13 साल पहले गांव के बाहर बिजली की लाइन उसके बाद भी गांवों में बिजली की सुविधा नहीं
सैनिक छविराम लगा रहा अधिकारियों के चक्कर
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। 13 साल पहले गांव के बाहर लगाये गए खम्भे के बाद भी नहीं पहुंची बोझा गांव के अंदर बिजली। ग्रामीणों के बिना बिजली की सुविधा दिए बगैर ही 4 सालों से लगातार बिजली के बिल भेजे जा रहे है। वहीं सैनिक छविराम कश्यप ने बताया कि वह समाज सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है। उन्होंने यह भी बताया कि उनको समाज सेवा के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है आप को बता दे कि छवि राम देश सेवा सीमा पर तैनात होकर देश सेवा पूरी ईमानदारी के साथ निभाते है। जब वह छुट्टी पर अपने गांव बोझा कानपुर नगर आते है तो वह समाज सेवा करते है। फिर भी उनको व उनके गांव वालों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों को लगातार बिजली के बिल भेजे जा रहे है। बिजली का इस्तेमाल किये बगैर ही उनको इस तरह विधुत विभाग द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।
पुलिस ने बाइक चुराने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा
⇒पकड़े गए आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल का सामान मिला
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने पकडे़ गए आरोपियों के पास से मोटरसाइकिलों का सामान बरामद किया है। एक आरोपी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया।
जानकारी देते हुए सीओ सिटी डाॅ. अरूण कुमार ने बताया कि मुुखबिर ने रामगढ़ पुलिस को सूचना दी कि जलेसर रोड़ पर मैक्स गाड़ी में कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिलों का सामान बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल हो गया। मैक्स गाड़ी से पुलिस को मोटरसाइकिलों का सामान बरामद हुआ। जिसमें छह इंजन, दो इंजन हैड ड्रम, पांच बैटरी, छह शौकर, पायदान, तीन चेसिस समेत अन्य सामान मिला है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम बब्बू पुत्र मुस्ताक अली निवासी मोहल्ला जाटवार थाना हसायन हाथरस, दिनेश पुत्र दुशासन और प्रेमपाल पुत्र दुशासन निवासीगण नगला राधे थाना नारखी फीरोजाबाद बताया। जबकि इनका एक साथी नदीम पुत्र नवाब निवासी पुराने थाने के सामने रामगढ़ फीरोजाबाद फरार हो गया।
अवैध रूप से डीजल ब्रिकी के मामले में मुकदमा
⇒पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पिता-पुत्र के विरूद्ध दर्ज हआ मुकदमा
⇒डीएम ने छापामार कार्रवाई कर पकड़ा था करीब 200 लीटर डीजल
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। अवैध रूप से डीजल बिक्री के मामले में पूर्ति निरीक्षक ने पिता-पुत्र के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीएम ने छापेमारी के दौरान करीब 200 लीटर डीजल बरामद किया था। आरोपितों द्वारा अवैध रूप से डीजल की बिक्री की जा रही थी।
गुरुवार को डीएम नेहा शर्मा ने थाना क्षेत्र के गांव नगला हंसी के निकट बंद पड़े होटल पर छापेमारी की थी। जहां करीब 200 मीटर डीजल पकड़ा गया था। मामले की जानकारी करने पर डीजल चोरी छिपे बेचा जा रहा था। मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए डीएम ने डीएसओ को निर्देशित किया था। मामले को लेकर पूर्ति निरीक्षक अरविंद सिंह ने रनवीर सिंह पुत्र स्व. प्यारेलाल और सतीश कुमार पुत्र रनवीर सिंह निवासी नगला हंसी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पूर्ति निरीक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि पिता-पुत्र के द्वारा फीरोजाबाद रोड से आने वाले टैंकरों से डीजल खरीदकर उसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता था।
एसडीएम ने कराया पेशकार के विरूद्ध मुकदमा
⇒पेशकार ने एसडीएम के फर्जी आदेश कर किया था पद का दुरुपयोग
⇒तहसील सिरसागंज में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है आरोपित
टूण्डलाः जन सामना संवाददाता। एसडीएम के फर्जी आदेश करने के मामले में पेशकार फंस गया। एसडीएम ने पेशकार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित सिरसागंज तहसील में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।
