प्रभारी डीएम बैठक में 6 अधिकारियो की बैठक में अनुपस्थित पर हुए गंभीर, दिये कार्यवाही के निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी डीएम/सीडीओ केके गुप्ता ने टीडीएस कटौती के संबंध में व्यापार कर की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कि टीडीएस कटौती के संबंध में जो भी उनका बकाया बनता हैउनको व्यापार कार्यालय में तत्काल जमा कराये। वैट अधिनियम की धारा 34 के अन्तर्गत कार्य संविदा के अन्तर्गत कराये गये कार्य के संबंध में भुगतान करने के लिए उत्तरदायी व्यक्ति द्वारा भुगतान की धनराशि में चार प्रतिशत की कटौती किया जाना प्राविधानित है। इसके अलावा कतिपय श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले विभागों एवं संस्था के प्रान्त के अन्दर व्यापारी से किसी कर योग माल का क्रय करने का भुगतान किये जाने वाली धनराशि में से चार प्रतिशत की दर कटौती किया जाना प्राविधानित किया गया हैं। प्रभारी जिलाधिकारी केके गुप्ता द्वारा आयोजित बैठक में एआरटीओ, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प, सचिव तीनों मंडी समिति के अनुपस्थिति पर गंभीर दिखे तथा निर्देश दिये कि तत्काल इनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि उपस्थित अधिकारी टीडीएस कटौती करके टीडीएस की धनराशि को समय से राजकीय कोषागार में जमा कर दे। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थओं से टीडीएस कटौती कराये जिस पर दय बनता हो इसके अलावा आईडीएन नंबर आईटीडीएस प्रमाण पत्र, टीडीएस के संबंध में रिटर्न प्रस्तुति को भली भांति जाने इसके लिए व्यापार कर कार्यालय के डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर राम सिंह से सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान करें। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त व्यापार कर वीपी सिंह, डिप्टी कमिश्नर व्यापार कर राम सिंह आदि ने भी बैठक में विभिन्न जानकारियां दी। इस मौके पर डिप्टी प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश शर्मा, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी देवेश त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहायक निदेशक बचत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा पशु अधिकारी, अल्पसंख्यक अधिकारी, मनोरंजन कर अधिकारी सहित पूर्व मुख्य कोषाधिकारी तथा लेखाधिकारी मधुकर चरण शुक्ला, जिला पंचायत अधिकारी, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी विद्युत आदि सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी उपस्थित थे।