Tuesday, November 5, 2024
Breaking News

पत्नी का हत्यारोपी पति साथी सहित गिरफ्तार

सासनी, हाथरस। दूसरी पत्नी की खातिर पहली पत्नी की हत्या करने वाला पत्नी के हत्यारे को उसके साथी सहित पुलिस ने आगरा अलीगढ रोड स्थित शिवांग कोल्ड के सामने स्थित अपनी दुकान से सामान निकालते वक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दें कि गांव बिजहारी के माजरा न्यू बिजलीघर कालोनी निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र धीरजपाल गांव अजरोई को जाने वाले मार्ग व शिवांग कोल्ड स्टोर के सामने चाय और गुटखा आदि की दुकान करता है। दो वर्ष पूर्व जीतू ने रेखा से न्यायालय में शादी कर ली थी। दोनोें पत्नियों को एक ही मकान में रखा तो दोनों में कलह होने लगी। इस पर दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी दीपा से रास्ते से हटाने के लिए 8/9 सितंबर की रात को दूसरी पत्नी रेखा तथा अपने भतीजे भतीजे सचिन पुत्र जयप्रकाश और पडौसी नावालिक किशोर अमित पुत्र शिवराम शर्मा को साथ लेकर दीपा की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को एक बोर में भरकर रात को मौका पाकर अजरोई मोड पर बंद पडे पेट्रोल पंप के एक कमरे में बने गड्ढे ठिकाने लगाने की कोशिश की थी। मगर पर करीब तीन दिन बाद पुलिस को लोगों की मदद से मृतका दीपा की लाश मिल गई। दीपा की हत्या के अरोप में पुलिस ने अमित को बाल सुधार गृह और रेखा को सौतन दीपा की हत्या के आरोप में पूर्व में ही जेल भेज दिया था। एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जीतू और सचिन अपने वकील से मिलने आए थे। जो खर्च चलाने के लिए रात को अपनी दुकान का सामान निकालकर बेचने ले जा रहा था। तभी उन्हें सूचना मिली कि जीतू अपनी दुकान खाली कर उसका सामान ले जा रहा है।

Read More »

गणेश चतुर्थी पर्व पर किया गया भण्डारे का आयोजन

शिवली, कानपुर देहात। शिवली कस्बे के प्राचीन अथैया देवी दरबार मे गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में हवन पूजन अर्चना के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें बम भोला समिति के द्वारा प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में भण्डारे का आयोजन किया जाता है वही कस्बे के युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है आयोजन को सफल बनाते है। वही मुख्य रूप से रामजी, नीलू अवस्थी, सुरेन्द्र यादव, शिवम द्विवेदी, गौरव, नीरज, सोनू, शीटू आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किया। रामजी ने बताया कि गणेश विसर्जन का कार्यक्रम कल किया जाएगा। जिसमे सभी युवा साथी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और विसर्जन विध विधान से सम्पन्न कराया जाएगा।

Read More »

मंदिरो में राधाष्टमी पर राधारानी के दर्शनों के लिए उमड़ा जनसैलाब

बिहारी जी मंदिर में सजाई गई राधा रानी की झांकी, हुण्डावाला मौहल्ले में गोवर्धन पर्वत, नौका बिहार की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
फिरोजाबाद संवाददाताः। सोमवार को सुुहागनगरी के प्रमुख मंदिरों राधाष्टमी महोत्सव मनाया गया। मंदिरों में आकर्षण रंग-बिरंगी झालरों, फूलों से सजाया गया। सुुबह श्रंगार आरती हुई। शाम छह बजे से रात्रि दस बजे तक मंदिरों में दर्शनों के लिए श्रद्वालुओं का जनसैलाब उमड़ा।
शहर के प्राचाीन मंदिर श्री बिहारी जी महाराज में दिल्ली के कलाकारों ने विद्युत की आकर्षण झालरों व फूलों की सजावट से आकर्षण झांकी तैयारी की। विशेष परिधानों में राधारानी एवं बिहारी जी दिव्य झांकी श्वेत रोशनी में दर्शनों के लिए भक्तो का जन सैलाब उमड़ा। वहीं सांय छह बजे से रात्रि दस बजे तक भक्तों की कतार लगी रही। पूरा मंदिर परिसर राधा रानी के जयकारों से गुजायमान रहा। इस मौके पर महंत मुन्नालाल शास्त्री, अध्यक्ष छक्कूलाल पहलवान, राजबहादुर उपाध्याय, रामऔतार शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, सुभाष चन्द्र शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, राघव शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं द्वारिकाधीश मंदिर में राधाष्टमी के अवसर पर मंदिर में आकर्षण फूल बंगला सजाया गया।

