कानपुरः जन सामना ब्यूरो। ग्रामीण पेयजल पाइप लाइन योजना में के अंतर्गत घटिया पाइप लाइन डालने पर तत्कालीन संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए वसूली के आदेश दिये। आईजीआरएस पोर्टल में मण्डल के जनपद फर्रुखाबाद का प्रदेश में चैथे स्थान पर रहे। काया कल्प योजना के तहत कल्याणपुर, सरसौल सीएससी तथा इटावा के जिला अस्पताल हाईटेक रख रखाव के लिए पुरस्कृत किया गया। शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मण्डल में प्रभावी कार्यवाही की जाये ताकि संबंधित विभाग के अधिकारी शत प्रतिशत कार्य करें। कन्नौज तथा इटावा के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों पर टीका करण योजना में प्रगति न किये जाने पर उनका स्पटीकरण मांगने के लिए एड़ी हेल्थ को निर्देशित किया। सभी ब्लाकों में वीडियो कांफ्रेंसिग सुविधा तत्काल उपलब्ध करा दिया जाये ताकि कोई भी खंड विकास अधिकारी ब्लाक न छोड़ सकें तथा विकास कार्यो में तेजी लायी जा सके। मण्डल में जिन विकास खंडो में प्रधानमंत्री आवास योजना का मास्टर रोल जारी नहीं हुआ है वहा के खंड विकास अधिकारी तथा रोजगार सेवकों पर प्रतिकूल प्रवष्टि व ऐसे कम्प्यूटर आॅपरेटरों को तत्काल हटाया जाये जिन्होंने कार्यो में लापरवाही बरती है। मनरेगा के लाभार्थियों का भुगतान समय से किया जाये। संस्थागत के अतिरिक्त निजी क्षेत्रों में होने वाले प्रसवों की संख्या भी जोड़ी जाये ताकि लिंग का अनुपात भी ज्ञात हो सके। शासन की दृढ़ इच्छा शक्ति का ही परिणाम है कि ई-टेण्डर का निर्णय जिसमें पूरी तौर में भ्रष्टाचार रोकने की कवायत है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की निति अपनायी जा रही है, पक्षपात रहित कार्य हो रहे है और आगे भी इसी प्रकार चलना होगा। बेहतर इंफ्रास्टैक्चर तो ही विकास का आधार होगा अतः इसे भी तेजी से मजबूती की और ले जाना है। इनर रोड, एलिब्रेटेड रोड, बाई पास, मार्गो का निर्माण, ग्रीन फिल्ड एवं एक्सप्रेस वे आदि का भी निर्माण हो रहा हैं मार्ग का चैड़ी कर्ण होना आवश्यक है ताकि जनता यातायात का लाभ उठा सके।
उक्त निर्देश प्रभारी मण्डलायुक्त / जिलाधिकारी कानपुर नगर सुरेंद्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों देते हुए कहा कि चिकित्सालयों में नितान्त कड़ी निगाह रखी जाये ताकि चिकित्सक अनुपस्थित न रहने पाये। प्रधानमंत्री आवास जो जनता को उपलब्ध कराने है उनके निर्माण कार्यो में तेजी लायी जाये तथा जिन जिलों में लक्ष्यों का समर्पण हुआ है उसकी सूचना भी उपलब्ध करायी जाये इसके सात ही ग्राम सभावार लाभार्थियों की सूची का सत्यापन किया जाये ताकि कोई पात्र छूटने न पाये और अपात्र लोग इसका लाभ न उठा पाएं। बच्चों के टीकाकरण के संबंध में उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद कानपुर देहात की उपलब्धि लगभग 50 प्रतिशत है उसको बढ़ाया जाये क्योंकि मण्डल में टीकाकरण की उपलब्धि लगभग 61 प्रतिशत है। चेचक, हैपेटाइटिस बी, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।
एलएलबी छात्र के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी हो – मजदूर किसान मंच
चन्दौलीः दीप नारायण यादव। इलाहाबाद में रेस्तरां में मामूली विवाद के बाद एलएलबी छात्र दिलीप सरोज की पीट-पीट कर खुलेआम की गई नृशंस हत्या से यह साबित होता है कि प्रदेश में अपराधी कितना बेखौफ है। उक्त आरोप मजदूर किसान मंच के नेता अजय राय ने लगाये हैं, उन्होंने आगे कहा कि हत्या की यह वारदात भारी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र व वीआईपी इलाके में घटी है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही पुलिस रही होगी परन्तु पुलिस का अपराधियों को कोई डर ही नहीं था। इस नृशंस हत्या से एक बार फिर कानून-व्यवस्था की तो पोल खोल दी है बल्कि जनता के सामने यह सचाई भी सामने आ गई कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितना बुलंद है और प्रदेश सरकार अपराध को रोकने के बजाय सरकार के खिलाफ बेरोजगारी अथवा अन्य जन मुद्दों पर आंदोलन चला रहे