Friday, May 16, 2025
Breaking News

अनियंत्रित अपाचे गाड़ी डिवाइडर से टकराई चालक की मौत साथी घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टिगढ़ चौराहा के समीप अनियत्रित अपाचे गाडी डिबाइडर से टकरा गयी। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, दूसरा साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक बाइक द्वारा नोएडा से हरदोई जा रहा था।
बताते चले कि जनपद हरदोई के बैनी गांव निवासी 25 वर्षीय आशीष पुत्र शिवकुमार अपने साथी 28 वर्षीय अनपतसिंह उर्फ गोलू पुत्र वीरसिंह के साथ नोएडा से अपाचे गाडी द्वारा अपने गांव जा रहा था। उसी दौरान थाना मक्खनपुर क्षेत्र बिल्टिगढ़ चौराहा के समीप बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी। जिससे बाइक सवार दोनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया, उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस घायलों को आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुची। जहाॅ चिकित्सक ने आशीष को गम्भीर हालत में आगरा भेजा। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। अन्त में शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। जबकि गोलू का सरकारी ट्रामा सेन्टर में उपचार किया गया। गोलू ने बताया कि उक्त दोनो लोगा नोएडा में किसी कम्पनी में काम करते थे। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुच गये।

Read More »

मारपीट में दो लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना नारखी के गांव फतेहपुरा निवासी 20 वर्षीय प्रबल प्रताप पुत्र रघुवीरसिंह को घरेलू बटवारे को लेकर उसकी के बडे भाई ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। दूसरी घटना में थाना रामगढ़ क्षेत्र के बीपीएल ग्राउण्ड निवासी परवेज की 22 वर्षीय पत्नी निशा को उसकी जेठानी, जेठ उसके भाईयों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जिसका भी महिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया।

Read More »

असलाह सहित अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार पुलिस ने विगत रात्रि में छापामार कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त को दबोच लिया। जिसकें पास से देशी तमंचा कारतूस भी बरामद किये गये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान अवैध शस्त्र, शस्त्र फैक्ट्री, शराब तस्करी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना पर वांछित चल रहे अभियुक्त देवेश पुत्र नाथूराम नि0 ठार मेवारम गुदाऊ थाना लाइनपार को सम्बन्धित मु0अ0सं0 16/2020 धारा 425,32, 504, 307 भा0द0वि0 को घर के सामने वने टावर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तमन्चा देशी 315 वोर मय 2 कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 179/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को दोनो मुकदमो मे समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।

Read More »

महापौर ने किया निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम फिरोजाबाद के वार्ड नं0 4 मौ0 करबला की गली नं0 9/2 में श्यामसुन्दर के मकान से इण्टर लाकिंग सड़क तक नाली एवं सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य बैठक दिनांक 17.08.2019 की कार्यवृत्त में आगणन धनांक 10,56,100 से कराया जाना स्वीकृत किया गया था। उक्त निर्माण कार्य की न्यूनतम निविदा संतोष दीक्षित ठेकेदार की रू0 9,92,939 की स्वीकृत की गयी थी। दिनांक 16.01.2020 को उक्त निर्माण कार्य कराए जाने हेतु संबंधित ठेकेदार को कार्यादेश निर्गत किया गया था, जिसके अनुसार दिनांक 17.03.2020 तक निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना था परन्तु उक्त मौहल्ले मेें पेयजल की आपूर्ति हेतु पाइप लाइन विलम्व से बिछाई गयी थी, जिसके कारण उक्त निर्माण कार्य अवरुद्ध रहा। इसके अतिरिक्त नाली के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आपस में विगत काफी समय से विवाद चल रहा था कि यदि गली में दोनों तरफ नाली बनाई जाती है तो गली में से चूड़ी आदि के ठेलों के आवागमन में काफी परेशानी होगी।

Read More »

उद्यान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी ने उद्यान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर उद्यान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग बुलन्द की। दिए गए ज्ञापन में प्रेम चन्द्र केसरवानी ने मांग किया कि दलित किसानों को केला के टिशू कल्चर वितरण की स्थलीय जांच कराने, पैक हाउस निर्माण की स्थलीय जांच कराने, ड्रिप सिंचाई योजना के लाभार्थियों की सूची और स्थलीय निरीक्षण, स्प्रेयर मशीनों की गुणवत्ता की जांच एवं लाभार्थियों की सूची, राष्ट्रीय औषधि मिशन योजना के लाभार्थियों की सूची एवं जांच, बार बार एक ही नाम या परिवार के सदस्यों को तमाम योजनाओं का लाभ देने, बिचौलियों के माध्यम से विभाग की योजनाओं का वितरण एवं किसानों से अवैध धन वसूली जैसी मांगे शामिल थीं।

