विकासकार्यों को युद्धस्तर पर करने की जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) बैठक में हुई चर्चा जनप्रतिनिधि व अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति हों गम्भीर: सांसद
शासकीय कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र व प्रदेश सरकार दोनों का उद्देश्य है कि जनपद का अधिक से अधिक विकास हो। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने दायित्वो के प्रति गम्भीर हो। भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो के कल्याण के लिए अनेको योजनाएं चल रही है। जिनकी जानकारी गरीबो को दे, तथा उसका लाभ प्रभावी तरीके उन तक पहुॅचाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनो ही परिवार के अंग है स्वस्थ्य मन से विकास कार्यो को तीव्रगति से कराने में सहयोग करें जिससे जनपद, प्रदेश व देश के साथ ही भाईचारा और सौहार्द के साथ ही राष्ट्रीय एकता अखण्डता में भी मजबूती आये।
राष्ट्रीय लोक अदालत 09 मार्च को दीवानी न्यायालय परिसर में होगी आयोजित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के निर्देशन में माह मार्च दिनांक 9 मार्च 2019 द्वितीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, कानपुर देहात में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी सचिव/नोडल अधिकारी लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज (वरि0वर्ग) ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 पराक्रय लिखित अधिनियम के वाद विद्युत एवंज ल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवाद), राजस्व वाद, व्यवहारिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्तराधिकार के वाद तथा अन्य वाद/प्रकरण अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु लिए जायेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलह समझौते के द्वारा मामलों का निस्तारण किया जायेगा। यदि सुलह समझौते के द्वाा किसी मामले का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाता है तो ऐसे मामलों में कोई अपील नही की जा सकती है। लोक अदालत में निस्तारित वादों की कोर्ट फीस भी पक्षकार को वापस कर दी जाती है। उन्होंने आमजन मानस से अपील की है कि दिनांक 9 मार्च 2019 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वर्षो से लंबित वादों का निस्तारण सुलह समझौते के लिए राष्ट्रीय लोक अदालात का लाभ प्राप्त करें।
महाबीर सिंह विशेष सचिव, आई0टी0 एवं इलेक्ट्राॅनिक के पद पर प्रोन्नत
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सचिवालय सेवा के अधिकारी महाबीर सिंह, संयुक्त सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग को वर्तमान तैनाती विभाग में ही विशेष सचिव के पद वेतनमान रु0 37,400-67,000 (ग्रेड वेतन-8900) पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेबल-13क पर राज्यपाल महोदय द्वारा पदोन्नति प्रदान की गयी है।
महाबीर सिंह कानपुर देहात के ग्राम गंगापुर-बीसलपुर, तहसील सिकन्दरा के मूल निवासी हैं। वह सचिवालय सेवा में वर्ष 1985 में लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित हुये थे।
वार्ड नम्बर 27 में सांसद अक्षय यादव, एमएलसी डा0 दिलीप यादव का जोशीला स्वागत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव ने वार्ड नम्बर 27 में लोगो के मिलकर वोट देने की अपील की है। क्षेत्रीय पार्षद द्वारा सांसद का स्वागत भी किया गया। राजपूत समाज के गिर्राज नेता, प्रेमकुमार ने सांसद को माला पहनाकर जीत दिलाने के लिए सहयोग करने का अश्वासन भी दिया।
बताते चले कि इन दिनों 2019 के चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गयी है। समाजवादी पार्टी के सांसद जीत के बाद पहलीवार पैमेश्वरगेट मालवीय नगर राजपूताना क्षेत्र में लोगो से मिलने पहुचे। क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गुप्ता ने अपने सहयोगियों के साथ ज्ञानीराम की बगीची में स्वागत किया। वही सांसद द्वारा कहा गया कि क्षेत्रीय की जनता की हरबात सुनी जायेगी। 2019 के चुनाव में जनता का सहयोग ही हमारी जीत होगी। उसके बाद सपा नेता प्रेमकुमार के घर पहुचे। जहां प्रेमकुमार राजपूत, प्रेमप्रकाश उर्फ पप्पू द्वारा माला पहनाकर सांसद अक्षय यादव का स्वागत किया। वही मालवीय नगर स्थित सपा के वरिष्ठ नेता गिर्राज सिंह राजपूत के ऑफिस पर सांसद अक्षय यादव एमएलसी दिलीप यादव का जौशिला स्वागत किया गया। दिलीप यादव ने सांसद को बताया कि गिर्राज सिंह काफी पुराने सपा नेता है। जिन्होने आप के पिता प्रो0 रामगोपाल यादव को फिरोजाबाद में बुलाकर पहलीवार राजपूत समाज द्वारा जोशिला स्वागत किया गया था। इस मौके पर विपक्ष के नेता देशदीपक यादव, जगमोहन यादव छात्र नेता के साथ विजय कुमार, जहारिया, मनोज कुमार, राजपाल, संजय राजपूत, आदि लोगो मौजूद रहे।
नगला बरी पर बना आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड बेलनेस सेन्टर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आयुष्मान भारत (हेल्थ एण्ड बेलनेस सेन्टर) का उद्घाटन करने के लिए नगर विधायक मनीष असीजा पहुचे। जहा आयुष्मान भारत की जानकारी अस्पताल के लोगो को दी गयी।
