Tuesday, November 5, 2024
Breaking News

आलू खरीद-सरकारी खरीद केन्द्रों पर पसरा सन्नाटा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरकार ने आलू का रेट बहुत कम रखा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना् के तहत किसानों से आलू खरीद का रेट 549 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। जो किसानों को नहीं भा रहा है। यही कारण है कि सरकारी केन्द्रो पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा जैसा कि आप तश्वीर में देख रहे है। ऐसा इस लिए क्योंकि आढ़त और बाजारों में आलू का रेट इससे कहीं ज्यादा मिल रहा है।
पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र नौशहरा शिकोहाबाद के क्रय केंद्र प्रभारी राजेश कुमार मौर्य बताते हैं कि खरीद शून्य है। जब हमारे संवाददाता ने किसानों से बात की तो किसान ने कहा कि क्या मजाक बना रहे है। किसानों का कहना है कि मार्केट में 55 किलोग्राम का पैकेट 425 से 450 रूपये तक में बिक रहा है। जबकि सरकारी रेट 549 रूपये प्रति कुन्टल रखा गया है। नौशहरा हाइवे रोड पर स्थित कृषि सेवा केन्द्र पर राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि 1 मार्च से आलू की खरीद शुरू हो चुकी है, जो 31 मार्च तक चलेगी। लेकिन अभी तक कोई भी किसान इस केन्द्र पर आलू लेकर नहीं आया ।

Read More »

पेय जल के लिए फौजी मैदान में

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कछवाहिनपुर निवासी अमर सिंह का फौजी पुत्र रोहित सिंह पेयजल संकट से परेशान होकर स्थानीय उपजिलाधिकारी की शरण में पहुंचा और खराब हैंडपंप को ठीक कराए जाने की गुहार लगाई,। प्राप्त जानकारी के अनुसार कछवाहिनइन पुर निवासी फौजी रोहित सिंह ने बताया कि उसके दरवाजे पर करीब 20 वर्ष पूर्व सरकारी हैंड पंप लगवाया गया था । जिससे मेरे परिवार व आसपास के करीब दर्जनों परिवार अपने घरों को पेयजल व पालतू जानवरों के पीने के लिए पानी भरते थे कई महीनों पूर्व जल स्तर गिरने से हैंडपंप में पानी देना बंद कर दिया है जिससे ग्रामीणों को पेयजल व पालतू जानवरों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराना भीषण समस्या के रूप में पेश आ रहा है।

Read More »

40 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी हिरासत में

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता । थाना सजेती क्षेत्र की पुलिस चैकी कुआं खेड़ा के अंतर्गत हुलासपुर रोड में बंबा के नजदीक कुआं खेड़ा चैकी इंचार्ज सत्यप्रकाश ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर आरोपी माना कंजर ब नन्हे कंजड़ को हिरासत में ले लिया दोनों आरोपी ग्राम घनश्यामपुर जहानाबाद जनपद फतेहपुर के रहने वाले हैं। पुलिस को उनके पास तलाशी में लगभग 40 लीटर कच्ची शराब शराब मिली है पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग यह शराब नवरंगां का बाजार में बेचने जा रहे थे।

Read More »

धूमधाम से निकली सांई पालकी यात्रा

⇒किड्स कार्नर स्कूल प्रबंधक मयंक भटनागर ने किया शुभारंभ
⇒मार्ग में जगह-जगह किया गया पुष्प वर्षा कर स्वागत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री साॅई बाबा मित्र मण्डल द्वारा नवम् वार्षिकोत्सव सांई महाकुम्भ का आयोजन किया गया। जिसके चलते आज नगर में भव्य सांई पालकी भी निकाली गयी। जिसका शुभारम्भ नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान के निदेशक डा. मंयक भटनागर द्वारा आरती उतार कर किया गया।
नगर में साॅई बाबा मित्र मण्डल द्वारा नवम वार्षिकोत्सव के दौरान राधाकिशन मन्दिर से सांई पालकी पूजा अर्चना के बाद निकाली गयी। पालकी यात्रा की महाआरती किड्स कार्नर स्कूल निदेशक एवं ब्रांड एम्बेसडर डा. मयंक भटनागर द्वारा आरती उतार किया गया। उन्होंने सांई पालकी को भी अपने हाथों से उठाया। यात्रा के दौरान जगह-जगह साॅई भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण के साथ आरती भी उतारी गयी। यात्रा राधाकिशन मन्दिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, घण्टाघर, शास्त्री मार्केट गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा, छिग्गामल बाग, विवेकानन्द चैक होते हुए स्टेशन रोड स्थित जीआर प्लाजा पर सम्पन्न हुई। जहां सांई भक्तों द्वारा भव्य भण्डारे का आनन्द लिया। सायं के समय दिल्ली से पधारे सांई भजन गायक पंकज राज द्वारा भजन संध्या में सांई के सुन्दर-सुन्दर भजनों की प्रस्तुति की गयी। साॅई भजनों को सुनकर भक्त झूमने लगे। भजन संध्या के दौरान जीआर प्लाजा के अनिल मित्तल द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया।

