Tuesday, November 5, 2024
Breaking News

पिता ने पुत्री की पीट-पीट कर की हत्या

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला नत्थू में एक युवती की उसी के पिता ने पीट- भाई ने पीट-पीट की गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला नत्थू निवासी 18 वर्षीय किरन पुत्री मुन्नीलाल की आज आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतका के आज सुबह परिजनों ने संदिग्ध हालत में मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुची परिजनों के साथ क्षेत्रीय लोगो ने बचाते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए आगरा भेजा गया। दोपहर बाद आगरा में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। थाना पुलिस ने बताया के पिता के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। संभवतः घटना के पीछे प्रेमप्रसंग का मामला चर्चा में चल रहा है।

Read More »

संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत

मायका पक्ष ने चिता से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका के गांव धर्मपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतका के शव को दाह संस्कार के लिए शमशान में ले गये। जहां पुलिस की सहायता ने मायका पक्ष ने शव को चिता से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मायका पक्ष ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तीन लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना एका के गांव धर्मपुर निवासी 26 वर्षीय विनीता पत्नी मुकेश कुमार की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतका के ससुराल पक्ष ने मायका पक्ष को सूचना देने के बाद रात्रि में ही शव को लेकर अन्तिम संस्कार के लिए मरघट ले गये। उसी दौरान थाना दक्षिण के गांव बासठ निवासी मायका पक्ष के लोगो ने मौके पर पहुच कर पुलिस की सहायता से शव को चिता से बाहर निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में ससुराल सास देवर के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है।

Read More »

रेलवे कर्मचारी की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी टूण्डला क्षेत्र रेलवे विभाग में कार्य करने वाले एक मिकैनिक की विगत रात्रि में मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। राजस्थान प्रान्त के करौली जनपद क्षेत्र नदौली निवासी 55 वर्षीय रामचरन पुत्र मदनलाल टूण्डला रेलवे स्टेशन पर मिकैनिक पद पर तैनात था। विगत रात्रि में अचानक उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर विभाग के लोगो में शोक की लहर दौड गयी। घटना के बाद परिजनों व रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।

Read More »

महिला ने ससुर के खिलाफ थाने में दी तहरीर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के विजय नगर में एक विवाहित ने ससुर पर मारपीट करते हुए मायका पक्ष से रूपये माॅगाने की थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। थाना रामगढ़ क्षेत्र के विजय नगर निवासी 24 वर्षीय पूनम पत्नी रामचरन ने थाने में ससुरल ग्याप्रसाद के खिलाफ मारपीट करने के बाद घर से निकालते हुए मायके से 50 हजार रूपये लाने के लिए कहा। मारपीट से घायल महिला ने ससुर के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पीड़ित महिला की माने तो उसके पति ने पूर्व में 24 हजार रूपये माॅगाये थे। वह आज तक वापस नही किये है। आज पुनः 50 हजार की ससुर द्वारा माॅग की गयी है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करने के बाद पीड़िता का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया गया।

Read More »

सड़क हादसों में एक की मौत पांच लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गये। वही एक युवक की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना नगला खंगर ,/ नसीरपुर क्षेत्र के मध्य आगरा एक्सप्रेस वे पर आज सुबह लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालो की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पीआरवी 0659 के जवानों द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मृतक की शिनाख्त में लगी हुई है। वही दूसरी घटना में थाना जसराना क्षेत्र के सब्जी मंण्डी रोड पर आज तडके सड़क पार कर रही एक बिल्ली को बचाने के प्रयास में मारूती कार विद्युत पोल से टकरा गयी। जिससे कार सवार 50 वर्षीय विद्याराम पुत्र रामस्वरूप, 40 वर्षीय सोनू पुत्र रामनिवास, 35 वर्षीय सुभाष पुत्र हरीश कुमार, के साथ दो अन्य लोग भी घायल हो गये। घायल लोग जनपद मैनपुरी के बादसहायपुर निवासी बताये गये। जो कि शिकोहाबाद से अपने घर की ओर जा रहे थे। जो कि विगत रात्रि एक शादी समारोह में आये हुए थे।

Read More »

नहीं हट पा रहा भू-माफिया का कब्जा

दस माह पूर्व की गयी थी सीएम से जनता दर्शन में शिकायत
डीएम-एसएसपी फिरोजाबाद को भेजा गया था यह मामला अब तक नहीं मिल पा रहा है पीड़िता को न्याय
बीते दिनों फिर डीएम से मिले-टूण्डला एसडीएम को सौंपी जांच
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बड़े अफसोस की बात है कि योगी सरकार में भी दस वर्षो से एक गरीब विधवा की जमीन पर कब्जा किये भू-माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पीड़ित बारम्बार न्याय की आस में अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है पर नतीजा ढाक के पात? बीते दिनों फिर से डीएम से मिल समस्या से अवगत कराया तो डीएम ने जांच टूण्डला एसडीएम को सौंपी है। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है ऐसा न जाने कितनी बार हुआ, परिणाम कुछ नहीं आया, वे तो दस माह पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं जनता दर्शन में, तब उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के हवाले किया था यह मामला, तब से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Read More »

बीती रात्रि बोलेरो गाड़ी चोरी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव बछगांव में बोलेरो गाड़ी चोरी हो गयी। जिसकी तहरीर पीड़ित ने थाने में दी है। थाना नारखी के गांव बछगांव में राजपाल सिंह कुशवाहा पुत्र चुन्नीलाल कुशवाहा की बोलेरो गाड़ी संख्या बीती देर रात तकरीबन एक बजे करीब घर के बाहर से चोरी हो गयी। जिसकी जानकारी पीड़ित को सुबह हुयी। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

