Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

छप्पन इन्ची वक्ष

छप्पन इन्ची वक्ष

मोदी मोदी रट रहा, मिलकर सकल विपक्ष।
लेकिन जिद छोड़े नहीं, छप्पन इन्ची वक्ष।।
छप्पन इन्ची वक्ष, नहीं वह झुके झुकाये।
कैसे बचे बजूद, विपक्षी सब पगलाये।।
बची-खुची थी साख, विपक्षी-दल सब खो दी।
राम राम ज्यों जपें, ‘‘राजगुरु’’ मोदी मोदी।।

राजनीति का निम्न स्तर
सकल विपक्षी दल हुए, अब इतने लहलीट। (बे-शरम)
सेना को मुद्दा बना, लगे बचाने सीट।।
लगे बचाने सीट, सु-श्री ममता बौराई।
कहती पूछे बिना कुमुक तैनात कराइ्र्र।।
समझे दूजा देष, ‘‘राजगुरु’’ गायब अकल।
निम्न स्तर पर उतरे, विपक्ष के नेता सकल।ं

Read More »

कवि सम्मेलन में सम्मानित हुए कवि

2016-12-02-4-ssp-kavi-sammelan-bujandshaharऔरंगाबाद, बुलन्दशहर, जन सामना संवाददाता। निकट वर्ती ग्राम अगौता में साप्ताहिक किसौली टाईम्स की छठवीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनायी गई। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी विष्णु दत्त गौड़ ने की। संचालन कवि बाबा बुलन्दशहरी ने किया। जिसमें गाफिल स्वामी, कन्छिद सिंह सरल, डा0 राजेश गोयल, सतवीर सिंह सेवल, डा0 लोकेश शर्मा, नरेश राजपूत, बाकें लाल, आदि ने कविता पाठ किया। कवियों मुख्य अतिथि भाजपा नेता डी के शर्मा शाॅल ओढ़ोकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सचिन गौतम, सतवीर सिंह, दुर्गा प्रसाद शर्मा, राम रिखसिहं, श्रीपाल सिंह, ककार सिंह, सतपाल सिंह चैहान, रवि कुमार शर्मा, हरेन्द्र सिंह, वीर पाल सिंह, नीतू सिंह चैहान अनिल कुमार इमाउददीन खां सैफी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Read More »

विधानसभा निर्वाचन 2017 को शांतिपूर्ण कराने में सहयोग दें राजनैतिक दल: एडीएम

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन हेतु संसोधित नामांकन फार्म की दी गयी प्रति व जानकारियां
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की कलेक्टेªट कक्ष में आयोजित बैठक को उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने कहा कि विधान समान्य निर्वाचन 2017 निकट है अतः राजनैतिक दल के प्रतिनिधी निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग देने में आगे रहे। निर्वाचन कार्य निर्भीक निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पूर्ण शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होना चाहिए इसके लिए स्वयं को जागरूक होने के साथ ही जनता को जागरूक करना है। निर्वाचन संबंधी शिकायतों का निस्तारण ई-समाधान पोर्टल से भी किया जा रहा है कोई भी समस्या उसको समय रहते जनप्रतिनिधि बता दे ताकि उसका समय से निस्तारण हो सके।

Read More »

टीटीएफ ट्रेनिंग कार्यक्रम का अंतिम दिन

लीडर शिप के लिए दूरदर्शिता पारदर्शिता, ईमानदारी तथा लगन के साथ ही टीम भावना का होना जरूरी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में निर्वाचन आयोग तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के दिशा निर्देश में टीटीएफ ट्रेनिंग कार्यक्रम के तीसरे दिन अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यविकास अधिकारी केके गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता में किस प्रकार शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा निर्वाचन 2017 को सम्पन्न कराया जाये के प्रशिक्षण देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश है उपजिला निर्चाचन अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नामांकन फार्म में संसोधन कर दिया गया है। जिसे अधिकारी भली भांति जान ले साथ राजनैतिक दलों को इस बारे में बता दे।