Read More »

लाॅजिस्टिक एण्ड सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट पर वर्कशाॅप आयोजित

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 15 मार्च 2018 को डा. जैड एच आई टी एम काॅलेज टूण्डला में सेफेक्सप्रेस कम्पनी द्वारा लाॅजिस्टिक एण्ड सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट पर वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाॅप में कम्पनी के ट्रेनर शेन्की जसवानी द्वारा छात्रों को ट्रान्स्पोटेशन, वेयरहाउस ई काॅमर्स के बार में बताया तथा छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर के बार तबताया कि वे कहाँ-कहाँ पर रोजगार प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि रोजगार के काफी अवसर है। अन्त में काॅलेज के डीन मानवेन्द्र सिंह द्वारा कम्पनी से आये हुये पदाधिकारी एवं ट्रेनर को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनसे छात्रों को रोजगार देने की बात की।

Read More »

तेज गति से आता ट्रैक्टर दुकान में घुसा

⇒बाल बाल बची दुकानदार की जान
⇒21 हजार का हुआ नुकसान-नहीं दी तहरीर
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र कोटला रोड मंडी समिति के पास स्थित एक इलेक्ट्रोनिक दुकान पर दोपहर एक दुकानदार उस वक्त बाल-बाल बच गया, जब आलू के बोरों से भरा एक ट्रैक्टर उसकी दुकान में जा घुसा और वह अचानक से पीछे हो गया। वहीं दुकान में हजारों का नुकसान हो गया, जिसको आसपास के लोगों ने बातचीत के माध्यम से शांत कराते हुये कुछ भरपाई करा दी।
बताते चलें कि थाना उत्तर क्षेत्र लालऊ तहसील के पास निवासी प्रवीण शर्मा की सीता श्याम इलेक्ट्रोनिक के नाम से थाना उत्तर क्षेत्र मंडी समिति कोटला रोड पर दुकान है दोपहर वह दुकान पर बैठा था तभी अचानक तेज गति से आता आलू की बोरियों से भरा एक ट्रैक्टर सीधे उसकी दुकान में आ घुसा, वह तो यकायक स्थिति भांप वह पीछे हट गया, वरना जान भी जा सकती थी। उसने बताया कि दुकान तो क्षतिग्रस्त हुई ही, तूफानी पंखे व अन्य पंखे टूट गये इस प्रकार करीब 21 हजार का नुकसान हो गया।

Read More »

सड़क पार कर रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा-दर्दनाक मौत

⇒आक्रोशित लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक एनएचटू पर लगाया जाम
⇒कई वाहन जाम में फंसे-एसडीएम-एसपी ग्रामीण-सीओ पुलिस बल संग पहुंचे
⇒पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने भी परिजनों को समझाया
⇒तीन डेसीमल पट्टा, पांच लाख रूपये, एक आवास देने के आश्वासन पर माने
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र प्रतापपुर रोड पर आज सुबह हुये सड़क हादसे में एक तेज गति से निकलते ट्रैक्टर ने महिला को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। आक्रोशित लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे लगे जाम को सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ मांगों को मान आश्वासन देकर खुलवाया। भीड़ ने इस दौरान कुछ पत्रकारों व पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की।
घटनाक्रम के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र प्रतापपुर रोड शंकरपुरी निवासी 36 वर्षीय सुमन देवी पत्नी महेंद्र शर्मा उर्फ छोटे अपने पति की प्रतापपुर रोड स्थित बैल्डिंग की दुकान पर सुबह गयी थी। वहां से सड़क पार कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान सुभाष तिराहे की ओर से तेज गति से आते ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसका सिर ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों संग एनएचटू पर शव रख जाम लगा दिया। कई वाहन जाम में फंस गये। करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। इस दौरान मौके पर एसडीएम शिकोहाबाद, एसपी ग्रामीण, सीओ सिरसागंज, सीओ जसराना, सीओ शिकोहाबाद, एसओ शिकोहाबाद एवं पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम के पति अब्दुल वाहिद भी पहुंच गये। अब्दुल वाहिद ने परिजनों को ढांढ्स बंधाया तो उनकी मांगे भी सुनीं। मांगों पर एसडीएम ने लिखित में आश्वासन दिया जिसमें तीन डेसीमल पट्टा, पांच लाख रूपये, एक आवास देने की बात कही गयी, तब कहीं जाम खोला गया। परिजनों ने यह भी कहा कि हादसे को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर अवैध खनन में प्रयोग हो रहा था, उस पर कार्यवाही करवाने का भी आश्वासन मिला। ट्रैक्टर व उसके चालक को पकड़ लिया गया है। मृतका के चार बच्चों में 15 वर्षीय नेहा, नौ वर्षीय भूमि, सात वर्षीय नकुल, पांच वर्षीय लाडो का भी रो रोकर मौके पर बुरा हाल था।