Read More »

डॉ. नवीन सिंह भारत सरकार के कृषि लागत एवं मूल्य आयोग के सदस्य नियुक्त

कानपुर नगर। कानपुर-मूलरूप से बर्रा कानपुर निवासी डॉ. नवीन सिंह सचान को नई दिल्ली, भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन कृषि लागत एवं मूल्य आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह आयोग किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीक अपनाने, देश में अनाज उत्पादन बढ़ाने तथा किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण, कृषि विकास की अन्य सिफ़ारिशें भारत सरकार को करने का कार्य करता है। डॉ. नवीन सिंह के पिता एस पी सिंह आर्डिनेंस फैक्टरी से रिटायर्ड प्रबंधक एवं माता शशी सचान एक कुशल गृहणी हैं। डॉ. नवीन की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय अर्मापुर कानपुर से पूरी होने के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक डिग्री हासिल की, नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल हरियाणा से उन्होंने एमएससी की डिग्री प्राप्त की इसके बाद आईसीए आर में जूनियर रिसर्च फेलोशिप की।

Read More »

तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान 2020 के लिए चयनित हुई युवा लेखिका रीमा मिश्रा ‘नव्या’

आसनसोल/पश्चिम बंगाल। लेखन क्षेत्र में मात्र छः महीने की न्यूनावधि में बेहतर योगदान के लिए आसनसोल की युवा लेखिका एवं कवयित्री तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान 2020 के लिए चयनित की गई हैं।
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम अंग मदद फाउंडेशन भागलपुर स्वाधीनता सेनानी शुभकरण चूड़ीवाला की याद में तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर परिसर स्थित दिनकर भवन में आयोजित किया जाता है।
यह सम्मान देश एवं विदेश में अपने-अपने क्षेत्र में कर रहें कई सारे कार्यों जैसे लेखन, गायन, पत्रकारिता एवं समाज सेवा जैसे अन्य कई कार्यों में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।
अंग मदद फॉउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जनसत्ता के वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय प्रसून लतातं जी एवं सचिव वंदना झा जी हैं।

Read More »

मनरेगा अनियमितता की जांच को पहुंचे मनरेगा लोकपाल

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। जांच बीते 08 सितम्बर को शिकायत कर्ता गणेश बल्लभ द्विवेदी के शिकायत के क्रम में लोकपाल मनरेगा प्रयागराज मंडल जनपद प्रयागराज ग्राम पंचायत महरोडा विकास खण्ड बहादुरपुर जनपद प्रयागराज में मनरेगा योजना से कराए गए कार्य में बरती गई अनियमितता गड़बड़ी की जांच की गई। जांच में प्रदर्शित सारे बिन्दुओं की गहनता से स्थलीय जांच करते हुए पक्की सड़क से शंकर लाल की बाग तक कि खड्जा निर्माण की जांच की गई। स्थल पर जांच करने में भारी गड़बड़ी पाई गई। जांच के समय पंचायत सचिव रोजगार सेवक एव तकनीकी सहायक उपस्थित थे जिसको लेकर लोकपाल काफी नाराज हुए सम्बंधित पंचायत सचिव को आदेश दिया गया कि मनरेगा योजना का अनुपालन मनरेगा मानक के अनुसार नहीं कराया गया है।

Read More »

