Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 40 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी हिरासत में

40 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी हिरासत में

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता । थाना सजेती क्षेत्र की पुलिस चैकी कुआं खेड़ा के अंतर्गत हुलासपुर रोड में बंबा के नजदीक कुआं खेड़ा चैकी इंचार्ज सत्यप्रकाश ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर आरोपी माना कंजर ब नन्हे कंजड़ को हिरासत में ले लिया दोनों आरोपी ग्राम घनश्यामपुर जहानाबाद जनपद फतेहपुर के रहने वाले हैं। पुलिस को उनके पास तलाशी में लगभग 40 लीटर कच्ची शराब शराब मिली है पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग यह शराब नवरंगां का बाजार में बेचने जा रहे थे।