Read More »

विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी पर अभियोग दर्ज होने की निंदा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक कस्बा पाढ़म फिरोजाबाद मे पार्टी के बरिष्ठ नेता देवेंद्र पालीवाल की अध्यक्षता मे सम्प्पन हुई बैठक मे सर्व सहमति से जसराना विधायक रामगोपाल लोधी के विरुद्ध पाढ़म ग्राम पंचायत सचिव द्वारा विधायक के खिलाफ जूठा मुकदमा दर्ज कराये जाने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए पालीवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत सचिव पूरी तरह भ्रटाचार मे लिप्त है।
पंचायत सचिव द्वारा क्षेत्र की जनता से आवासों के नाम पर बीस बीस हजार रुपियो की माँग की जा रही जिसकी शिकायत क्षेत्रीय जनता द्वारा विधायक से की गयी तथा पंचायत सचिव द्वारा सरकारी पैसे का दुरपियोग खुले आम किया जा रहा था तथा क्षेत्रीय जनता मे ग्राम पंचायत सचिव की कार्य शैली को लेकर रोष व्याप्त है तहसील एवं थानों मे आज भी सपा मानसिकता के अधिकारी क्षेत्रीय विधायक व पार्टी को बदनाम करने मे प्रयास कर रहे है

Read More »

उप चुनाव में मिली जीत पर बांटी मिठाई

कानपुरः जन सामना संवाददाता। सूबे में सम्पन्न हुए उप चुनाव में सपा-बसपा गठबन्धन को मिली जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कई जगह मिष्ठान बांटकर जीत का जश्न मनाया। इसी क्रम में चुन्नीगंज स्थित 108 पीला मन्दिर के पास सपा के नगर निगम वार्ड तीन के निकाय चुनाव में पूर्व प्रत्याशी रहे विक्रम बाघमार ने अपनी पूरी टीम के साथ फूलपुर व गोरखपुर के उप चुनाव की जीत की खुशी में मिष्ठान वितरण करवा कर खुशी जाहिर की। इस मौके पर अजीत बाघमार, कमलेश बाल्मीकि, नरेन्द्र कुमार, डब्लू बाल्मीकि, जिम्मी बाघमार, अतुल बाघमार, बबलू, मन्हर, अमर, सरवन, राजू, किशन आदि मौजूद रहे।

Read More »