कार्यकर्ताओं व छात्रों का बर्बरता पूर्वक दमन किया जा रहा है। मजदूर किसान मंच ने दिलीप के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने व इन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की है। अगर प्रदेश सरकार का यह दावा सही है कि 1000 से ज्यादा अपराधियों के एनकाउण्टर किये गये हैं तब सवाल है कि अपराधियों के हौसले बुलंद क्यों हैं। नोयडा एनकाउण्टर सहित कुछ अन्य काउण्टर से स्वतः स्पष्ट है कि निर्दोष नागरिकों की पुलिस मुठभेड़ों में हत्याओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Read More »सेवा भारती ने आयोजित किया स्वास्थ्य परीक्षण
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सामाजिक संस्था ‘सेवा भारती’ ने बर्रा 2 स्थित जीवन ज्योति हाॅस्पिटल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जिसमंे आमजनों नेत्र, मुख और कान संबंधित रोगों की जांच कराकर इलाज भी शुरू कराके बीमारी को बढ़ने से रोकने की दिशा में बढ़े। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानगर दक्षिण के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा व स्टेट बैंक कानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक केके साहू, चीफ वार्डेन दिनेश कटियार, डाॅ वीना आर्या, डाॅ. सुवेश सचान, डाॅ राम आश्रय साहू ने दीप प्रज्वलित करके किया। निःशुल्क परीक्षण शिविर में 300 से अधिक पुरुषों और महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा समाज में पान मसाला और गुटका खाने वाले लोगों को मुख कैंसर की बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है और भारी संख्या में पीड़ित भी हैं । मेरा मानना है गुटका और पानमसाला का बहिष्कार होना चाहिए,ताकि हम एक स्वस्थ समाज की रचना कर सकें। मुख्य अतिथि का स्वागत शाल उढ़ाकर वुके देकर डाॅ रामाश्रय और दिनेश कटियार ने किया। सभी अतिथियों को सेवा भारती की ओर से एक एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन भाजपा दक्षिण के जिलामंत्री संजय कटियार ने किया। डा. रामाश्रय साहू ने संजय कटियार और देवेंद्र सचान को एक एक स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
Read More »महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
हाथरसः नीरज चक्रपाणि। महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के एक दोस्त को लिया हिरासत में घटना थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला वेलनशहा की है। मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वेलन शाह में एक किराये के मकान में 20 दिन पहले अंजलि नामक महिला रहने आयी थी यह महिला पास ही एक फैक्ट्री में कार्य करती है। बताते हैं कि अंजलि के पति से अंजलि का कुछ बिबाद चल रहा था इस लिए अंजलि अपने बच्चे के साथ यहां किराये पर रह रही थी। आज सुबह अंजलि का शव उसके कमरे में बेड पर पड़ा मिला है।
Read More »शातिर बदमाश गिरफ्तार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस ने 15000 का इनामी सहित 3 शातिर बदमाश किये गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 तमंचा, 4 चोरी की बाइक, कई लूट की घटनाओं का सामान सहित नगदी की बरामद, पकड़े गए सभी बदमाश है शातिर आस पास के जिलों में लूट की कई घटनाओं को दे चुके है अंजाम, थाना सासनी क्षेत्र के नगला घना मोड़ से की गिरफ्तारी।
हाथरस जिले के थाना सासनी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर 3 शातिर बदमाशों का पीछा कर उन्हें बल पूर्वक गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, यह तीनों बदमाश कोमल बघेल पुत्र ओमप्रकाश, कालू पंडित पुत्र राजेंद्र सिंह व जीतू पुत्र प्रभु दयाल सभी निवासी इगलास, शातिर किस्म के बदमाश है। इनके पास से 3 तमंचा, 4 चोरी की बाइक, कई लूट की घटनाओं का समान सहित नगदी वरामद की है, इन बदमाशों पर हाथरस जिले के आलावा आस पास के कई जिलों में दर्जनों लूट आदि सगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। बही अपराधी कोमल पर 18 मुकदद्मे दर्ज है। यह 15000 का इनामी बदमाश है।
