कौशांबी, डी. एस. ठाकुर। कौशांबी जनपद में प्रधान कागज का घोड़ा दौड़ा कर विकास और स्वच्छता का कार्य कराने में लगे है। ग्राम सभा के कैथान का पुरवा में तीन माह पहले हुई इंटरलॉकिंग और नाली का निर्माण ग्राम प्रधान केन ने कराया। जहां आज भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की निकासी न होने से गलिया कीचड़युक्त और गंदगी से बजबजा रही है।
ताजा मामला केन में चल रहे इंटरलॉकिंग का मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है साथ ही पट स्याम तीन नंबर ईट का प्रयोग किया जाता है। इंटरलाकिंग में भी बड़ा खेल खेला जा रहा है जिससे रास्त भी भ्रटाचार की भेट चढ गये है। बड़ा सवाल क्या जिम्मेदार इस पर ध्यान देंगे?