नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। आम चुनाव 2019 के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ की महासमुंद, राजनंदगांव और कांकेर लोकसभा सीट के लिए वृहस्पतिवार 18 अप्रैल को मतदान होगा। इनमें महासमुंद और राजनंदगांव सीट सामान्य श्रेणी की है जबकि कांकेर सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। तीनों लोकसभा सीटों में मतदाताओं की कुल संख्या 49 लाख सात हजार 489 है। जिनमें से 24 लाख 38 हजार 320 पुरुष मतदाता, 24 लाख 69 हजार 110 महिला मदाता और 59 अन्य मतदाता हैं। राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 6 हजार 484 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
तीनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों और पुरूष तथा महिला और अन्य मतदाताओं की अलग-अलग संख्या नीचे दर्शायी गई है। महासमुंद में 2140 राजनंदगांव में 2322 और कांकेर में 2022 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
राष्ट्रपति ने महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति ली ने अपने संदेश में कहा, ‘महावीर जयंती के पावन अवसर पर मैं समस्त देशवासियों और विशेष रूप से जैन समुदाय के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘भगवान महावीर के शांति और अहिंसा के संदेश से हमारी सांस्कृतिक विरासत समृद्ध हुई है। आज जब विश्व के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी हैं, तब भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और करुणा से युक्त दर्शन का महत्व और बढ़ गया है। आइए, इस अवसर पर हम सब मिलकर देश और समस्त विश्व में सौहार्द की भावना के प्रसार का संकल्प लें।’
मुंबई का रेस्टोरेंट मिर्ची एंड माइम अब मिनी मुंबई इंदौर में
इंदौर, जन सामना ब्यूरो। स्क्वेयरमील फूड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित मिर्ची एंड माइम ने मुंबई में अपनी शानदार सफलता के बाद, इंदौर के लोगों को अपने क्लासिकल फूड्स का मॉर्डन अनूठा अहसास देने के लिए तैयार है। अपनी मुंबई ब्रांच के लिए अनगिनत पुरस्कार जीतने के बाद, वे अब इंदौर के साउथ तुकोगंज में लॉन्च करने के साथ इंदौर में पाककला के इस नए अनुभव को लाने के लिए तैयार हैं। यह रेस्टोरेंट आरामदायक और सुखद अहसास वाले माहौल में सर्वश्रेष्ठ आधुनिक-भारतीय भोजन प्रदान करने में माहिर है। मूक-बधिर (एसएचआई) स्टांफ को साथ लेकर, रेस्टोरेंट ने मूक-बधिर लोगों के बारे में आम धारणा को बदल दिया है और उनको समाज का सक्रिय हिस्सा बनाकर एक हलचल पैदा कर दी है।
इंदौर खाने-पीने के शौकीनों का शहर है, जहां शहर का हर नुक्कड़ और कोना अपने खास भोजन के लिए जाना जाता है। शहर की इस भावना की कद्र करते हुए, मिर्ची एंड माइम के मेनू में आधुनिकता और सौम्यता की झलक के साथ देश के विभिन्न शहरों के प्रामाणिक पारंपरिक फ्लैवर्स भी उपलब्ध हैं।
मतदान हमारे अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है: डीएम
डीएम ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखा किया रवाना
वोट है लोकतंत्र की जान, सब करने चलो मतदान: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष से मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बाइक से मतदाताओं को ‘मतदान हमारे अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है। बाइक रैली में वोट है लोकतंत्र की जान, सब करने चलो मतदान, सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो आदि के नारों के साथ मतदाता बाइक रैली अकबरपुर बीआरसी में समाप्त हुई जहां पर मतदाताओं को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस बात का संकल्प लिया है कि वह वोटर की सुविधा को ध्यान में रखकर इसको त्यौहार के रूप में मनायेगे।
बाबा साहब की 128वीं जयंती पर शरबत वितरण का आयोजन हुआ
कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी के नई बस्ती गोलाघाट चौराहे के पास सर्व धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में बाबा साहब डा० भीमराव रामजी अम्बेडकर जी की जयंती बडी धूमधाम से मनाई गयी। जयंती के शुभ अवसर पर आये हुए अथितियों में समाजसेवी नीत कुमार नितिन, रामू प्रजापति, शादर लाल, डी के प्रजापति, मो० अतीक, फैशल निहाल, हरीश चन्द्र, योग गुरु ज्योति बाबा, राज नरायन, मुकेश कनौजिया, राजेन्द्र, पार्षद पति सुमित तिवारी, सतीश चन्द्र, वरिष्ठ पत्रकार जावेद खान, नरेश सिंह चैहान, अलर्ट टीम सम्पादक के के साहू, मो० अबरार खान, हैदर अली, कमलेश वाल्मीकि, अजीत बाघमार, विक्रम बाघमार, नरेन्द्र कुमार, मो० साजिद द्वारा अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर फूल चढाए गये। इसके साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ कार्यक्रम में आये अतिथियों ने बाबा साहब के विचारों के विषय में वहां पर उपस्थित लोगों को जानकारी दी।
Read More »बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 128 वीं मनायी गयी
