Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्नातक एमएलसी चुनाव की सरगर्मी तेज, विद्या गौतम ने ठोंकी ताल

स्नातक एमएलसी चुनाव की सरगर्मी तेज, विद्या गौतम ने ठोंकी ताल

मेरठ मण्डल से विद्या गौतम उतरी हैं चुनावी मैंदान में
तेजतर्रार युवा लीडर विद्या ने जमाई क्षेत्र में धाक, लोकप्रियता के चलते विरोधियों को देंगी टक्कर
लखनऊ, पंकज कुमार सिंह। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी,स्नातक-शिक्षक) के चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। पिछड़े वर्ग व वंचितों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए अपनी पहचान बनाने वाली विद्या गौतम मेरठ मण्डल से ताल ठोंकने को चुनावी मैदान में उतरी हैं। इसके लिए उन्होंने अपने संगठन अखिल भरतीय आम्बेडकर महासभा के साथ जोरशोर से जनसम्पर्क में जुटीं है।
गुरूवार को एक वार्ता के दौरान विद्या गौतम ने बताया कि स्नातक की पढाई कर चुके लोगों से सम्पर्क कर उन्हें वोट के लिए जागरूक कर रहे हैं।अलग अलग जिले और विधानसभा में लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है।विद्या ने बताया कि पिछड़े व वंचित समाज के युवाओं का मजबूत समर्थन मिल रहा हैं। हम शिक्षा, रोजगार के मुद्दों को विधानभवन तक पहुंचाएंगे और हर हाल में हक की लड़ाई लड़ेंगे।, गौरतलब है कि विद्या गौतम ने पंजाव हरियाणा और उत्तराखण्ड में कई बड़े आन्दोलन कर सरकारों से हक की लड़ाई लड़ी है। ऐसे में अपनी जिद पर अड़ी विद्या ने वंचित व पिछड़े वर्ग के हक की योजनाएं सरकारों से कार्यान्वित कराई हैं यही वजह है की हठी मानी जाने वाली विद्या अपनी साफ सुथरी छवि के साथ लोगों के बीच चर्चित रहतीं हैं।आगामी अप्रैल- मई में हो सकते हैं स्नातक-शिक्षक एमएलसी के चुनाव
एमएलसी विधान परिषद के विधायक होते हैं। चूंकि स्नातक-शिक्षक एमएलसी के चुनाव में स्नातक पास ही मतदान करते हैं। इस कोटे के तहत एमएलसी इसलिए चुने जाते हैं ताकि विधान परिषद(उच्च सदन) में स्नातक डिग्रीधारियों और शिक्षकों का भी प्रतिनिधित्व हो। और स्नाततक युवाओं व शिक्षकों की समस्याओं को शिक्षक एमएलसी सदन में उठाते हैं। बताया जा रहा है कि अप्रैल- मई 2020 में स्नातक-शिक्षक एमएलसी के चुनाव हो सकते हैं।