Friday, November 15, 2024
Breaking News

पूर्व विधायक की तलाश में पुलिस ने दी दबिश

2017.03.25 04 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व ऊर्जा मंत्री पुत्र पर हमला व बसपा नेता पुष्पेन्द्र उर्फ पुष्पे हत्याकाण्ड में फरार नामजद आरोपी पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल के घर पर सीओ इगलास पंकज श्रीवास्तव ने कल देर शाम फिर से दबिश दी लेकिन पुलिस को फिर भी खाली हाथ लौटना पडा और कोई नहीं मिला। उक्त हत्याकाण्ड में नामजद पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, पुत्र तथा भाई राकेश अग्रवाल, भतीजे अतुल अग्रवाल की तलाश में इगलास सीओ पंकज श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी सूर्यकांत द्विवेदी को लेकर ताबडतोड दबिशें दे रहे हैं। पुलिस उक्त आरोपियों के खिलाफ 82 की कार्यवाही कर कुर्की नोटिस भी चस्पा कर चुकी है।

Read More »

प्रथम नगर आगमन पर राज्यमंत्री का स्वागत

2017.03.25 08 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज मध्यान्ह कानपुर से जहानाबाद वाया घाटमपुर होते हुए जा रहे प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री एवं लोक प्रबन्धक संघ जय कुमार सिंह जैकी का पतारा, जहाॅंगीराबाद कुष्माण्डा देवी मन्दिर मुख्य चैराहा परास नौरंगा सहित प्रथम नगर आगमन पर जगह जगह स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित नगर पालिका अध्यक्ष संजय सचान के हाते एवं श्री गार्डेन गेस्ट हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मन्त्री जय कुमार सिंह ने कहा कि घाटमपुर और जहानाबाद विधानसभा उनकी कर्मस्थली है और इसके विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे

Read More »

जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न

2017.03.25 02 ravijansaamnaरामनवमी, ईद, होली, दीपावली आदि हम मनाये परन्तु यदि पड़ोसी भूखा या दुखी है तो पर्व मनाने का कोई मतलब नही: जिला पंचायत अध्यक्ष
समाज के हर वर्ग को लेकर चलें साथ, परस्पर सुखदुख में आएं काम राष्ट्रीय एकता अखण्डता को करें अधिक मजबूत: राम सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला एकीकरण समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में आयेाजित हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव ने कहा कि आज समाज के हर वर्ग, हर मजहब व हर सम्प्रदाय को एक साथ मिलकर राष्ट्रीय सौहार्द की भावना से रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कई धार्मिक त्योहार व महापुरुषों की जयंती रामनवमी, गुडफ्राइडे, ईस्टर, संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती, चेटीचन्द्र जयन्ती सहित मोहम्मद हजरतअली का जन्मदिन, चन्द्रशेखर जयन्ती, हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज रह का उर्स, महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयन्ती, महाबीर जयन्ती आदि पर्व व जयन्ती मनाई जानी है।

Read More »