Read More »आधुनिक सुविधाओं से युक्त जेबी सुपर मार्ट व मार्केट माल का शुभारंभ 14 फरवरी को
सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, जनपद में आज, महत्वपूर्ण समाचार पत्रों की महत्वपूर्ण खबरों की क्लिपिंग का भी प्रदर्शन रहेगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात भी औद्योगिक विकास की ओर जहां निरंतर अग्रसर है वहीं आधुनिक सुविधाओं युक्त जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट जोकि गजनेर रोड नबीपुर में बनकर तैयार है जिसका भव्य शुभारंभ 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे किया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग बन्धु के माध्यम से उद्यमियों को अनेक लाभ दायक सुविधायें प्रदान की जा रही है इसी से प्रेरित होकर गजनेर रोड नबीपुर स्थित एक आधुनिक सुविधाओं युक्त व भव्य जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट तैयार है जिसकी लागत करीब 2 करोड रूपये की तथा जो 5 हजार स्कायर फिट कर बनकर तैयार है। महानगरों कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई, कोलकत्ता जैसी आधुनिक सुविधायें इसमे रहेगी। जेबी सुपर मार्ट सुपर मार्केट माल के प्रबन्धक अमोल सिंह व भूपेन्द्र सिंह जोकि नबीपुर के आगे मंगटा ग्राम के निवासी है ने बताया कि इस माल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा
इनामिया बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
पुलिस को कब्जे से भारी मात्रा में असलाह व कारतूस भी हुये बरामद
एसएसपी डा. मनोज कुमार ने किया वार्ता कर खुलासा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। ज्ञात हो कि 18 जनवरी 2018 को जनपअन्तर्राज्यीय काली गैंग के तीन बदमाशों से फैक्ट्री एरिया शिकोहाबाद में मुठभेड़ हुई थी मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम को गंभीर चोटें भी आयी थी तथा मौके से काली गैंग के एक सदस्य रविन्द्र उर्फ काली को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से काफी मात्रा में असलाह व कारतूस बरामद हुए थे, तथा मौके से दो बदमाश मय असलाहों के फरार हो गये थे। जिस पर संबंधित धाराओं में थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत किया गया था।
ये जानकारी देते हुये एसएसपी डा. मनोज कुमार ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश में उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन में दबिश दी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर फरार अभियुक्त आकाश पुत्र अनिल कुमार यादव निवासी मुहम्मदमाह धोबी वाली गली थाना व कस्बा शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद को पुलिस मुठभेड़ के दौरान जयशिव मैरिज होम फैक्टरी एरिया शिकोहाबाद के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से तीन अवैध पिस्टल व 47 जिन्दा कारतूस व तीन खोखा कारतूस व दो मैगजीन भरी हुई बरामद हुई है। इस सम्वन्ध में थाना 143/18 धारा 307 भादवि पुमु व 144/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है पकड़ा गया अभियुक्त आकाश उपरोक्त 15000 रूपये का इनामी बदमाश है।
शिकोहाबाद में पड़े ओले-कामकाज भी हुआ प्रभावित
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बीते दो दिनों में अचानक से मौसम में बदलाव आया है, चलने वालीं ठंडी ठंडी सर्द हवायें लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं तो वहीं बीती रात से सुबह तक हुयी बारिश ने भी कामकाज प्रभावित किया है। शिकोहाबाद में तो बारिश के दौरान ओले भी पड़ गये। इस बदलते मौसम में लोग वायरल का भी शिकार हो रहे हैं।