भूमाफियाओं ने कर लिया सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा

राहुल तिवारी/ डाॅ. एस. बी. एस. चौहानः चकरनगर, इटावा। तहसील प्रशासन ही स्थानीय भूमाफियाओं से सांठगांठ कर मानो सरकारी अर्ध सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करवाने में जुटा हुआ है जिसके एक नहीं बहुतेरे जीते- जागते उदाहरण प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र चकरनगर के नाक तले ही करीब 6 एकड़ फायर ब्रिगेड की बैनामा शुदा भू-खंड पर अवैध कब्जा बना हुआ है। इस अवैध कब्जे को हटवाने के लिए पूर्व तहसीलदार सुधीर कुमार समर्पण ने अपनी पूरी ताकत झोंक कर इस जगह को बेदखल करने के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन वर्तमान का तहसील प्रशासन इस समय इन भूमाफियाओं के चंगुल में फँसा हुआ दिखाई दे रहा है जिसके चलते दादरा ग्राम पंचायत का मजरा नगला चैप जो सिंडौस-लखना रोड के किनारे लगभग 6 एकड़ भू-खंड है जो ददरा पंचायत के द्वारा फायर ब्रिगेड के लिए बैनामा शुदा है उस भू-खंड पर अवैध कब्जा चल रहा है जिस पर गेहूं वो दिए गए थे और वह गेहूं आज कटने की स्थिति पर आ गए हैं लेकिन गांधारी पट्टी बांधे बैठे तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी जिन्हें सब कुछ भान होते हुए भी कुछ भी कर पाने की स्थिति में नहीं है और उस बेशकीमती भू-खंड पर भू माफियाओं का कब्जा बरकरार है। उधर नवादा खुर्द कला जूनियर हाई स्कूल वित्त पोषित विद्यालय की लगभग 26 एकड़ भूमि जिस पर भूमाफियाओं का कब्जा बताया जा रहा है जबकि इस जमीन का लगानध् टैक्स विद्यालय प्रबंधन समिति दे रही है लेकिन इस भूमि का विद्यालय को कोई लाभ नहीं दिखाई दे रहा है सिर्फ यह जमीन विद्यालय के खाते में है। इसी की सजा में विद्यालय से लगान वसूला जा रहा है। इस पर कब्जा किन्ही दबंग लोगों का है 70-80 बीघा जमीन जो ग्राम पंचायत नवादा खुर्द कलां की है उस पर भी भूमाफियाओं के कब्जे बदस्तूर कायम है किसी भी प्रकार से कोई भी बेदखल आज तक नहीं किया गया जिसके लिए शासन और प्रशासन को कई बार लिखा-पढ़ी की गई लेकिन भूमाफियाओं के कब्जे आज भी बदस्तूर कायम है। कन्या पाठशाला सहसों जहां पर विद्यालय की इमारत बनी हुई है जिसके लिए मीडिया के द्वारा शासन-प्रशासन से लेकर हाई कोर्ट तक कार्यवाहियां की गई लेकिन प्रशासन के द्वारा आज भी उस विद्यालय को दबंगों के कब्जे से मुक्ति नहीं दिलाई गई इस विद्यालय पर कब्जा दबंगों का आज भी बदस्तूर कायम है। तहसील प्रशासन कुछ भी कर पाने में अपनी हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है और यह सब कुछ ‘अंधे पीसे कुत्ते खाएं’ वाली कहावत चरितार्थ होती है सरकार जहां एक तरफ दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने हेतु लाख प्रयास कर रही है वहीं हमारे जिला अधिकारी इटावा भी कार्यक्रम के तहत दिन और रात अपना पसीना बहाकर कार्यवाही को सक्षमता से लागू करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहीं हैं लेकिन उनके अधीनस्थ कर्मचारी और अधिकारी उनके आदेशों को ताक में रखकर मानो धन पैदा करने में लगे हुए हों? ऐसा प्रतीत हो रहा है। ग्राम सभा गौहनी के बीचो-बीच एक पोखरा जिसे तालाब कहा जाता है जो गांव बसने से पूर्व का अंदाज लगाया जाता है कि यह तालाब पूर्व में भी था और आज भी उस के निशानात मौजूद हैं लेकिन वह निशानात मिटाने के लिए कब्जेदार चारों तरफ से कूड़ा करकट डालकर मिटाने में लगे हुए हैं इस संबंध में तहसील प्रशासन के वरिष्ठअधिकारी तहसीलदार मजिस्ट्रेट पवन पाठक को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमाण सहित उस समय सूचना दे दी गई जिस पर गांव के ही एक दवंग द्वारा पोखरा के मुहंड पर तोई, कचड़ा डालकर बंद कर दिया गया है। इस शिकायत पर श्री पाठक ने मामले को पूर्ण संज्ञान में लेते हुए विपक्षी के खिलाफ मुकदमा कायम करने का आश्वासन दिया लेकिन इस आश्वासन के बाद आज तक उस निशानदेही मिटाने वाले अपराधी पर कार्यवाही के लिए स्थलीय निरीक्षण तक न तो खुद करने आए और ना ही किसी कर्मचारी को भेजा। आज सदियों से स्थापित इस तालाब को नेस्तनाबूत करने के लिए लोगों का मंसूबा चरम सीमा पर है चारों तरफ से कूड़ा करकट डालकर उसे बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More »