Read More »

नोट बंदी तो बहाना है मकसद अमीरों को बचाना हैः सिद्दिकी

2016-12-02-3sspjs-skcfzनगर के ठा. बीरी सिंह काॅलेज के मैदान पर गरजे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दिकी
टूंडला, फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने नोट बंदी को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट सभा पर चुटकी भी ली। इतना ही नहीं उन्होंने सपा के अंदर हुए चाचा-भतीजे के झगड़े को राजनैतिक करार दिया।
बुधवार को नगर के ठा. बीरी सिंह कॉलेज के मैदान पर बसपा का भाईचारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दिकी थे। श्री सिद्दिकी का काफिला दोपहर सवा 12 बजे कॉलेज के मैदान पर पहुंचा। जहां क्षेत्रीय विधायक व पार्टी प्रत्याशी राकेश बाबू एडवोकेट ने मुख्य अतिथि का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं अन्य अतिथियों को अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिद्दिकी ने कहा कि आठ नवंबर की रात को नोट बंद करने के बाद प्रधानमंत्री जापान चले गए। जिन लोगों के घरों में शादियां थीं। वह लोग परेशान होकर इस बैंक से उस बैंक के चक्कर लगाते रहे लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। नोट बंदी होने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। उनकी मौत के जिम्मेदार कौन हैं? यह प्रधानमंत्री को बताना चाहिए। प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री अपनी बात कहते हुए रो देते हैं। वह जनता को क्या हंसी दे पाएंगे। आतंकवाद, काला धन और भ्रष्टाचार का खात्मा हो ऐसा बीएसपी भी चाहती है लेकिन भाजपा इनमें से कोई भी काम नहीं कर सकी। ऊपर से जो लोगों की जेब में था, वह भी बैंक में जमा करवा दिया।

Read More »

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का किया उद्घाटन

2016-12-02-1sspjs-jitendraकानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर के गोलाघाट कैन्ट में स्वच्छ भारत अभियान का शुभारम्भ छावनी परिषद द्रारा किया गया। गोलाघाट छावनी परिषद स्कूल की प्रधानाचार्य नीता सामवेदी, स्वास्थ्य अधीक्षक प्रवीण गुप्ता व वार्ड की सभाषद प्रस्तावना तिवारी के पति सुमित तिवारी द्वारा स्कूली बच्चों व क्षेत्रीय नागरिकों को स्वच्छता पखवाड़ा के विषय में जानकारी दी गयी। वहीं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान समस्त छावनी निवासियों से स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की गई कि खुले में शौंच न करें। शौच के लिए शौचालय का ही प्रयोग करें। सड़कों व गलियों में कचरा न फैलाये। कचरा फेंकने के लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें। वहीं पोलिथीन का प्रयोग कदापि न करें। यह गंदगी फैलाने में सहायक होती है। कूड़े को निर्धारित स्थान पर ही डालें व छावनी कर्मचारियों को सफाई करने में सहयोग करें। यदि कही गन्दगी फैल रही है तो उसकी सूचना दूरभाष न०05122381285 पर दें। सभी छावनी के निवासियों से अपील है कि स्वच्छता के लिए अपने अपने पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। इस मौके पर नारा दिया गया ‘स्वच्छ छावनी, स्वस्थ छावनी।’

Read More »