डीटीएस कटौती का भुगतान कर रसीद वाणिज्यकर विभाग को दे: केेके गुप्ता

2017.03.25 01 ravijansaamnaप्रभारी डीएम बैठक में 6 अधिकारियो की बैठक में अनुपस्थित पर हुए गंभीर, दिये कार्यवाही के निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी डीएम/सीडीओ केके गुप्ता ने टीडीएस कटौती के संबंध में व्यापार कर की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कि टीडीएस कटौती के संबंध में जो भी उनका बकाया बनता हैउनको व्यापार कार्यालय में तत्काल जमा कराये। वैट अधिनियम की धारा 34 के अन्तर्गत कार्य संविदा के अन्तर्गत कराये गये कार्य के संबंध में भुगतान करने के लिए उत्तरदायी व्यक्ति द्वारा भुगतान की धनराशि में चार प्रतिशत की कटौती किया जाना प्राविधानित है। इसके अलावा कतिपय श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले विभागों एवं संस्था के प्रान्त के अन्दर व्यापारी से किसी कर योग माल का क्रय करने का भुगतान किये जाने वाली धनराशि में से चार प्रतिशत की दर कटौती किया जाना प्राविधानित किया गया हैं।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती रात कानपुर से भरूआ सुमेरपुर लौट रही मार्शल जीप में थाना थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम गुजेला के पास विपरीत दिशा से गिट्टी लाद कर कानपुर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में मार्शल सवार ग्राम थोक चाॅद थाना भरूआ सुमेरपुर हमीरपुर निवासी लल्ला गुप्ता पुत्र राम चरन की मौके पर ही मौत हो गई। तथा लल्ला गुप्ता की पत्नी रमाबाई अजय पालीवाल इब्राहीम घायल हो गयेजिन्हें लाद कर इलाज के लिये जिला चिकित्सालय हमीरपुर में भर्ती कराया गया है। सजेती पुलिस ने लल्ला गुप्ता के शव को परीक्षण के लिये कानपुर भेजा है।

Read More »

अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की दिलाई शपथ

हर वर्ष 100 घंटे श्रमदान करने की दिलाई शपथ
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी लोग व्यक्तिगत रूप से सफाई के अलावा अपने कार्य स्थल को भी साफ-सुथरा रखने का संकल्प लें। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहने और उसके लिए समय देने, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने, स्वयं गंदगी न करने और न किसी को करने देने, सबसे पहले स्वयं और अपने परिवार-मौहल्ले-गांव तथा कार्यस्थल से शुरुआत करने की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोडकर माॅ भारती को आजाद कराया।

Read More »

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। टूंडला-दिल्ली मार्ग पर गांव ममौता कलां के निकट रेलवे अप लाईन पर एक अज्ञात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मगर काफी देर मृतक की पहचान नहीं हो सकी। रेलवे कीमैन रामकुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आज दोपहर करीब एक बजे गांव ममौता कलां के निकट रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। जिसे लाइन के किनारे खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा। घटना की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तहर फैल गई। सूचना रेलवे विभाग को दी गई। 

Read More »

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्वाजंलि

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क में आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की प्रतिमाओं को माल्यापर्ण कर श्रद्धांजली दी तथा शहीदों की गाथाओं की जानकारी दी। भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सासनी बस स्टैण्ड के सामने शहीद पार्क में एकत्र होकर आजादी के रणबांकुरे चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए दो मिनट का मौन रखकर वीरों को श्रद्धांजली दी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि यह वीर शहीद नहीं होते तो शायद आजादी का स्वप्न ही रह जाता। मगर हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों द्वारा डाली गई गुलामी की जंजीरों को तोडने वाले वीरो ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। 

Read More »

जेबकतरे को रंगेहाथों पकड़कर की धुनाई किया पुलिस के हवाले

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा-अलीगढ राजमार्ग सासनी स्थित हनुमान चौकी के निकट राधिका ढाबा पर एक युवक को दूसरे युवक की जेब काटते हुए लोगों ने रंगेहाथों पकड लिया, जिसकी जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को जेबकटी के आरोप में जेल भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गांव रूहल निवासी कृष्ण कुमार पुत्र महेश शर्मा, राधिका ढाबा के सामने खड़ा था तभी एक युवक आया और कृष्ण कुमार की पेंट में पीछे की जेब में रखा पर्स खींचने लगा। 

Read More »

कब्रिस्तान में कब्रों को खुर्द-बुर्द करने की शिकायत पुलिस से की

राज्यपाल को ज्ञापन देकर शरारती तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिकन्द्राराऊ कस्बा की शांत फिजा को कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने बिगाड़ने की कोशिश की है, जिससे मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्रातंर्गत जलेसर रोड स्थित कब्रिस्तान में अज्ञात लोगों द्वारा पक्की कब्रों को तोड़ने व खुर्द बुर्द किये जाने से जहां भारी खलबली मच गई है वहीं कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया गया है। 

Read More »