कृषि उप मंडी में 1000एम.टी क्षमता के गोदाम का हुआ शिलान्यास
चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया चन्दौली स्थानीय मोहम्मदाबाद गांव में स्थित नवीन कृषि उप मंडी परिसर में प्रदेश के कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 94.44 लाख रूपये की लागत से तैयार होने वाले 1000 एम.टी क्षमता के गोदाम का गुरूवार को मन्त्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया। बताया गया कि यह गोदाम पूर्वांचल में सबसे बड़ा होगा। शिलान्यास के बाद उन्होंने मंडी परिसर में कृषि विभाग के द्वारा लगाये गये विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया तथा स्टालों पर उपस्थित लोगों से समस्त चीजों की जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने परिसर में बनाये गये मंच से मौजूद किसानों को सम्बोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार कृषि के क्षेत्र में लगातार उत्थान परक कार्य कर रही है जिससे किसानों को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहाकि अन्य सरकारों के शासन के दौरान जहां किसानों को खाद, बीज लेने के लिए लाइनों में लगने पड़ते थे, अब उन्हें लाइन नहीं लगानी पड़ रही है। कृषि क्षेत्र में पहले की अपेक्षा अब ज्यादा उत्पादकता में वृद्धि हुई है। सरकार किसानों को लेकर तमाम तरह की उत्थान परक योजनाओं को चला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर बड़ा अनुदान दे रही है, इससे बहुत से किसान लाभान्वित हो रहे है। आगे कहा कि किसानों के खेतों के मिट्टी की जांच पूरे प्रदेश में चल रही है मिट्टी में जिस भी पोषक तत्व की कमी पायी जा रही है उसको किसानों को बताया जा रहा है जिससे किसानों के फसलों की उत्पादकता में कमी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि किसान ज्यादा से ज्यादा कुसुम योजना का लाभ उठाये और सोलर पम्प लगवाये, सरकार इस योजना के लिए बड़ी छूट दे रही है। इस दौरान लोगों के ध्यान आकृष्ठ कराने पर उन्होंने उप मंडी के मरम्मत का आश्वासन भी दिया। सम्बोधन खत्म होने के बाद मौजूद लोगों ने उन्हें समस्याओं से सन्दर्भित पत्रक भी सौंपे। इस मौके पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दुबे, ब्लाक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह, डीडीसी निर्माण रामनरेश सोनकर, डीपी विजय सिंह, चेयरमैन अशोक बागी, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, राजेश बहेलिया, उमा शंकर सिंह, काशीनाथ सिंह, अनिल तिवारी अनुग्रह नारायण सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।