मामला करीब तीन साल पुराना है। वर्तमान में सदर प्रतापगढ़ एसडीएम सत्यप्रकाश सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि वह सात अगस्त 2015 से 31 दिसंबर 2015 तक टूंडला में बतौर एसडीएम के पद पर तैनात रहे थे। पेशकार के रूप में कार्यरत गुफरान अहमद (वर्तमान में सिरसागंज तहसील) ने मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर अपने पद का दुरुपयोग किया। पेशकार ने विनोद चन्द्र, राममूर्ति, रामपाल सिंह, साबुद्दीन, हनुमान प्रसाद, सतेन्द्र कुमार, दिनेश चन्द्र, देवेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह, खेमचन्द्र, रामकिशन बनाम सरकार के आदेश पक्षकारों को प्रदान कर दिए। इसकी जानकारी मुझे जुलाई 2016 में हुई। मामला संज्ञान में आने पर तत्कालीन डीएम को जानकारी दी गई। इसकी जांच सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कराई गई थी। मामले को लेकर अब मुकदमा दर्ज किया जा सका है।
राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने आयोजित किया वंदे मातरम् महोत्सव
⇒शहीदों के परिवारीजनों को किया सम्मानित
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय जैन मंच (हिंदू ग्रुप परिवार) एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के तत्वावधान में 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वंदे मातरम् महोत्सव का आयोजन चन्द्राप्रभु मंदिर में किया गया। इस अवसर पर शहीदों के परिवारीजन व महापौर नूतन राठौर मुख्य अतिथि रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शहीदों के परिवारीजनों, महापौर नूतन राठौर व भारतीय जैन मंच के संस्थापक हिंद प्रघुम्न जैन ने दीप प्रज्जवलित एवं भारत माता व शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। महापौर नूतन राठौर के द्वारा शहीदों के परिवारीजनों को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेयर नूतन राठौर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होना आवाश्यक है। ताकि शहीदों के परिवारीजनों को ऐसा प्रतीत न हो कि समाज उनके साथ नहीं है। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच एवं भारतीय जैन मंच को शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आंकाक्षा द्विवेदी ने वंदे मातरम् गीत गाकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। महामंत्री हिंद अंकुश जैन ने देश में आज युवाओं में देश र्भिक्त की भावना उत्पन्न होनी चाहिए। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के ब्रज प्रांत प्रभारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के प्रति समाज में जाग्रति लाना है। ताकि हमारा देश प्रगति के पथ पर फिर से अग्रसर हो सके। कार्यक्रम का संचालन अमित जैन विद्यार्थी ने किया। कार्यक्रम में टीवी सीरियल की कलाकार मीरा जैन भी मौजूद रही। कार्यक्रम में अनिल जैन, अजय जैन, पवन तैनगुरिया, धर्मेन्द्र सिंह, अरविन्द्र जैन, ब्रजेश शर्मा, अप्रित जैन, मंगल सिंह राठौर, प्रमोद राजौरिया, मंजु जैन, पकज जैन, अनिकेत जैन, डा. अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को दी श्रद्वांजली
फिरोजाबाद/टूंडलाः जन सामना संवाददाता। गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शैक्षिक, सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया। भाजपा महानगर द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में एक श्रद्वांजली सभा आयोजित की गई। जिसमे कार्यकर्ताओ ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वांजली अर्पित की।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के आकस्मिक निधन पर जनपद में शोक की लहर रही। शहर के शिक्षण संस्थान और सरकारी काॅलेजों में अवकाश रहा। वहीं जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज झुका रहा है। वहीं नगर निगम में पार्षदों ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वांजली अर्पित की। मण्डी समिति में कर्मचारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। सभी लोगों ने दो मिंट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। भाजपा महानगर द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में एक श्रंद्वाजली सभा आयोजित की गई। जिसमें शहर के अधिकांश गणमान्य नागरिकों के अलावा भाजपा कार्यकता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर शोक प्रकट किया। इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आकस्मिक निधन पर देश अभूतपूर्व क्षति पहुंची है।
भारत रत्न अटलजी को किया याद: श्रद्धांजलि दी
हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी के 93 साल की उम्र में कल निधन हो जाने से जहां पूरे देश में भारी शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं हर कोई अटलजी को याद करते हुये गम में डूबा है और उन्हें जगह-जगह श्रद्धांजलि दी जा रही हैं।
