Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आलू खरीद-सरकारी खरीद केन्द्रों पर पसरा सन्नाटा

आलू खरीद-सरकारी खरीद केन्द्रों पर पसरा सन्नाटा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरकार ने आलू का रेट बहुत कम रखा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना् के तहत किसानों से आलू खरीद का रेट 549 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। जो किसानों को नहीं भा रहा है। यही कारण है कि सरकारी केन्द्रो पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा जैसा कि आप तश्वीर में देख रहे है। ऐसा इस लिए क्योंकि आढ़त और बाजारों में आलू का रेट इससे कहीं ज्यादा मिल रहा है।
पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र नौशहरा शिकोहाबाद के क्रय केंद्र प्रभारी राजेश कुमार मौर्य बताते हैं कि खरीद शून्य है। जब हमारे संवाददाता ने किसानों से बात की तो किसान ने कहा कि क्या मजाक बना रहे है। किसानों का कहना है कि मार्केट में 55 किलोग्राम का पैकेट 425 से 450 रूपये तक में बिक रहा है। जबकि सरकारी रेट 549 रूपये प्रति कुन्टल रखा गया है। नौशहरा हाइवे रोड पर स्थित कृषि सेवा केन्द्र पर राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि 1 मार्च से आलू की खरीद शुरू हो चुकी है, जो 31 मार्च तक चलेगी। लेकिन अभी तक कोई भी किसान इस केन्द्र पर आलू लेकर नहीं आया । सरकारी रेट के मुकाबले बाजार में भाव अधिक है। दूसरा सरकारी खरीद में 30 एमएम से 55 एमएम का आलू ही खरीदा जाएगा। बाजार में आलू महंगा होने कारण किसान नहीं आ रहे है।