Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘पर्यावरण श्री’ अवाॅर्ड से नवाजी गईं श्वेता सिंह

‘पर्यावरण श्री’ अवाॅर्ड से नवाजी गईं श्वेता सिंह

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रवक्ता श्वेता सिंह को अवाॅर्ड प्रदान कर किया सम्मानित, बोलीं पर्यावरण के लिए काम करना आज के समय में बेहद जरूरी
प्रयागराज(इलाहाबाद) रवि कुमार राठौर। उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग व एशियन बायोलाॅजिकल रिसर्च फाउण्डेशन के एक संयुक्त कार्यक्रम में प्रवक्ता श्वेता सिंह को ‘पर्यावरण श्री’ अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवाॅर्ड कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रदान किया। प्रवक्ता श्वेता सिंह हाथरस जिले के कन्या इंटर काॅलेज सासनी में तैनात हैं और पर्यावरण पर शोधपरक अध्यन के साथ पर्यावरण संतुलन के लिए काम करती हैं।
गत 24 व 25 नवम्बर को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर के एममलके पीजी काॅलेज बलरामपुर में आयोजित एक राष्ट्रीय काॅंफ्रेंस में बायोडायवर्सिटी एण्ड डवलेपमेंट चैलेन्जेस ऑफ़ 21वें सेंचुरी पर चर्चा हुई। इस विषय वस्तु पर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद लखनऊ की ओर से साझा हिस्सेदारी रखी गई। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण के लिए काम करना आज के समय में बेहद जरूरी है। पर्यावारण असन्तुलन ही मानव के साथ जीवजगत के अस्तित्व के लिए खतरा है। इस दौरान एबीआरएफ के सचिव एके वर्मा, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलपति प्रो.सुरेन्द्र दुबे, ऑर्गनाइंजिंग सेक्रेटरी डाॅ.सदगुरू प्रकाश, प्रार्चाय प्रो. एनके सिंह, डीडीयू की प्रो. मालविका श्रीवास्तव, प्रो. एके वर्मा, सिविल एडवोकेट व साइबर विशेषज्ञ इंजीनियर सिंथिल कुमार सिंह, डाॅ. सुनीता आर्या, डाॅ. गोपाल जी कुशवाहा आदि प्रमुख रहे।