Read More »

21 अप्रैल को होगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षत्रियों का विशाल प्रदर्शन

राष्ट्रीय संगठन मंत्री दलवीर सिंह तौमर ने मीडिया से वार्ता में दी जानकारी कहा-आरक्षण के विरोधी नहीं हम लेकिन जिसे जरूरत है उसे मिलना चाहिये
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दलवीर सिंह तौमर ने वार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुये बताया कि 27 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश (बृज क्षेत्र) के क्षत्रियों का फिरोजाबाद में विशाल प्रदर्शन होगा। बृज क्षेत्र द्वारा इस दिन सुबह 11 बजे क्षत्रिय गर्जना रैली का आयोजन गांधी पार्क चैराहा स्थित पालीवाल आॅडीटोरियम में किया जायेगा।  उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज आरक्षण्एा का विरोधी नहीं है लेकिन आरक्षण उन्हें मिलना चाहिये जिन्हें आरक्षण की वास्तविक आवश्यकता है। एक करोड़ की गाड़ी में चलने वाला दलित आरक्षण का हकदार है लेकिन झोपड़ी में निवास करने वाला गरीब इसका हकदान नहीं है। गांव और पिछड़े जाति विशेष में नहीं होते हैं। सभी जातियों में होते हैं उन गरीबों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिये। जिससे अमीरी एवं गरीबी की खाई को पाटा जा सके। इन्हीं सब मुद्दों पर एक राय बनाने के उद्देश्य से पश्चिमी उप्र का क्षत्रिय समाज 27 अप्रैल को फिरोजाबाद में एकत्रित होगा और आगे की रणनीति तय करेगा। साथ ही कहा कि इतिहास गवाह है क्षत्रियों ने सभी जातियों के सम्मान और स्वाभिमान के लिये संघर्ष किया है। इस कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद प्रतापगढ़ कु. हरिवंश सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू, नव निर्वाचित राज्यसभा संसद विजयपाल सिंह, श्रीमती स्वाति सिंह मंत्री उप्र सरकार, सरिता भदौरिया विधायक इटावा, रामप्रताप सिंह चैहान विधायक एत्मादपुर, दयाशंकर सिंह भी प्रमुख रूप से भाग लेंगे। समाज के उन लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा जिन लोगों ने विशेष क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते हुये अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वार्ता के दौरान भंवर सिंह चैहान प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रीत कुमार सिंह प्रदेश महामंत्री, टीपी सिंह प्रदेश संगठन मंत्री, जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह, विवेक चैहान जिला महामंत्री, मनोज चन्देल बाबा आदि मौजूद रहे।

Read More »

प्रधानपति व समर्थकों पर मारपीट-जान से मारने की धमकी का आरोप

पीड़ित ने सैकडों लोगों संग मटसैना थाने में जाकर दी कार्यवाही को तहरीर कहा-प्रधान की घोटाले को लेकर शिकायत करने पर हैं बौखलाये
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र इटौरा गांव में समर से पानी भर लोगों को प्रधानपति व उसके समर्थकों द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी के साथ जातिसूचक शब्दों को बोले जाने पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित महिला पुरूष जिला मुख्यालय के पास मटसैना थाने पहुंचे और तहरीर देते हुये कार्यवाही की मांग की। बताते चलें कि थाना मटसैना क्षेत्र गांव इटौरा निवासी धनपाल सिंह अपने मौहल्ले में समर से पानी भर रहे थे। आरोप है तभी थाना मटसैना क्षेत्र लेखराजपुरा निवासी प्रधानपति धर्मवीर यादव, उनका बेटा राष्ट्रदीपक, अरविंद कुमार पुत्र सत्यभान सिंह, जोगेंद्र यादव पुत्र सत्यभान, नवल पुत्र मुरारीलाल यादव, मौकम सिंह, पुत्र राजेश यादव, पिंकू पुत्र श्याम सुंदर यादव एवं अन्य ने मारपीट करते हुये गाली गलौज शुरू कर दी। तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। धनपाल के बच्चों संग भी मारपीट की गयी। जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। मारपीट व जान से मार देने की धमकी का कारण बीते दिनों प्रधान के खिलाफ शौचालय आदि निर्माण में घोटाले की शिकायत की थी जिससे बौखलाये प्रधानपति ने समर्थकों संग आकर यह हरकत की। आसपास के लोग भी दहशत में हैं। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाना मटसैना पहुंचे, जहां उपरोक्त पर कार्यवाही की मांग को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Read More »

नाबालिग से चचेरे भाई ने किया बलात्कार पिता ने कराया थाने में मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र पाढ़म में एक नाबालिग किशोरी से बलात्कार का मामला संज्ञान में आया है और हैरत भरी बात यह रही कि बलात्कार करने वाला उसका चचेरा भाई ही है जिससे पवित्र रिश्ते भी तार तार हो गये। फिलहाल पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि थाना जसराना क्षेत्र नगला सबल निवासी 16 वर्षीय किशोरी इसी थाना क्षेत्र के कस्बा पाढम में किसी शादी में बीती रात गयी थी। वहां उसके साथ 18 वर्षीय चचेरा भाई अंकित पुत्र किशनपाल भी गया था। पिता के अनुसार बीती रात ही अंकित किशोरी को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया, इसकी जानकारी सुबह परिजनों  को हुयी, दोपहर थाने में तहरीर दी। एसओ ऊदल सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुये किशोरी का मेडिकल कराया गया है। वहीं आर¨पी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Read More »