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय कचहरी प्रांगण में रविवार को भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 128वीं जयन्ती बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी। कचहरी परिसर में अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जन जाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन व बार एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में बाबा साहब के विचारों को ग्रहण करने व उनके बताये गये रास्ते पर चलने की बात कही गयी। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब के विचार जब तक धरती रहेगी तब प्रासंगिक रहेंगे।इस दौरान स्थानीय विधायक शारदा प्रसाद, अरविन्द कुमार, राजेश कुमार सरोज, अनिल कुमार, रामकृत एड०, राम सुधार एड०, सुरेन्द्र कुमार शास्त्री, राजेश कुमार, राम बरन निषाद, राजेन्द्र प्रसाद, हरिहर त्यागी, दलश्रृगांर एंव बाबूलाल ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बार अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह एड०तथा संचालन अजय कुमार भारती(स०अ०)ने किया।
Read More »प्रधानमंत्री ने विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर देश भर के लोगों को बधाई दी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री ने कई ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा ‘‘विविधता में एकता का पर्व। सद्भावना और भ्रातृत्व की भावना का पर्व। आगामी कुछ दिनों में पूरे भारत वर्ष में लोग विभिन्न प्रकार के त्यौहार मना रहे हैं। इन अवसरों पर प्रत्येक व्यक्ति को शुभकामनाएं। ईश्वर करे कि सबके जीवन में प्रसन्न्ता और समृद्धि आए।
आप सबको बैशाखी की शुभकामनाएं। आपके लिए बैशाखी मंगलमय हो। ईश्वर करे कि यह पावन दिन सबके जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और सफलता लाए। हम अपने मेहनतकश किसानों का नमन करते हैं जो हमारे राष्ट्र को भोजन उपलब्ध कराते हैं।
जीवन्त उडि़या समुदाय के लिए नववर्ष मंगलमय हो। एक नया वर्ष और नई आकांक्षाएं तथा नई उम्मीदें। ईश्वर करे कि यह महा विशुब संक्रांति आपकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करे। हर व्यक्ति के कल्याण और प्रसन्नता के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।
तमिलनाडु के प्रिय बहनों एवं भाइयों। आपके लिए एक शानदार वर्ष की कामना करता हूं। अपनी बहनों एवं भाइयों के लिए पुथंडु की शुभकामनाएं। ईश्वर करे कि आगामी वर्ष में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों। ईश्वर करे, हर व्यक्ति प्रसन्न और स्वस्थ रहे।
राजनीतिक दलों पर मंथन कर मतदान का निर्णय लेगी कुर्मिक्षत्रिय महासभा
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर-अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा, कानपुर नगर के सक्रिय पदाधिकारियों की एक आकस्मिक बैठक पटेल सदन, बर्रा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष डाॅ0 अनिल कटियार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में राजनीतिक दलों पर गहन मंथन कर महासभा मतदान का निर्णय लेगी। बैठक में बताया गया कि कानपुर नगर लोकसभा क्षेत्र में कुर्मि मतदाताओं की अनुमानित संख्या 1.87 लाख, अकबरपुर में 3 लाख, कन्नौज में 2 लाख, फतेहपुर में 3 लाख, फर्रूखाबाद में 3 लाख, उन्नाव में 1.75 लाख, जालौन में 2.5 लाख, बांदा में 2.50 लाख, मिश्रिख में 3 लाख कुर्मिदाता लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका में हैं। इन लोकसभा क्षेत्रों में कुर्मि वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने वाले सुयोग्य प्रत्याशी का महासभा समर्थन करेगी। कुर्मि समाज का वोट लेकर उनकी अनदेखी करना अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उपरोक्त लोकसभा क्षेत्रों में सर्वेक्षण एवं मंथन हेतु समिति का गठन करते हुए जिलाध्यक्ष डा0 अनिल कटियार ने संजय कटियार को राजनीतिक सर्वेक्षण प्रभारी नियुक्त किया है। सर्वेक्षण समिति में कैलाश चंद्र उमराव, रामू निरंजन, पवन कुमार वर्मा, जयनारायण कटियार, जितेन्द्र सचान, प्रभात वर्मा, डाॅ0 शरद गंगवार, रणधीर सिंह सचान, अजीत सचान, हरिकिशोर उत्तम को सदस्य नामित किया गया है। समिति के सुझावों एवं सर्वेक्षण के आधार पर कुर्मि समाज उपयुक्त प्रत्याशी के पक्ष में मतदान का निर्णय लेगा।
Read More »खालसा सृजना दिवस पर सिखों द्वारा राज्यपाल का सम्मान किया गया
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। खालसा सृजना दिवस “बैसाखी” पर आज सिखों के एक शिष्टमंडल ने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से भेंट कर सम्मानित उनको किया सन्त लोंगोवाल फॉउनड़ेशन के तत्वाधान में राज्यपाल राम नाईक को जलियाँवाला बाग गोली कांड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जलियाँवाला बाग कांड का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
राज्यपाल राम नाईक ने सिख प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उन्हे “बैसाखी” की शुभकामनायें देते हुये कहा कि सिखों का शाहादतों का अदुतिय इतिहास देश की अमूल्य धरोहर है, समाज के हर क्षेत्र में सिख समुदाय ने अपने को स्थापित कर देश के गौरव को बढाया है। जलियाँवाला बाग की घटना के 100 वर्ष पूर्ण होने की चर्चा करते हुये शहीदों को नमन करते राज्यपाल भावुक हो गए।