किये जाये के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश पर किसी भी स्थिति में पालन कराना ही है इसके लिए रेजिडेंशल क्षेत्र में एक भी चट्टे न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखते हुए चट्टो को शहर से बाहर शिफ्ट किया ही जाये।

Read More »

समाजवादी नौजवान पदयात्रा का शहर में आगमन पर हुआ अभिनन्दन

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर मैनपुरी से चल कर फर्रुखाबाद कन्नौज होकर कानपुर नगर पहुँची समाजवादी नौजवान पदयात्रा का आज कानपुर नगर आगमन पर गुमटी नं०-5 से लेकर जरीब चौकी चौराहे पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ एवं छात्र सभा सिराज हुसैन द्वारा विशाल स्वागत व अभिवादन किया गया। यात्रा का नेतृत्व कर रहे नौजवानो ने जानकारी देते हुए बताया कि ये समाजवादियों के विकास की यात्रा है ये यात्रा परिवर्तन की है जो निकटतम विधानसभा चुनाव में इस प्रदेश में परिवर्तन लायेगी हम सभी नौजवान साथी इस यात्रा के माध्यम से समूचे राज्य में अखिलेश जी का यह संदेश लेकर जनता के बीच जा रहे है कि ये परिवर्तन का समय है (आओ भागीदारी निभाए चलो परिवर्तन लाएं) नगर आगमन पर यात्रा का कल्यानपुर, गुरुदेव, रावतपुर गोल चौराहा सहित कई जगहों पर जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से नगर अध्यक्ष मोईन खान, विधायक इरफान सोलंकी, विधायक अमिताभ बाजपेयी, पूर्व नगर अध्यक्ष सपा लो०वा० विनय गुप्ता, करन यादव, सौरभ पाण्डेय, अर्पित यादव, अंशू ठाकुर, शिवम उर्फ छोटू, हर्ष शुक्ला, अजय यादव, डैनी, संजय पाटिल, प्रिन्स कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

युवा सिख मोर्चा ने यात्रा का किया स्वागत

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। समाजवादी यात्रा का कानपुर आगमन पर समाजवादी युवा मोर्चा ने किया भव्य स्वागत आज समाजवादी विकास यात्रा मैनपुरी से होते हुए कानपुर पहुंची गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब के पास समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू व समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उजमा सोलंकी द्वारा यात्रा में आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया गया साथ ही लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। वह आगे कि उनकी यात्रा मंगलमय व बिना किसी विघ्न के समाप्त हो इसके लिए प्रार्थना की गई इसके साथ ही यात्रा में चल रहे सैकड़ों लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। मुख्य रूप से अमर मक्कड़, जसपाल सिंह, हरजीत सिंह, मनमीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

नौजवानों की समाजवादी विचार पद यात्रा का भव्य स्वागत

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार मैनपुरी के संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रावल सिंह यादव एवं युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह गिरी द्वारा नौजवानों की समाजवादी विचार पदयात्रा के आगमन पर कानपुर में गुमटी चौराहे पर जिला अध्यक्ष मोइन खान, उपाध्याय संजय सिंह, आशु खान विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हाजी इरफान सोलंकी, लाडी सरदार पूर्व जिलाध्यक्ष फजल महमूद, जिलाध्यक्ष सरताज अनवर आदि लोगों ने भव्य स्वागत किया। 30 जनवरी से नौजवानों की समाजवादी विशाल पदयात्रा का प्रारंभ हुआ यात्रा जनपद मैनपुरी कन्नौज, कानपुर ग्रामीण कानपुर नगर, उन्नाव एवं 10 फरवरी को लखनऊ में समापन होगी। संजय सिंह ने बताया कि नौजवानों की समाजवादी विचार पदयात्रा कानपुर नगर ग्रामीण इलाकों में जा जाकर लोगों को यह बताना है कि नौजवानों द्वारा प्रतिदिन जनता को समाजवादी चिंतक ओ द्वारा बताए गए समाजवादी सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए संदेश देने का कार्य करेगी समाजवादी सिद्धांतों व विचारों का अनुसरण यही देश में गरीब दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को न्याय प्राप्त हो सकता है।

Read More »