मोदी सरकार योगी सरकार द्वारा लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत (हेल्थ एण्ड बेलनेस सेन्टर ) का आज प्रदेश के मुखिया योगी द्वारा लखनऊ में किया गया। वही जनपद के विभिन्न इलाकों में प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इसी क्रम में नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा नगला बरी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर सेन्टर पर पहुचे। जहां लोगो को आयुष्मान के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सीएमओ एस0के दीक्षित, सीएमएस डा0 आर के पाण्डे, के साथ डा0 महाराजसिंह अन्य स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक मौजूद रहे।
छत से गिरकर बालक घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव बरतरा में एक बालक छत से खेलते समय गिरकर घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना नारखी के गांव बरतरा निवासी विपिन कुमार का चार वर्षीय पुत्र किशना अपने परिजनों के साथ घर की छत पर खेल रहा था। उसी दौरान किसी तरह से खेलते समय वह घर की छत से गिरकर घायल हो गया। बालक को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार किया गया।
बडे भाई ने छोटे भाई को मारपीट कर किया घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र चिस्ती नगर में घर के बटवारें को लेकर सगे भाई ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के मारपीट करने वाले के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र चिस्ती नगर निवासी 18 वर्षीय वकील पुत्र साबूद्दीन को आज सुबह उसके सगे बडे भाई इशाक ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वाले भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायल ने बताया कि उसका भाई घर में आये दिन शराब पीकर मारपीट करता है। विरोध करने पर माॅ के साथ भी मारपीट कर देता है। पिता की मौत के बाद भाई ने घर मे लोगो को परेशान कर रखा है।
सड़क हदासों में दो लोगों की मौत कई लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना जसराना क्षेत्र जफारा निवासी 50 वर्षीय सवीवन पत्नी शौकतअली को विगत रात्रि में घर के समीप बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही दूसरी घटना में इसी थाना क्षेत्र गमामई निवासी 40 वर्षीय शिवराजसिंह पुत्र बलवीरसिंह मोइदीपुर तिराहा पर घर जाने के लिए खडा था। उसी दौरान मैक्सगाडी की टक्कर लगने से उसकी भी मौत हो गयी। जिसके शव को भी इलाका पुलिस द्वारा विगत रात्रि में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
पत्रकार के साथ लूट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्तों से लूट का सामान टैम्पों असलाह भी किया बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना पचोखरा पुलिस ने विगत रात्रि में निहाल सिंह की पुलिया के पास गस्त के दौरान लूट की घटनाओं के अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। जिनके पास से लूट का मोबाइल असलाह भी बरामद किया गया है।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए नवागत एसपी सिटी प्रवल प्रताव सिंह क्षेत्राधिकारी टूण्डला डा0 अरूण कुमार ने बताया कि थाना पचोखरा प्रभारी निरीक्षक नीरज मिश्रा को सूचना मिली कि लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुछ लोग निहाल सिंह की पुलिया के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खडे है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुच कर तीन लोगो को दबोच लिया। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अपने नाम था टूण्डला क्षेत्र मौहम्मदाबाद निवासी जितेन्द्र पुत्र महेशचन्द्र, बन्टू पुत्र महेशचन्द्र पीतर उर्फ पवन कुमार पुत्र राजवीर सिंह बताया। जबकि उसका एक साथी अनिल भागने में सफल रहा। पकडे गये अभियुक्तों से लूट का मोबाइल वीवो काला एक ओटो वाहन न0यूपी 83 एटी 6331 एक तमंचा 315 बोर दो कारतूस, दो चाकू बरामद किये गये। उक्त लोग टैम्पों के माध्यम से सवारियों को बिठाकर लूटने का कार्य करते थे। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। उक्त अभियुक्तों न पत्रकार के साथ लूट करने की घटना को अंजाम दिया था। उसकी का मोबाइल बताया गया।
गृहमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, सुरक्षा के कड़े निर्देश
चन्दौली, दीपनारायण यादव। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा चकिया के सोनहुल में शनिवार को सीआरपीएफ ग्रुप ट्रेनिंग सेन्टर के शिलान्यास व सभा सम्बोधन के कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा मतहतों को आवश्यक निर्देश दिये।बताते चले की ग्रुप ट्रेनिंग सेन्टर के शिलान्यास के लिए गृहमंत्री को 23 फरवरी को आना था लेकिन प्रोग्राम टल जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर देना पडा था लेकिन उसी दिन 2 मार्च को आगमन का समय निर्धारित किया गया था। बता दें कि गृहमंत्री का यह गृह जनपद के साथ गृह ब्लाक भी है जिससे लोगो की भारी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर आने की सम्भावना है। सुरक्षा के बाबत पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम को सम्पादित करने के लिए पुलिस फोर्स की भारी व्यवस्था की गयी है जिसमें 3 एडिशनल एस.पी, 7 क्षेत्राधिकारी, 12 थाना प्रभारी, 17 इंस्पेक्टर, 150 उप निरीक्षक, 2 कम्पनी पीएसी, दो टीएसआई, 683 हेड़ का०/का०, 5 महिला उप निरीक्षक, 60महिला का०के आलावा सीआरपीएफ के जवानों के साथ अन्य तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
Read More »