Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 6 दिनों के अंदर चट्टे स्थानांतरित हो जाएं वरना होगी कारवाही: जिलाधिकारी

6 दिनों के अंदर चट्टे स्थानांतरित हो जाएं वरना होगी कारवाही: जिलाधिकारी

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शहर में बढ़ रही गंदगी को लेकर 192 चट्टे 6 दिनों के अन्दर स्थानांतरण हो जाये। जिसकी प्रगति हेतु स्थानांतरित की विडियो ग्राफी, फोटो ग्राफी भी की जाये, स्थानांतरित न होने पर एफआईआर भी दर्ज करायी जाये। मौके पर पीएसी, सम्बन्धित मजिस्ट्रेट तथा नगर निगम की टीम भी मुस्तैद रहें। शासन की मंशा के अनुरुप शेष शहर के चट्टो को भी स्थानांतरित किये जाने की कार्य योजना बनाई जाए, इसके लिए के0डी0ए शहर के अन्य बाहरी क्षेत्रों में भूमि चयनित करते हुए आवेदन कराते हुए लॉटरी के आधार पर चयन किये जाये के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश पर किसी भी स्थिति में पालन कराना ही है इसके लिए रेजिडेंशल क्षेत्र में एक भी चट्टे न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखते हुए चट्टो को शहर से बाहर शिफ्ट किया ही जाये। इसके लिए केडीए द्वारा तीन स्थानों का चयन किया जा चुका है जिसमें कुलगाँव, गम्भीरपुर पनकी, कठुगर बिधनू जिसमें 5 से 10 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है। जिसमें भूल भूत सुविधा कराने के लिए भी निर्देश दिये गए। डेयरी से निकल ने वाले गोबर से जैविक खाद, गोबर गैस आदि के लिए नगर निगम भूमि चिन्हित करते हुए अपनी आय बढ़ाने के लिए कार्य करे तथा गोबर से लकड़ी आदि बनाने के लिए मशीनों का क्रय पंजाब से करे जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये आयेगी जिसको सीएसआर फ़ंड से क्रय किये जाने के निर्देश दिये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में डेयरी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया। जिलाधिकारी  ने स्पष्ट करते हुए कहा कि न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में प्रत्येक स्थिति में चट्टो को शहर से बादर सिफ़्त कराना ही है, इसके लिए जो 192 पंजीकृत डेरिया है वह कैटिल कालोनी में 6 दिनों के अंदर प्रत्येक दशा में  स्थानांतरित हो जाये, ऐसा न करने वालो के खिलाफ एफ0 आई0 आर0 भी दर्ज कराने के लिए निर्देश दिये। इनको सिफ़्त करने में  नगर निगम, संबंधित मजिस्ट्रेट तथा आवश्यकता पड़ने पर पी0ए0सी 0 की भी मदद लेने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शेष चट्टू को भी शहर से बाहर  सिफ़्त करना है, इसके लिए केडीए अन्य स्थानों का चयन करते हुए लॉटरी सिस्टम के आधार पर एक सप्ताह के अंदर  लाटरी डालने की प्रक्रिया कराये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए इससे अच्छा फोरम और कोई नहीं होगा क्योंकि  निकलने वाले गोबर को एकत्र कर जैविक खेती किए जाने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार किये जाने के निर्देश  नगर निगम को दिये, जिसमें कृषि विभाग, नगर निगम, सीएसए विज्ञानिको को इसमे रखा जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सीएसआर फंड से पंजाब से मशीन क्रय की जाये जिससे लकड़ी तथा अन्य प्रोडक्ट बनाने की मशीन खरीदने के लिए निर्देशित किया जिसे  दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी इन मशीनों को दिव्यांग जनों को दिये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में डेयरी एसोसिएशन के सदस्य, नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।