Read More »

मारपीट के दौरान सिर में लगी चोट से बेसुध युवती को बर्रा पुलिस ने बताया नाटक

⇒सिर से बहता खून देखकर भी पुलिस कर्मी बताते दिखे कि नाटक कर रही है युवती
⇒छूने मात्र से ही पिटाई से भयभीत युवती चीखने लगती थी और हंसते दिखे पुलिस कर्मी
⇒आरोपी महिला व पुलिसकर्मियों के बीच खूब चला थाना परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा
⇒मामले को कवरेज कर रहे पत्रकार से भी भिड़े दरोगा गंगा सिंह यादव, मोबाइल भी छीना
कानपुरः अर्पण कश्यप। मामला बर्रा थाने के कर्रही रोड का जहॉ के ब्लाक निवासी मनोज अपनी पत्नी प्रीति व साली रोशनी के साथ मिलकर कपड़ा सिलाई का कारोबार करते है। मनोज ने बताया कि दुकान मालिक अमित सिंह उसकी मॉ गुड्डन देवी व बहन खुशबू कई दिनों से दुकान खाली करने की बात कह रहे हैं जल्द खाली न करने पर जानमाल की धमकी भी दे रहे हैं जिसकी वजह से कई बार कहासुनी भी हुई लेकिन आज सुबह अमित ने दुकान खोलते समय ही साली रोशनी व पत्नी प्रीति को दुकान खोलने से रोका व प्रीति द्वारा विरोध करने अमित ने अपने परिवार के सदस्यों व साथियों संग मिलकर दोनों महलाओं को जमकर मारा पीटा जिससे मारपीट में रोशनी के सिर में चोट आई और खून बहता दिखा। मारपीट की घटना देख आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और उन्होंने मिलकर लहुलुहान हालत में रोशनी को थाने पहुचाया। थाने के बाहर रोशनी काफी देर परिसर में ही अचेत अवस्था में पड़ी रही इस दौरान थाने परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी बजाय कुछ देखने व समझने के घायल युवती का माखौल उड़ाते दिखे। उक्त घटना को जब मीडियाकर्मी कवरेज करने लगे तो वहां पर मौजूद दरोगा तैनात गंगा सिंह ने कैमरे छीन लिए और कवरेज ना करने की नसीहत देने लगे।
वहीं जब मीडियाकर्मियों की मौजूदगी बढने लगी तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई और बसुध पड़ी युवती को इलाज के लिए भेजा।

Read More »

काव्यांजलि द्वारा अटल जी को दी श्रद्धांजलि

घाटमपुर, कानपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय सचान गेस्ट हाउस में काव्यांजलि समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह ने अटल बिहारी बाजपेई को युगपुरुष बताते हुए उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं का संरक्षक बताया तथा उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में कानपुर से आए हास्य कवि हेमंत पांडे वीर रस के कवि अर्पित बाजपेई शिखा सिंह उन्नाव से आए वीर रस व श्रृंगार रस के कवि स्वयं श्रीवास्तव व सुल्तानपुर से आए आलम सुल्तानपुरी ने कार्यक्रम में देश प्रेम व अटल जी की कविताओ को सुनाकर लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा पैदा किया। कार्यक्रम संयोजक व स्थानीय भाजपा विधायक घाटमपुर कमल रानी वरुण ने कार्यक्रम में आए अतिथियों व कवियों का धन्यवाद अदा करते हुए उन्हें अटल जी के बताए मार्ग पर चलने का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद मिश्रा द्वारा की गई ।

Read More »

दिल्ली में होने जा रहा है राज महाजन का म्यूजिक काॅन्सर्ट ‘डाॅलीवुड नाईट’