एक मणिकर्णिका से डरी पूरी शिवसेना

सेवा संस्थान अकबरपुर कानपुर देहात की संस्थापक व सचिव समाजसेवी कंचन मिश्रा ने कंगना राणावत के साथ हो रहे अन्याय पर कहा कि पदम श्री से सम्मानित कंगना ने जिस तरह से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाई है वो बहुत ही तारीफ के काबिल है। कंगना ने सत्य की लड़ाई लड़ी तो आज महाराष्ट्र सरकार उसके दफ्तर को तोड़ रही हैं। उसको अपशब्द बोला जा रहा है ये कहाँ का न्याय है? बॉलीवुड और अन्य क्षेत्र के लोगों ने जाने क्या क्या बोला होगा उनके लिए इतनी त्वरित कार्यवाही नहीं हुई। जितनी फुर्ती उन्होंने कंगना के लिए दिखाई। केंद्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण का बीड़ा उठाये है वहीं एक महिला के साथ इतना दुर्व्यवहार!! क्या आज सच बोलना अपने लिए आफत मोल लेना है क्या? ये सही नहीं हो रहा है। अगर कंगना ने अवैध निर्माण किया था तो क्या दफ्तर बनने से पहले नहीं निरीक्षण किया गया। जब उसने सरकार को खुली चुनौती दी कि वो ड्रग लेने और बेचने वालों का नाम खोलेंगी तो उनका दफ्तर और घर दोनों अवैध हो गया। शिवसेना के पत्रिका में एक महिला को गंदे गंदे शब्द लिखे जा रहे हैं।
इस अन्याय को रोकने के लिए महिला आयोग और प्रधानमंत्री जी को कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए।

Read More »

जिमी लाइरू जिनसे चीन की सरकार डरती है

विश्व में सुपरपावर बनने की चाह रखने वाले चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के नेता हकीकत में एक डरपोक व्यक्तित्व वाले लोग हैं। चीन की सीमा लगभग 20 अलग-अलग देशों से लगी है। इन तमाम देशों से चीन का सीमा को लेकर विवाद चल रहा है। चीन की सरकार अपनी जनता से भी हमेशा डरी रहती है। अपने लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए चीन की सरकार ने अपने देश में सीसीटीवी कैमरे का एक विशाल नेटवर्क स्थापित कर रखा है। चीन की विशाल जनसंख्या के हर आदमी के एक-एक मिनट की जानकारी ये कैमरे लेते रहते हैं। चीन की जनता आनी सरकार से नाराज है। चीन अपने देश के अल्पसंख्यकों उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है और उन्हें परेशान करने के लिए कैंपों में धकेल रही है। चीन ऐसा ही व्यवहार तिब्बत की जनता के साथ भी कर रही है। तिब्बत पर कब्जा करने के बाद चीन की सरकार ने उनके धर्म और संस्कृति की रक्षा करने की बात कही थी। पर अब तिब्बत की धर्म-संस्कृति को नष्ट करने के लिए चीन की सरकार उन पर जोर-जुल्म कर रही है।
इन सभी घटनाओं में चीन का डरपोक स्वभाव साफ दिखाई दे रहा है। चीन पड़ोसियों से डर रहा है। चीन अपनी जनता से डर रहा है। हद तो तब हो गई, जब चीन हांगकांग के 73 साल के बूढ़े व्यक्ति जिमी लाइ से भी डर रहा है। जिमी लाइ एक अखबार के मालिक हैं और चीन की सरकार के अत्याचारी कारनामों के खिलाफ निर्भीकता से आवाज उठाते हैं। परिणामस्वरूप चीन की सरकार समय-समय पर उन्हें गिरफ्रतार करती रही है। परंतु जिमी लाइ चीन सरकार के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं। हकीकत यह है कि चीन की सरकार अपने सामने आंख उठाने वाले हर किसी से डर रही है और अपनी ताकत दिखा कर उसे डराने की कोशिश कर रही है। जबकि जिमी लाइ अकेले चीन की सरकार से दो-दो हाथ कर रहे हैं।
अखबार के मालिक जिमी लाइ की कहानी भी जानने लायक है। हांगकांग के उत्तर-पश्चिम मेें मेनलैंड चीन का एक शहर है ग्वानचो। इसी शहर में सन 1948 में जिमी लाइ का जन्म हुआ था। जिमी लाइ का परिवार काफी अमीर था, पर 1949 में जब चीन में कम्युनिस्टों ने सत्ता संभाली तो जिमी के परिवार की तमाम संपत्ति जब्त कर ली गई। 1960 में चीन की सरकार से त्रस्त होकर जिमी का परिवार एक नाव में सवार होकर हांगकांग भाग गया। उस समय जिमी की उम्र 12 साल थी। हांगकांग में परिवार की मदद के लिए जिमी को जहां काम मिला, वहीं मजदूरी की। कुछ दिनों बाद उन्हें एक कपड़े की फैक्ट्री में काम मिल गया।

Read More »