Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी हुए सख्त वेतन रोकने का दिये निर्देश

बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी हुए सख्त वेतन रोकने का दिये निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अनुपस्थित अधि0 अभियन्ता सिंचाई चन्द्रप्रभा, अधि0 अभियन्ता सिंचाई मूसाखांड़ व उपायुक्त उद्योग का वेतन रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक पायी गयी। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के निर्माण कार्यो को समय से पूरा कर लिये जाने के निर्देश दिये। वृद्धा, विधवा एवं द्विव्यांगजन के सभी पात्र व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत की कार्यवाही अविलम्ब पूर्ण करा लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत अवशेष सम्पर्क मार्गो को शीघ्र पूर्ण करा लिये जाने का निर्देश दिया। डीसी एनआरएलएम को निदेर्शित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय आजिविका मिशन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन करायें एवं बैकों से संमन्वय को महिला समूहो को ऋण स्वीकृत कराये। अधि0 अभियन्ता जल निगम को जनपद में लगाये जाने वाले अवशेष हैण्डपम्पों को लगाये जाने का कार्य पूर्ण करा लिये जाने के निर्देश दिये। खाद्य सुरक्षा के तहत आधार कार्ड सीडिंग का कार्य पूर्ण कराने एवं निलम्बित दुकानों की नियमानुसार बहाली कराने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निदेर्शित किया गया। उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि एनआरसी में बेड के सापेक्ष शत् प्रतिशत अतिकुपोपोषित बच्चों को भर्ती कराना सुनिश्चित कराये, अन्यथा वेतन रोक दिया जायेगा। सभी धान क्रय केन्द्रो को समय से खोलकर किसानों से धान क्रय किया जाय, बिचैलियाॅ व दलालों के माध्यम से धान की खरीद नही होनी चाहिए यह सुनिश्चित किया जाय, अन्यथा शिकायत पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। मण्डी परिसद की सड़कों की गड्ढामुक्ति का कार्य मानक के अनुरूप अविलम्ब करा लिये जाने के निर्देश दिये। कहा कि यदि मानक के अनुरूप कार्य नही पाया गया तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। समस्त अधिशासी अधिकारियों पं0दीन दयाल उपाध्याय नगर, चकिया, सैयदराजा एवं चन्दौली को कड़े निर्देश देते हुये कहा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन संबंधी समस्त कार्यवाहियाॅ पूर्ण करा ले व शत् प्रतिशत कूड़ा उठान कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें जिला कृषि अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि किसान पारदर्शी योजना में किसान को डीबीटी के तहत किये जाने वाले भुगतान में तेजी लाये। साथ ही जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाय कही भी उर्वरकों की कमी न होने पाये। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) निर्माण कार्यो में और अधिक तेजी लाये जाने के निर्देश परियोजना अधिकारी डूडा को दिया। जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माणाधीन आॅगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यो में अपेक्षित गति लाते हुये शीघ्र पूर्ण कराये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होनें सीएनडीएस के अधि0 अभियन्ता को आगाह करते हुये कहा कि महामाया पालिटेक्निक के निर्माण कराये गये भवन में चिन्हित की गयी कमियों को तत्काल ठीक कराये, अन्यथा गम्भीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्होनें अवैध खनन एवं उसके परिवहन की धर पकड़ की एवं ईट भट्टो की रायल्टी समय से जमा करा लिये जाने के निर्देश खनन अधिकारी को दिये। अन्त में सभी अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा जनपद में शासन द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं व निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा के अन्तर्गत कराना सुनिश्चित करे, किसी भी प्रकार की हीला-हवाली व लापरवाही क्षम्य नही होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित कार्यदायी एंजेसियों के अभियन्ता उपस्थित रहे।