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। राज महाजन के फैन्स के लिए खुश-खबरी है कि राज महाजन ने अपने अगले काॅन्सर्ट की घोषणा कर दी है जोकि अक्टूबर 2018 में होगा। कार्यक्रम की तारीख 21 अक्टूबर हो सकती है। कार्यक्रम दिल्ली में किसी सभागार में होगा।
‘डाॅलीवुड नाईट’ के नाम से होने वाले कार्यक्रम में बाॅलीवुड का छौंका भी लगेगा और कई स्टार्स भी भाग लेंगे। इस काॅन्सर्ट में राज महाजन के हिट गानों के सफर को दिखाया जाएगा। कार्यक्रम मे सुरीले सिंगर राज महाजन के डायरेक्शन में परफाॅर्म करेंगे।
राज महाजन ने कहा, “इस कार्यक्रम में गानों के साथ थोडा ड्रामा भी रहेगा। डांस की कोरियोग्राफी के लिए कोरेओग्राफर की तलाश जारी है। ज्यादातर गानों को ओरिजिनल गायक ही परफाॅर्म करेंगे। कुछ नए चेहरे और नयी आवाजें भी देखने और सुनने को मिल सकते हैं। प्रोग्राम की थीम ‘राज महाजन की संगीत यात्रा रहेगी। इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध हस्तियाँ भाग लेंगी। जल्द ही म्यूजिक कॉन्सर्ट की तारीख, कलाकारों, सेलेब्रिटी मेहमानों के नामो के बारे में खुलासा कर दिया जाएगा।”
21 अक्टूबर को राज महाजन का जन्मदिवस है तो इस बार का राज महाजन का जन्मदिवस कुछ खास रहेगा। आधिकारिक तौर पर राज महाजन के 600 से अधिक गाने संगीतकार के तौर पर रिलीज हो चुके हैं। साथ ही साथ ‘ओ शिट’ नाम से मशहूर काॅमेडी चैनल के मुख्य करैक्टर भी है राज। नेशनल टीवी पर पहले राज महाजन का टॉक-शो ‘म्यूजिक मस्ती विद राज महाजन’ हर इतवार को प्रसारित होता था।

Read More »

एमपीएटीजीएम की द्वितीय उड़ान परीक्षण सफल

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। स्वदेशी रूप से निर्मित्त मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) की द्वितीय उड़ान का अहमदनगर से आज सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया। इसमें मिशन के सभी उद्वेश्यों को पूरा कर लिया गया है। 15 एवं 16 सितंबर, 2018 को दो मिशनों का अधिकतम रेंज क्षमता सहित विभिन्न रेंजों के लिए सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया गया है।
रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने डीआरडीओ, भारतीय सेना एवं मिशन से जुड़े उद्योगों को एमपीएटीजीएम अस्त्र प्रणाली की दोहरी सफलता पर बधाई दी।

Read More »

सीएनजी बढ़ा बस किराया वापस लेने की मांग

घाटमपुर, कानपुर। बीती 1 जुलाई को रोडवेज परिवहन विभाग द्वारा घाटमपुर से नौबस्ता का किराया रु. 25 से सीधे रु. 39 किए जाने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी व्याप्त है। आज नागरिकों ने समाजसेवी डॉक्टर राम किशन गुप्ता के नेतृत्व में एक ज्ञापन घाटमपुर कार्यक्रम में आए परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि घाटमपुर अति पिछड़ा हुआ गरीब इलाका है। यहां से लोग मजदूरी करने व छात्र पढ़ने के लिए भारी संख्या में कानपुर जाते हैं। सीएनजी बस का किराया बड़ी तादाद में बढ़ाए जाने से उनको भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।

Read More »

प्रधानमंत्री 17-18 को वाराणसी का करेंगे दौरा

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17-18, 2018 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे।
वह शहर में 17 सितंबर की दोपहर को पहुंचेंगे। वह सीधे नरुर गांव के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह एक प्राथमिक विद्यालय के छात्रों से मिलेंगे जो एक गैर-लाभकारी संगठन ‘रुम टू रीड‘ की सहायता से चल रहा है। बाद में, डीएलडब्ल्यू परिसर, में प्रधानमंत्री काशी विद्यापीठ के छात्रों एवं उनके द्वारा सहायता प्राप्त बच्चों के साथ मुलाकात करेंगे ।
18 सितंबर, को बीएचयू के एम्पीथिएटर में, प्रधानमंत्री कुल 500 करोड़ रुपये के बराबर की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे। जि परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें पुरानी काशी के लिए समेकित विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) एवं बीएचयू में एक अटल इंक्युबेशन सेंटर शामिल हैं।

Read More »

घर में घुस कर बुजुर्ग दम्पत्ति को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतारा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात में डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी। देर रात हत्यारों ने घर में घुस कर बुजुर्ग दम्पत्ति को कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों की माने तो बुजुर्ग दम्पत्ति की हत्या पारिवारिक रंजिश के चलते की गयी है।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस हत्या का खुलासा करने के लिए फारेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, और एसओजी टीम का सहारा ले रही है। कानपुर देहात में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब गजनेर थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव में एक बुजुर्ग दम्पत्ति की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी।

Read More »