Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उप चुनाव में मिली जीत पर बांटी मिठाई

उप चुनाव में मिली जीत पर बांटी मिठाई

कानपुरः जन सामना संवाददाता। सूबे में सम्पन्न हुए उप चुनाव में सपा-बसपा गठबन्धन को मिली जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कई जगह मिष्ठान बांटकर जीत का जश्न मनाया। इसी क्रम में चुन्नीगंज स्थित 108 पीला मन्दिर के पास सपा के नगर निगम वार्ड तीन के निकाय चुनाव में पूर्व प्रत्याशी रहे विक्रम बाघमार ने अपनी पूरी टीम के साथ फूलपुर व गोरखपुर के उप चुनाव की जीत की खुशी में मिष्ठान वितरण करवा कर खुशी जाहिर की। इस मौके पर अजीत बाघमार, कमलेश बाल्मीकि, नरेन्द्र कुमार, डब्लू बाल्मीकि, जिम्मी बाघमार, अतुल बाघमार, बबलू, मन्हर, अमर, सरवन, राजू, किशन आदि मौजूद रहे।