बताते चलें कि बीती सायं से ही सर्दी का प्रकोप उस वक्त बढ़ गया, जब ठंडी ठंडी सर्द हवायें चलने लगीं। इतना ही नहीं सायं के बाद रात आते आते बारिश तेज होने लगीं, कहीं ग्रामीण अंचल में तेज तो कहीं कम इस तरह रूक रूक कर बारिश हुयी, वहीं शिकोहाबाद में तो बारिश के साथ पड़े मोटे मोटे छोटे ओलों ने लोगों को हैरत में डाल दिया। ओले पड़ने के बाद और सुबह भी हल्की बूंदा बांदी होने के बाद ठिठुरन से फिर से जोर पकड़ लिया, इसके कारण शहर के प्रमुख बाजारों में भी मंदी का दौर सा आ गया, जबकि महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक है, इसके बावजूद एकदम से बदले इस मौसम के कारण लोग घरों से निकलने को उतावले नहीं हो रहे है, कारण इस बदलते मौसम में अपना ख्याल न रखने से बीमारियां भी तुंरत ही पकड़ रही हैं, ज्यादातर घरों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए कोई भी रिश्क नहीं लेना चाहता।
धूमधाम से मनाया जायेगा दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेला महोत्सव
14 को निकलेगी भगवान शंकर की शोभायात्रा-मेयर नूतन राठौर करेंगी शुभारंभ
नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन से व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति के मेला अध्यक्ष नेतराम वर्मा, कोषाध्यक्ष विजय सिंह दिवाकर, मीडिया प्रभारी डा. डीआर वर्मा, सुनील वर्मा, मुख्य व्यवस्थापक पं. उमाशंकर शर्मा, सचिव सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर परम्परागत रूप से आयोजित दो दिवसीय मेला महोत्सव 13 एवं 14 फरवरी 2018 को आयोजित किया गया है।
आगे बताया कि यह आयोजन स्वर्गाश्रम प्रांगण स्थित श्री मुूक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में होगा। 13 फरवरी को प्रातः आठ बजे यहां स्थित यज्ञशाला में हवन यज्ञ होगा एवं रात्रि आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 14 फरवरी 2018 को प्रातः दस बजे से श्री राधाकृष्ण मंदिर से भगवान शंकर की शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसका शुभारंभ नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा किया जायेगा। यह शोभायात्रा छोटा चैराहा, घंटाघर, बजरिया, सब्जी मंडी, लोहा मण्डी चैराहा, चंदवार गेट, रेलवे पुल होते हुये श्याम नगर, रामनगर होकर छारबाग स्थित स्वर्गाश्रम प्रांगण के श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंचकर शंकर जी की महाआरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। सायं चार बजे से धार्मिक सत्संग का आयोजन व सायं छह बजे 1001 दीपोत्सव का आयोजन व रात्रि आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेला कमेटी ने नगर निगम के आयुक्त से अपील की है कि शोभायात्रा मार्ग में सफाई, चूना, कलई डलवाते हुये मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक मंदिर के सामने रंगोली बनाने एवं शोभायात्रा मार्ग में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटांे को अविलम्ब ठीक कराने की मांग करते हुये मेला स्थल स्वर्ग आश्रम पर दो टैंकर पीने के पानी की व्यवस्था की मांग की है एवं एक बड़ा जनरेटर मय डीजल के 13 फरवरी को प्रातः दस बजे मेला स्थल पर पहुंचाने की अपील की है।
दो लोगों के अज्ञात शव मौढ़ा हाईवे पर मिले
एक की आधार कार्ड के आधार पर हुई शिनाख्त-परिजनों को किया सूचित
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढ़ा गांव के पास हाईवे रोड पर बीती देर रात गश्त के दौरान पुलिस को वहां दो लोगों के शव कुचली अवस्था में दिखाई दिये। जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। हालांकि बाद में एक व्यक्ति की जेब से मिले आधार कार्ड से हुयी शिनाख्त में थ्ािना उत्तर पुलिस को जानकारी दे परिजनों को अवगत कराने की बात कही गयी। वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया।
बताते चलें कि थाना रसूलपुर क्षेत्र मौढ़ा गांव के पास हाईवे रोड पर बीती देर रात गश्त कर रही रसूलपुर पुलिस की जीप को वहां दो लोगों के शव विक्षत अवस्था में दिखाई दिये। जिस पर मौके पर गाड़ी रोक देखा गया एक की उम्र लगभग 35 वर्ष और दूसरे की 30 वर्ष प्रतीत हो रही थी। साथ ही संभावना जतायी जा रही है कि दोनों को बीती देर रात किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया है। इस पर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त थाना उत्तर क्षेत्र रहना निवासी 30 वर्षीय सूरजपाल के रूप में हुयी है।