मण्डलीय समीक्षा बैठक 21 दिसम्बर को
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक दिनांक 21 दिसम्बर, 2019 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से आयुक्त कार्यालय स्थित ‘‘गांधी सभागार’’ में आहूत की गयी है, जिसमें कर करेत्तर, राजस्व विभाग, सी0एम0 हेल्प लाइन, आईजीआरएस, विकास विभाग, मण्डलीय सड़क सुरक्षा की बैठक, एंटी भू-मफिया की मण्डलीय एवं प्रयागराज की बैठक एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी।
Read More »क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का किया गया आयोजन
पीड़ित महिलाओं की अधिकारी सुने समस्या, करें समय से निस्तारण: पूनम कपूर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने क्षेत्राधिकारी व महिला थाना प्रभारी आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पींडित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित कर अवगत कराये। वहीं इसके पूर्व कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया तथा उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के देने के निर्देश दिये तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।
Read More »लाखों की लागात से सीसी निर्माण कार्य की रखी आधारशिला
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा आज नगर में अलग -अलग वार्डो में लाखों की लागात से बनने वाली आरसीसी गलियों की निर्माण कार्य की आधार शिला श्री फल तोड कर रखी। जिससे क्षेत्रीय लोगो ने खुश होकर महापौर क्षेत्रीय पार्षद को फूल मालाओं से स्वागत भी किया। नगर में चल रहे विकास कार्य के चलते गुरूवार को महापौर नूतन राठौर द्वारा वार्ड नम्बर 23 पुरानी मण्डी छोटा चौराहा से लेकर आर्य समाज स्कूल, राजू जैन के मकान होते हुए चौकी गेट चौराहा तक क्षतिग्रस्त गलियों में नवीन सीसी सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला पार्षद मोहित अग्रवाल को साथ लेकर क्षेत्रीय लोगो के सहयोग से चित्रांश कॉन्टैक्टर द्वारा लगभग 22 लाख की लागात से निर्माण कार्य कराया जायेगा। जिसको आज भूमि पूजन किया गया। साथ ही महापौर ने बताया कि वार्ड नम्बर 19 सन्त नगर में देवेन्द्र कुशवाह क्षेत्रीय पार्षद के साथ पुराना टयूबैल मुन्नीदेवी के मकान से अन्दर गली में लगभग चार लाख की लागात से नाली सीसी सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गयी, उक्त सभी कार्य 14 वे वित्त के अन्तर्गत किये जा रहे है। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद के साथ आशीष यादव भाजपा नेता मुकुल आदि थे।
माकपा ने निकाला प्रतिरोध मार्च
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन नागरिकता बिल को लेकर किया गया। वहीं मुख्य चौराहे पर पहुंचकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए वहीं संविधान बचाओ देश बचाओ जैसे भी नारे लगाए गए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखाई दी वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकुट सिंह ने बताया कि मोदी सरकार अपनी हिटलर गिरी दिखा रही है और हम किसी भी हाल में मोदी की हिटलर गिरी नहीं देख सकते वही देश को बर्बाद किया जा रहा है। नागरिकता बिल को वापस लिया जाए हमारा यह प्रदर्शन नागरिकता बिल को लेकर है अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारा आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा। हम जनता से अपील करते हैं देश बचाओ संविधान बचाओ।
Read More »मीडिया से जुड़े मामलों की भारतीय प्रेस परिषद ने की सुनवाई
जस्टिस श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में कुल 45 मामलों की हुई सुनवाई, 33 मामलों को किया गया निस्तारित
इस दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े मामलों को सुना गया, मीरजापुर नमक रोटी कांड में एसपी को फटकार लगाई गई
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री चंद्रमौलि कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में जांच समिति की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई।
जस्टिस श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद ने आज सर्किट हाउस सभागार में प्रेस पर कुठाराघात तथा पत्रकारिता के मानकों के उल्लघंन से संबंधित मामलों पर दूसरे दिन भी सुनवाई की।
पत्रकार को धमकाने पर आरपीएफ को भारतीय प्रेस परिषद की कड़ी फटकार
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। आज भारतीय प्रेस परिषद की जांच समिति की बैठक प्रयागराज के सर्किट हाउस सभागार में आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री चंद्रमौलि कुमार प्रसाद ने की।
आज की जांच समिति के सामने कानपुर, मुजफ्फर नगर सहित तमाम मामलों पर सुनवाई कर 19 मामले निस्तारण किए गये। इसी समिति में गोंडा जनपद के एक पत्रकार जो कि हिंदी दैनिक के लिए खबर संकलन करते है का आया। इसमे पत्रकार ने आरपीएफ के भ्रष्टाचार को प्रमुखता से छापा जिससे वहा के जिम्मेदार बौखला गये और इसी बौखलाहट में पत्रकार के साथ दुर्वयवहार कर उसे उठवा लिया गया। पत्रकार ने हार नहीं मान उस प्रकरण को लेकर भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली से न्याय की गुहार लगायी। जहां उसे न्याय मिला और आरपीएफ गोंडा को मुंह की खानी पड़ी।
जस्टिस श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में पत्रकारिता से जुड़े मामलों की हुई सुनवाई
योगी सरकार का स्वच्छता मिशन हुआ फेल
कौशांबी, डी. एस. ठाकुर। कौशांबी जनपद में प्रधान कागज का घोड़ा दौड़ा कर विकास और स्वच्छता का कार्य कराने में लगे है। ग्राम सभा के कैथान का पुरवा में तीन माह पहले हुई इंटरलॉकिंग और नाली का निर्माण ग्राम प्रधान केन ने कराया। जहां आज भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की निकासी न होने से गलिया कीचड़युक्त और गंदगी से बजबजा रही है।
ताजा मामला केन में चल रहे इंटरलॉकिंग का मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है साथ ही पट स्याम तीन नंबर ईट का प्रयोग किया जाता है। इंटरलाकिंग में भी बड़ा खेल खेला जा रहा है जिससे रास्त भी भ्रटाचार की भेट चढ गये है। बड़ा सवाल क्या जिम्मेदार इस पर ध्यान देंगे?