कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम गिरसी में ग्रामीणों ने डॉक्टर के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से नामजद शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गिरसी निवासी सहदेव के पुत्र आशीष ने पुलिस से शिकायत की है कि बीती रात करीब 11ः00 बजे गांव का कल्लू बंजारा उसके पास दवा लेने आया था। पेट दर्द की दवा देने के बाद ₹50 फीस मांगने पर कल्लू भूरा अवधेश सुनील आदि युवकों ने उसे व उसके भाई देवाशीष को डंडों व लाठियों से जमकर पीटा, जिससे दोनों भाइयों के हाथ टूट गए हैं व शरीर में काफी चोटें आई हैं। स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More »रिश्तेदारी में आई बालिका लापता
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। फतेहपुर जनपद के ग्राम कबीरपुर निवासी दिनेश सिंह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है, कि बीती 17 अक्टूबर को मेरी पत्नी पुत्री साधना 8 वर्ष के साथ अपने रिश्तेदार भाई बुद्ध सेन के साथ मेरे दो अन्य पुत्रों रवि व ननकऊ के साथ पारिवारिक रिश्तेदारी में मौसा दिनेश सिंह के यहां ग्राम राजेपुर भदरस आई थी। 19 अक्टूबर की दोपहर करीब 12ः00 बजे मेरी पुत्री साधना 8 वर्ष रिश्तेदार दिनेश सिंह के घर से लापता हो गई है। जिसकी सूचना मिलने पर मैं तत्काल राजेपुर आया काफी ढूंढने व तलाश करने के बावजूद मेरी पुत्री साधना का कहीं पता नहीं चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read More »इतवार को सुबह से रहेगी बंद बिजली
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। इतवार को शहर के लोगों को शाम सात बजे तक बिजली नहीं मिलेगी। जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पडेगा। यह जानकारी देते हुए एसडीओ नागेन्द्र सिंह ने बताया कि बीसीडी मशीनों को बदले जाने के कारण लोगों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बिजली नहीं मिल सकेगी। सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक लोगों को बिना बिजली के ही रहना होगा। दैनिक कार्यों के लिए भी बिजली न मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पडेगा।
Read More »विधिक साक्षरता शिविर में दी जानकारी
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव बरसे के प्राथमिक विद्यालय परिसर में में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती शिव कुमारी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी दी गयी।
शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण शिविर के दौरान प्राधिकरण सचिव ने कहा कि सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए , किसी के साथ कोई भी घटना व दुर्घटना होने अथवा उसके अधिकारों का हनन होने पर संबंधित भार साधक अधिकारी को सूचना देना चाहिए। वहां पर उनकी शिकायत दर्ज न होने पर प्राधिकरण कार्यालय में शिकायत कर सकते है। गरीब लोग जिनकी वार्षिक आय के लिए प्राधिकरण की ओर से सुविधाएं दी जा रही है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को दिया धन्यवाद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार में बैठक हुई। जिसमें इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुये उन्हें धन्यवाद दिया। वक्ताओं ने कहा कि प्रयागराज हमारी भारतीय संस्कृति का प्राचीन नाम है। आज से पांच सौ वर्ष पूर्व यह नगर प्रयागराज के नाम से ही जाना जाता था। मदनमोहन मालवीय ने पहले भी इस नगर का नाम प्रयागराज रखने का आग्रह किया था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू ने इसे अस्वीकार कर दिया। लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी ने इसे इसका पुरातन नाम देकर भारतीय संस्कृति का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है। इससे पूर्व मुगल सराय का नाम भी बदलकर पं. दीनदयाल नगर कर दिया था, इसके लिये मुख्यमंत्री योगी धन्यवाद के पात्र हैं।
Read More »भाजपा अनु. मोर्चा ने सदस्य बनाने के लिये लगाया शिविर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा अनुसूचित मोर्चा प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिले को 5 हजार सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रदेश व जिला नेतृत्व के आव्हान पर भाजपा अनुससूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विनोद चैधरी के नेतृत्व में सदस्य बनाने के लिये कैम्प का आयोजन गंगा नगर खन्दारीगढ़ी में किया गया। इस अवसर पर भाजपा सरकार की योजनाओं को बताते हुये विनोद चैधरी ने कहा कि मेरे द्वारा इस क्षेत्र में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया है और आगे भी इसी प्रकार दिलाता रहूंगा।
इस अवसर पर नन्दकुमार निमेष, राजू राजकुमार, जिला महामंत्री चन्द्रशेखर, बलवीर गौतम, सूरज कुमार, दीपक कुमार, योगेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
बैनीगंज बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बैनीगंज व्यापार कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी सदर से मिला और शिकायती पत्र सौंपकर बैनीगंज में हो रहे अस्थाई अतिक्रमणों को तत्काल हटाये जाने की मांग की। उपजिलाधिकारी ने शीघ्र ही प्रशासनिक कार्यवाही कर अतिक्रमण हटवाये जाने का आश्वासन दिया।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि बैनीगंज बाजार के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के सामने मानक से ज्यादा तख्त व तिरपाल लगाकर बाजार को संकुचित कर दिया गया है। इससे दुकानदारों में आपसी झगड़े व राहगीरों से झगड़े आयेदिन होते रहते हैं तथा हर समय जाम लगा रहता है। दीपावली का त्यौहार आने वाला है। बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ेगी तो निश्चित रूप से स्थिति और बिगड़ने के कारण कहीं शान्ति भंग न हो जाये। व्यापार कमेटी अतिक्रमण हटवाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेगी।
फाइनेंस कर्मी की हत्या का खुलासाः 5 दबोचे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित बाईपास पुल पर गत जन्माष्टमी की शाम एक फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या करने व उससे लूटपाट की घटना का आज थाना गेट पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है और मुठभेड में 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कार्यालय पर आज आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान जयप्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि थाना हाथरस गेट पुलिस ने बीती रात्रि को गश्त के दौरान मिली सूचना पर डकैती की योजना बना रहे 5 शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
महामायी के जगराते में पूरी रात झूमे भक्त
पं. रामचरण उपाध्याय ने किया जागरण का उद्घाटन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रामलीला महोत्सव के अवसर पर रामलीला के मंच पर विशाल देवी जागरण आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ पूर्व ऊर्जा मंत्री व सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय के पिताजी पं. रामचरण उपाध्याय ने महामायी की ज्योति जलाकर व माता रानी को फूल माला पहनाकर किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना उपाध्याय ने रामचरण उपाध्याय को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और आशीर्वाद लिया।
मोबाइल शाॅप से लाखों की चोरी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा स्थित एक मोबाइल शाॅप की छत काटकर अज्ञात चोर लाखों का माल चोरी कर ले गये। घटना से पूरे क्षेत्र के दुकानदारों में खलबली मच गई है।
बताया जाता है इगलास अड्डा निवासी अर्जुन शर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा की इगलास अड्डा पर ही बालाजी मोबाइल शाॅप है और बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने मौका पाकर दुकान की छत काटकर उसमें प्रवेश कर गये और दुकान में से 6 हजार रूपये की खेरिज के अलावा करीब एक लाख रूपये कीमत के मोबाइल सैट व उसका सामान चोरी कर ले गये। बताया जाता है उक्त दुकान में चोरों ने दूसरी बार इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पाकर लोगों की भीड लग गई और क्षेत्रीय सभासद सुरेश चौधरी व थाना पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने घटना की आवश्यक छानबीन की।