प्रशिक्षण के साथ साथ महात्मा गौतम बुद्ध के जीवन पर डाला गया प्रकाश
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। रोजा संस्थान के तत्वावधान में क्राई नई दिल्ली के सहयोग से रविवार को मुजफ्फरपुर गाँव के लाठे पर स्थित बौद्ध मंदिर के प्रांगण में महादेवपुर कला, दिरेहू, पुरानाडीह, मुजफ्फरपुर, नेवाजगंज, गनेशपुर, फिरोजपुर तथा भीषमपुर में संस्थान द्वारा प्रेरित बाल समूह, किशोरी समूह के सदस्यों को कुपोषण कम करने व बिमारियों से बचाव तथा सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं और इससे सम्बंधित सेवादाताओं तथा उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में CMC परियोजना की काउंसलर संध्या ने बाल अधिकार में जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार तथा सहभागिता का अधिकार के बारे में बताया। काउंसलर गुंजन ने संतुलित आहार तथा उसके सेवन के बारे में बताया तथा साथ साथ खेल गतिविधि कराकर स्वस्थ रहने की जानकारी दी। बाल अधिकार परियोजना के समन्वयक ने बताया कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों के साथ करने से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा नई नई जानकारी मिलने से मानसिक क्षमता वर्धन होता है, बच्चों में पढने की रूचि बढती है। काउंसलर रीता,बाल अधिकार कार्यकर्ता शिवदास, पूजा मौर्या, सुनील कुमार द्वारा बारी बारी से प्रशिक्षण तथा खेल गतिविधि किया गया। महात्मा गौतम बुद्ध के जीवन दर्शन के बारे में बच्चों ने जाना।इस प्रशिक्षण में किशोरी सुनीता, पायल,पूजा, उजाला, जागृति, महिमा, चंदना, शीतल, आकांक्षा, ख़ुशी, आरती तथा बाल समूह के शिवम्, नंदन, आजाद, अजय, रोहित, विकास, भोरेलाल, अजित, इन्द्रजीत, रामगनेशन कुल 32 लोगों ने भागीदारी किया।
व्यापारियों को जागरूक करने आए जीएसटी अधिकारी
Read More »
नि:शुल्क नेत्र शिविर में छात्रों का परीक्षण
आरएसएस पतंजलि योगपीठ ने सयुक्त रूप से लगाया योग शिविर
आरएसएस पतंजलि योगपीठ ने सयुक्त रूप से लगाया योग शिविर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पतंजलि योगपीठ के सयुक्त सहयोग से वीरसावरकर नगर में पैमेष्वर षाखा गोपीनाथ इण्टर कालेज में योग षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडों लोगों ने भाग लेते हुए योग क्रियों को आनन्द लिया।
संघ देष के साथ समाज के बीच जाकर उनके सुख-दुख के साथ स्वास्थ का भी ध्यान रखता है। इसी क्रम में चन्द्र नगर महानगर के वीरसावरकर नगर पैमेष्वर शाखा गोपीनाथ में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य योगाचार्य महानगर योग प्रमुख विनोद आर्य द्वारा षिविर में आये लोगो को योग कलाओं के बारे में जानकारी देतें हुए योग कराये। वही योगी बनो-निरोगी रहो का संदेश देते हुए योग भी कराये। वही पतंजलि योग पीठ के छोटे-छोटे बच्चो द्वारा योग कला का प्रर्दषन किया। कार्यक्रम के दौरान बीएसटी महामन्त्री अर्चना आर्य, जिला संगठन मन्त्री सरिता गुप्ता, जिला प्रभारी ज्योति गुप्ता, पवन गुप्ता, सर्योधन राणा, राधा राजपूत, कु0 गुजंन, कु0 झलक, तुषार, ओमप्रकाश चित्तोडी, हरिओम गुप्त, हरिओम राना, आकाश रतन बस्ती प्रमुख पैमेष्वर, योग नगर कार्यवाह प्रदीप कुमार, सरिका गुप्ता आदि सैकडों स्वंयसेवक मौजूद रहे।
सोशल ऑडिट टीम ने ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण
महिला तुलसी का अधिष्ठान कार्यक्रम संपन्न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। माथुर वैष्य इन्टर नेशनल महिला तुलसी क्लब का वार्षिक अधिष्ठान समारोह विगत देर सांय वाटिका रेस्टोरेंट में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गर्वनर राकेष गुप्ता, पूर्व गवर्नर एव बाइस गर्वनर ने 2019 -2020 की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। पुरानी टीम को सम्मान के साथ पद मुक्त किया।
इस मौके पर गर्वनर राकेष गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष महिला तुलसी क्लब का समाज सेवा के लिए गठन किया जाता है। 2019 की टीम में वर्ष भर समाज की सेवा करते हुए अपने वर्ष का समय पूरा करने जा रहे है। आगामी 2020 की टीम में अध्यक्ष के लिए अल्का दयानन्द गुप्ता सचिव राखी कन्हैयालाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष पूनम प्रदीप गुप्ता चुना गया है। वही 2019 की अध्यक्ष सरिता गुप्ता, सचिव सरिका गुप्ता और उनकी टीम का सम्मान के साथ वर्ष भर किये गये कार्य के लिए बधाई दी। इतना ही नही गरीब निर्धन कन्या की ष्षादी की एक्टविटी के साथ बुजुर्ग माता का सम्मान किया गया। गत वर्ष में हुए एक्टविटी में स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं जलही जीवन पेड बचाओं आदि कार्य किये गये। कार्यक्रम में आषा राकेष राखी पूनम, ज्योति प्रीति नीतू, आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एमबी महिमा कमलगुप्ता उर्फ राम भाई ने किया।
संविधान दिवस के अवसर पर एक विशाल गोष्टी का आयोजन किया गया
कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कानपुर महानगर दक्षिण के तत्वधान में वासुदेव मैरिज लान किदवई नगर में संविधान दिवस के अवसर पर एक विशाल गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहन लाल साहसी ने कि उक्त कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि राठ महोबा कि विधायिका मनीषा अनुरागी ने सबसे पहले बाबा साहब, दीन दयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया औऱ अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा साहब का जीवन विषम परिस्थितयों में होने के बावजूद उन्होंने संविधान की रचना कि औऱ दीन-हीन, शोषित, पीड़ित, उपेक्षित एवं महिलाओं के उत्थान के लिए संविधान में उचित स्थान दिया। जिसकी वजह से आज उपेक्षित वर्ग भी सम्मान से अपने समाज में जीवन-यापन कर रहा है। उक्त कार्यक्रम में नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ बीना आर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, शिव राम सिंह, गिरीश चंद्रा, संदीप अवस्थी, अर्चना आर्या, उपेंद्र पासवान, संजय कटियार, विजय मधुपिया, जय नारायण, मुकेश, एड नरेश कठेरिया, एड विनीत सोनकर, एड अमित कोरी, एड शिव शंकर लाल दिवाकर, सुन्दर लाल वर्मा, लाला डोरी, मोहित बनौधा, संदीप कुरील, मयंक कुरील तथा अन्य वरिष्ठ कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
Read More »‘पर्यावरण श्री’ अवाॅर्ड से नवाजी गईं श्वेता सिंह
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रवक्ता श्वेता सिंह को अवाॅर्ड प्रदान कर किया सम्मानित, बोलीं पर्यावरण के लिए काम करना आज के समय में बेहद जरूरी
प्रयागराज(इलाहाबाद) रवि कुमार राठौर। उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग व एशियन बायोलाॅजिकल रिसर्च फाउण्डेशन के एक संयुक्त कार्यक्रम में प्रवक्ता श्वेता सिंह को ‘पर्यावरण श्री’ अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवाॅर्ड कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रदान किया। प्रवक्ता श्वेता सिंह हाथरस जिले के कन्या इंटर काॅलेज सासनी में तैनात हैं और पर्यावरण पर शोधपरक अध्यन के साथ पर्यावरण संतुलन के लिए काम करती हैं।
गत 24 व 25 नवम्बर को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर के एममलके पीजी काॅलेज बलरामपुर में आयोजित एक राष्ट्रीय काॅंफ्रेंस में बायोडायवर्सिटी एण्ड डवलेपमेंट चैलेन्जेस ऑफ़ 21वें सेंचुरी पर चर्चा हुई। इस विषय वस्तु पर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद लखनऊ की ओर से साझा हिस्सेदारी रखी गई। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण के लिए काम करना आज के समय में बेहद जरूरी है। पर्यावारण असन्तुलन ही मानव के साथ जीवजगत के अस्तित्व के लिए खतरा है। इस दौरान एबीआरएफ के सचिव एके वर्मा, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलपति प्रो.सुरेन्द्र दुबे, ऑर्गनाइंजिंग सेक्रेटरी डाॅ.सदगुरू प्रकाश, प्रार्चाय प्रो. एनके सिंह, डीडीयू की प्रो. मालविका श्रीवास्तव, प्रो. एके वर्मा, सिविल एडवोकेट व साइबर विशेषज्ञ इंजीनियर सिंथिल कुमार सिंह, डाॅ. सुनीता आर्या, डाॅ. गोपाल जी कुशवाहा आदि प्रमुख रहे।
महापौर ने लगभग तीस लाख के सीसी सड़क निर्माण कार्यों की रखी आधारशिला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम मेयर ने गुरूवार को लगभग 30 लाख के सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्रिय लोगों में खुशी का माहौल है।
गुरूवार को महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद ममता सिंह के संग वार्ड न. एक ठारफुटा में गायत्री नगर में रामसनेही से श्यामवीर, मुरारी व हरीसिंह वाली गली में आरसीसी नाली एवं इण्टर लाॅकिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ नारियल फोड़कर एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर किया। इसके बाद मेयर पार्षद प्रेमचन्द्र शंखवार के वार्ड न. 9 में लोहिया नगर गली न. 5 में मनीष अग्रवाल से रामनिवास एवं लिंक गली में सीसी सड़क सुधार कार्य भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। जिससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर मेयर नूतन राठौर ने कहा कि आज लगभग तीस लाख के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया। जिससे क्षेत्र में जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगे। साथ ही ठेकेदार को मानक के अनुरूप निर्माण कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता के अलावा क्षेत्रिय महिला-पुरूष मौजूद रहे।
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नर्सों को किया सम्मानित
कानपुरः जन सामना संवाददाता। शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के तत्वावधान में जूही बारादेवी स्थित एस डी हाॅस्पिटल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए 11 नर्सों को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बेटी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनोज कुमार प्रजापति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डाॅक्टर दिवाकर प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस समय कानपुर नगर में बेटियों से छेड़छाड़ की घटनाएं अधिक हो गई हैं। हमें समाज को बेटियों के प्रति जागरूक करना है। आज बेटियां बेटों से किसी भी रूप में कम नहीं हैं। हमारी बेटियों ने सेना में अमेरिका के नासा में चंद्रयान मिशन 2 में उत्कृष्ट कार्य कर हमें गौरवान्वित किया है। समारोह में बोलते हुए बुंदेलखंड प्रमोटर कामता प्रसाद ने कहा कि हर बेटी के भाग्य में पिता होता है लेकिन हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती। बेटी हमारे समाज का गौरव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रजापति समाज के अध्यक्ष संघ प्रिय प्रजापति ने की।
Read More »