भारत रत्न अटलजी के निधन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ वीर सावरकर शाखा द्वारा कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित बाराही देवी मंदिर पर शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई और 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गईं। शोकसभा में यशपाल भाटिया, डा. यू. एस. गौड़, जुगनू यादव, मनीष, भानू, विजय वर्मा, पंकज, मनोज, विवेक, गोविन्द, मयंक आदि स्वयं सेवक मौजूद थे।
सेठ हरचरनदास गल्र्स इण्टर कालेज की शोकसभा कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा एड. की अध्यक्षता में हुई। शोकसभा में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठतम नेता भारत रत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी के देहान्त पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गईं और श्री वाजपेयी के निधन को राष्ट्र की अपूर्तिनीय क्षति बताया। शोकसभा में प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, प्रधानाचार्या आदि उपस्थित थे। श्री वाजपेयी के निधन पर दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोक संतृप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने हेतु 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्री वाजपेयी जी के निधन पर घोषित राष्ट्रीय शोक में सम्मिलित होते हुये उनके सम्मान में 17 अगस्त से 19 अगस्त तक विद्यालय में अवकाश रहेगा।
गुरूद्वारा श्री गुरू नानक दरबार पर एक शोकसभा की गई जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के देहांत पर गुरूद्वारे के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी हरपाल सिंह द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए गुरू महाराज से अरदास की गई। इस शोक में गुरूद्वारे के अध्यक्ष तजवंत कालरा, गुलशन सूरी ने भी शोक व्यक्त किया और समाज के सभी सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
परमपिता परमेश्वर से श्री अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा को शांति व शोक संतृप्त परिवार को इस दुख की घडी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
थाना प्रभारियों सहित थाने के 2-2 आरक्षियों को दी गयी त्रिनेत्र एप की जानकारी
मीरजापुरः जन सामना संवाददाता। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में जनपद मीरजापुर के सभी थानाध्यक्ष व प्रत्येक थाने से दो-दो कम्प्यूटर प्रचालन में दक्ष आरक्षीगण को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में त्रिनेत्र एप के बारे में पावर प्वाईन्ट प्रेजेन्टेशन, प्रोजेक्टर के माध्यम से आडियो-विजुअल तकनीक द्वारा जानकारी दी गयी।
उक्त प्रशिक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार सिंह द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को सर्वप्रथम पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा अपराधियों की पहचान हेतु विकसित कराये गये त्रिनेत्र एप के बारे जानकारी दी गयी। जिसमें प्रत्येक अपराधियों की फोटो एवं डाटाबेस सहित उसके समस्त आपराधिक इतिहास की फीडिंग की जायेगी। इस एप में फेस रिकाग्निशन की सुविधा उपलब्ध है, जो अपराधियों की फोटो को डाटाबेस में मौजूद फोटो से मेल कराता है तथा मैचिंग होने पर उस अपराधी का समस्त आपराधिक विवरण तत्काल उपलब्ध हो जाता है। इस अप्लीकेशन में छोटे से लेकर बड़े सभी अपराधों का विवरण फीड किया जा रहा है। किसी अपराधी को गिरफ्तार होने पर जैसे ही उसकी फोटोध्कैमरा के माध्यम से फेस एप में फीड किया जाता है वैसे ही समस्त उत्तर प्रदेश में उस अपराधी के द्वारा कारित किये गये समस्त छोटे-बड़े अपराधों का विवरण उपलब्ध हो जाता है, जिससे उस अपराधी का आपराधिक इतिहास तत्काल पता चल जाता है तथा अपराधी के विरूद्ध सफल अभियोजन करने में मदद मिलेगी। उक्त प्रशिक्षण में कम्प्यूटर आपरेटर पियूष तिवारी व आरक्षी लालजी यादव द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से त्रिनेत्र एप का प्रेजेन्टेशन किया गया।
अपना तिरंगा कभी झुकने ना देंगे हम…….
सिकन्द्राराऊः जन सामना संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के 72 वें आयोजन पर राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वावधान में स्थानींय सन्त वाटिका गैस्ट हाउस में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा भानु प्रताप सिंह ने की तथा संचालन कार्यक्रम के संयोजक एंव राष्ट्रीय कवि संगम के सह जिला संयोजक देवेश सिसोदिया ‘आॅसू’ ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व एमएलसी डा0 राकेश सिंह राणा ने दीप प्रज्वजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वहीं स्थानींय दिवंगत कवियों की स्मृतियोें में स्थानींय कवियों द्वारा ज्योति जलाई