अपर आयुक्त आगरा मंडल ने किया भौतिक सत्यापन

सरकारी योजनाओं की जानी हकीकत, मुख्य विकास अधिकारी संग लगायी चैपाल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गांव के सभी 400 परिवार आज यह शपथ लें कि वह अपने-अपने बच्चों के नाम से एक-एक पेड़ अवश्य ही लगायेंगे जिससे गांव डार्कजोन से बाहर आ सके और भविष्य में आने वाले संकटों से बचा जा सके। उपरोक्त अपील ग्रामीणों से मुख्य विकास अधिकारी प्रभान्शु श्रीवास्तव ने बुधवार को विकास खंड शिकोहाबाद के 1866 जनसंख्या वाले लोहिया गांव गलामई में अपर आयुक्त पीके अग्रवाल द्वारा सरकारी योजनाओं का भौतिक सत्यापन व निरीक्षण करने की दौरान कही। निरीक्षण के दौरान अपरायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण जनता के साथ चैपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के आदेश दिए। चैपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, आरईएस, विद्युत, पंचायती, जल निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास पुष्टाहार, कृषि, समाज कल्याण, नेडा, पशु विभाग एवं मनरेगा सहित गांव में संचालित 35 योजनाओं की एक-एक कर संम्र्बिन्धत अधिकारियों द्वारा प्रगति को जाना और उपस्थित ग्रामीणों से हाथ उठवाकर योजनाओं का सत्यापन कराया। अपरायुक्त ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान गांव में बने 400 शौचालयों का क्रियाशील होना पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। जल निगम की समीक्षा के दौरान गांव में 26 हैंडपम्प लगे हुए हैं जिनमें से 24 क्रियाशील व 1 खराब, 1 रिबोर होने योग्य जिसकी पुष्टि ग्रामीणों से हाथ उठवाकर कराई गई, इसी प्रकार नेडा विभाग द्वारा प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत 13 सौलर स्ट्रीट लाइटें एक दम क्रियाशील पाई गई जिस पर संतोष व्यक्त किया गया।

Read More »

पुलिस ने दो लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग थाना पुलिस ने दो लोगों को विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा है। पुलिस ने अभियुक्तो का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया गया। थाना दक्षिण पुलिस ने रात्रि में गस्त के दौरान कटरा पठानान से 24 वर्षीय जफर पुत्र सादिक को चाकू सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज करने के बाद पुलिस ने जेल भेजा। दूसरी घटना में थाना रसूलपुर पुलिस ने हाजीपुरा निवासी 20 वर्षीय जाहिद पुत्र सराफत के खिलाफ गैंगस्टार की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है।

Read More »

शराबी पति की मारपीट से तंग आकर थाने में दी तहरीर

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नारखी क्षेत्र के गांव बरतरा में एक महिला ने पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल महिला को उपचार व डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना नारखी के गांव बरतरा निवासी 22 वर्षीय मंन्जू देवी पत्नी जुगेन्दपाल सिंह ने थाने में बुधवार की सुबह अपने भाई सुभाष के सहयोग से शराबी पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला के शरीर में काफी चोट के निशान होने पर पुलिस ने पति के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद डाक्टरी परीक्षण व उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पीड़ित महिला की माने तो उसकी शादी को मात्र चार वर्ष हुए है। शादी के कुछ दिनों बाद ही शराब पीकर आये दिन मारना-पीटना शुरू कर दिया। कई बार परिजनों के समझाने पर मामले को शान्त कराया गया। लेकिन शराबी पति आये दिन मारपीट करता है। जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो उसके बाद आज थाने में तहरीर दी है।

Read More »

चाकू सहित दो लोग दबोचे

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जीआपी टूण्डला द्वारा दो लोगों को थाना क्षेत्र से चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा दिया गया। थाना जीआरपी टूण्डला रात्रि में रेलवे स्टेशन पर गस्त कर रही थी। उसी दौरान रेलवे परिसर सीमा में दो युवक संदिग्घ हालत में घूमते नजर आये। पुलिस के टोकने पर वह भाग खड़े हुए, पुलिस ने घेरा बन्दी करने के बाद दोनो युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। पकडे़ गये युवकों ने अपने नाम जनपद इटावा के कटरा बलसिंह निवासी 20 वर्षीय मोहित पुत्र अरविन्द, मुरादाबाद रेलवे कालौनी निवासी 30 वर्षीय राजेश पुत्र श्यामलाल बताये दोनो लोगों से पुलिस ने एक-एक चाकू भी बरामद किया। जिनके खिलाफ सम्बन्घित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा।

Read More »