गयी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति एंव बरिष्ठ समाज सेवी जयपाल सिंह चैहान एंव पूर्व चेयरमैन विपिन वाष्र्णेय व जितेन्द्र चैहान व राष्ट्रीय कवि संगम के जिला संयोजक अनिल बौहरे उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी अतिथियों और कवियों का साॅल व फूलमाला पहनाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। छतरपुर मध्यप्रदेश से पधारे राष्ट्रीय कवि श्रीप्रकाश पटेरिया का नागरिक अभिनन्दन किया गया। इसी दौरान वार्षिक पत्रिका हिन्दी सुरभि के 21 वें अंक का लोकार्पण भी किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारम्भ आगरा से पधारी कवियित्री भूमिका जैन की सरस्वती बन्दना से हुआ। स्थानंीय प्रख्यात कवि डा0 विष्णु सक्सैना ने सभी कवियों का अपने शहर में पधारने पर स्वागत किया। छतरपुर मध्यप्रदेश से पधारे श्रीप्रकाश पटेरिया ने पढ़ा कि- ‘‘जो नफरत मर चुकी हो हम उसे जिन्दा नहीं करते, कभी भूले से भी दुश्मन की हम निन्दा नहीं करते’’। अलीगढ़ से आये नरेन्द्र शर्मा नरेन्द्र ने पढ़ा कि ‘‘यों तो पंजाबी, बंगाली, गुजराती, मद्रासी हैं, आॅच एकता पर आये तो हम सब भारतवासी हैं’’। आगरा से आये डा0 अंगद धारिया ने पढ़ा कि ‘‘हमारा प्यारा हिन्दुस्तान जगत से न्यारा हिन्दुस्तान, हिमगिरि के उन्तुग शिखर हैं, औ नदियों की तान’’। दिल्ली से आये सृजन शीतल ने पढ़ा कि- ‘‘सबकी नजरांे से चुरा लूं तुझको, अपने सीने में बसा लूं तुझको’’। सैफई से आये सचिन इलाहाबादी ने पढ़ा कि ‘‘हिमालय की हवाओं से हमें आवाज है आयी, शहीदों की दुआओं ने हमे फरियाद है लाई’’। आगरा से आये दीपक दिव्यांशू ने पढ़ा कि ‘‘लगभग लगभग नामुनकिन है मुझको रखना ताले में, दीपक हूॅ में धरम है मेरा सबको रखूं उजाले में’’। आगरा से आयीं कवियित्री भूमिका जैन ने पढ़ा कि ‘‘धार हूॅ, आधार हूॅ, अवतार हूॅ, उपकार हूॅ मैं, क्या समझ कर कह दिया कि व्यर्थ हूॅ बेकार हूॅ मैं’’। हाथरस से आयीं मनु दीक्षित ‘मनु’ ने पढ़ा कि ‘‘ तिरंगे पे लुटा दे जां यही अरमान लिखते हैं, रक्त की बूंद बूंद से वो हिन्दुस्तान लिखते हैं’’।
Read More »72वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। किला दाऊजी महाराज स्थित स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी स्मारक मंदिर प्रांगण में 72 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने ध्वजारोहण किया। आर्य समाज द्वारा हवन यज्ञ कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गईं। दोपहर को रसियों का आयोजन अखाड़ा लल्लू भजना द्वारा किया गया तथा मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर स्मारक के व्यवस्थापक पुजारी राकेश बाबू शर्मा गांधी, श्रीमती श्यामला देवी, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती मिथलेश, ब्रह्मदेव शर्मा, रामबाबूलाल आदि उपस्थित थे।
आरा मशीन एवं धर्मकांटा एसोसियेशन के तत्वावधान में 72 वां स्वतंत्रता दिवस दयाराम शीतल के प्रतिष्ठान पर धूमधाम के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण सुनील कुमार बंसल ने किया तथा अमर शहीदों को नमन किया एवं मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर करनसिंह एड. कांटे वाले, दयाराम शीतल कांटे वाले, रामनिवास कांटे वाले, योगेन्द्र कुमार कांटे वाले, पवन कुमार कांटे वाले, विजय कुमार शीतल, चै. रामकुमार वर्मा, दीपक गुप्ता, मनोज कुमार वाष्र्णेय, सुशील कुमार, मुनेन्द्र कुमार, जयप्रकाश, दिनेशचन्द्र गुप्ता, संजू लाला, सुभाषचन्द्र शर्मा, सूरजपाल, गयाप्रसाद शर्मा, जगदीश प्रसाद, जगन स्वरूप, अशोक कुमार, काकू, अमित कुमार, सुरेशचन्द्र, चन्द्रपाल, भगवतीप्रसाद, राजेश, राजेन्द्र कुमार, प्रताप भारती, सत्यवीर गुर्जर, ओमप्रकाश चैटाला, बाबूलाल अम्बेडकर, गोपाल, रिंकू, सोवरन सिंह, उमेश कुमार, तिलकसिंह, रघुवीर, गुड्डा फौजी, रविकुमार, हरिओम आदि उपस्थित थे।
निकटवर्ती ग्राम मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कालेज में विद्यालय के संस्थापक व पूर्व प्रधानाचार्य रामकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। विद्यालय प्रबंधक रामकिशोर शर्मा, प्रधानाचार्य डा. ओमवीर सिंह, पर्यावरणविद् भवतोष मिश्र, बद्रीप्रसाद शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, देश की दशा व दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र तिवारी, शीलेन्द्र शर्मा, रवि कुमार भारद्वाज, हरीसिंह, डा. भवानीशंकर, कान्हा पंडितजी, भाजपा नेता सुमित शर्मा, गौसवेक शिवशंकर गुलाठी, अरूण शर्मा, संतोष चैहान, भगवानदास शर्मा, नत्थीलाल, सतीश कुमार आदि मौजूद थे। कुशल संचालन मुनेन्द्र शर्मा ने किया।