Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

विधायिका ने किया अस्पताल का निरीक्षण

2017.04.22 16 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह करीब दस बजे क्षेत्रीय विधायक कमल रानी वरूण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में औचक निरीक्षण कर डाक्टरों की उपस्थिति दवाओं की आपूर्ति और मरीजों की समस्याओं की जानकारी ली। निरीक्षण के समय अधीक्षक नीरज सचान गायब मिले तथा नेत्र चिकित्सक उदय सिंह की नेत्र मरीजों ने धन उगाही की शिकायत की। चश्मे के नाम पर जबरन वसूली का आरोप लगाया। करीब 11 बजे आयुर्वेदिक अस्पताल निरीक्षण निरीक्षण को पहुंची विधायिका को मात्र चपरासी के दर्शन हुए, यहाॅं अस्पताल की हालत अत्यंत दयनीय मिली। इस मौके पर जिला महामंत्री कमलेश त्रिवेदी, वेदव्रत सचान, विवेक शुक्ला, दलजीत सिंह, अमित तिवारी, दिलीप पटेल, उमेश दुबे मौजूद रहे।

Read More »

प्रधानपति के अवैध कब्जे को तहसील टीम ने किया ध्वस्त

2017.04.22 15 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत ने रेवना, पेट्रोल पम्प के पास खलिहान भूमि पर ग्राम प्रधानपति द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे को नायब तहसीलदार मौजीलाल की टीम ने ढ़हा दिया। शासनादेश के बाद क्षेत्र में अवैध निर्माणों व कब्जों के खिलाफ उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह ने कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने रिपोर्ट तलब कर कानूनगो व लेखपालों को अवैध निर्माण हटवाने के सख्त निर्देश दिये हैं। शनिवार दोपहर एस0डी0एम0 के निर्देश पर रेवना गाॅव स्थित गाटा संख्या 818 व 819 खलिहान भूमि पर प्रधानपति सुरेंद्र संखवार द्वारा बनवाए गए चवालीस पिलर एवं ढाई सौ मीटर लम्बी चहार दीवारी नायब तहसीलदार मौजीलाल राजस्व निरीक्षक पुत्तनलाल वर्मा, श्रीनाथ एवं लेखपाल राजकरन व शैलेन्द्र की टीम ने जेसीबी मशीन लगा कर ध्वस्त कर दी। उक्त कार्यवाही के बाद ग्राम समाज की भूमि पर किये अवैध कब्जेदारों में भय व दहशत व्याप्त है।

Read More »

पूरे देश से पांच सौ वरिष्ठ मीडियाकर्मियों का होगा रजिस्ट्रेशन

राष्ट्रीय मीडिया सेमीनार का माउण्ट आबू स्थित ज्ञानसरोवर में आयोजन
‘‘गुण एवं योग के सहयोग द्वारा मीडियाकर्मियों का आन्तरिक सशक्तिकरण’’ विषय पर होगा सम्मेलनः बी.के. कोमल बहिन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रत्येक वर्ष में दो बार होने वाले पत्रकारिता सम्मेलनों में से पहला सम्मेलन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के 20 प्रभागों में से एक मीडिया प्रभाग द्वारा शान्त, शीतल, स्वच्छ, हरी-भरी अरावली पर्वतमालाओं की चोटी आबू पर्वत स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ऐकेडमी फाॅर ए बैटर वल्र्ड के सुरम्य ज्ञानसरोवर नामक परिसर में 2 जून से 6 जून के मध्य आयोजित किया जायेगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अलीगढ रोड स्थित शान्ति भवन, आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण की सह राजयोग शिक्षिका बी.के. कोमल बहिन के अनुसार इस वर्ष मीडिया सेमीनार का विषय ‘‘गुण एवं योग के सहयोग द्वारा मीडियाकर्मियों का आन्तरिक सशक्तिकरण’’ रखा गया है। 

Read More »

खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए भरे सैंपिल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज खाद्य टीम ने शहर, मैण्डू तथा सिकन्द्राराऊ में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अनेकों चीजों के सैम्पल भरे हैं। आज खाद्य विभाग द्वारा जिला मुख्य खाद्य अधिकारी डा.श्वेता सैनी के नेतृत्व में कई स्थानों पर छापेमारी की गई। खाद्य टीम ने मौहल्ला विष्णुपुरी में कृष्णा प्रोवीजन स्टोर से आइस चिल आॅरेंज ड्रिंक के सैम्पल भरे तो बिजली काॅटन मिल चैराहा पर रतन लाल मिष्ठान भण्डार पर छापा मारकर खोया के लड्डूओं का सैम्पल भरा गया है। 

Read More »

1025 लोगों ने राशन कार्ड हेतु कराया पंजीयन

तमना गढ़ी में 26 को लगेगा कैंप
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज भारतीय जनता पार्टी के जिला समन्वय समिति के सदस्य व अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री विनोद चैधरी ने सरकार के सबका साथ, सबका विकास, हर गरीब के घर सरकार की योजनायें पहुंचें, जिन गरीब परिवार के लोगों के राशन कार्ड नहीं बने, उन गरीब लोगों के राशन कार्ड बनें इस विषय को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगला अलगर्जी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम विकास अधिकारी कृष्णकान्त शर्मा, एडीओ पंचायत रमेश चन्द्र शर्मा, नगला अलगर्जी प्रधान पति राजवीर सिंह, पूर्व प्रधान नौरंगी लाल और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Read More »

26 को निकलने वाली अम्बेडकर शोभायात्रा में पुलिस रहेगी मुस्तैद

कोतवाली में बैठक संपन्न
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डा.भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती पर आगामी 26 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर कोतवाली सदर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शोभायात्रा में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, शोभायात्रा मार्ग व यात्रा को अनुशासित तरीकों से सम्पन्न कराने इत्याादि को लेकर विभिन्न मुददों पर चर्चा की गयी। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन देते हुये कहा कि पुलिस व्यवस्था पूर्ण रूप से मुस्तैद रहेगी यात्रा के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अभद्रता व उत्पाद करता है तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

Read More »

उर्स में महफिले शमां का प्रोग्राम हुआ आयोजित

2017.04.22 13 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी कस्बा के नानऊ रोड स्थित आशा नगर में मौजूद हजरत ख्वाजा सूफी हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली की दरगाह पर 21वां सालाना उर्स में 22 तारीख बरोज हफ्ता को महफिले शमां का प्रोग्राम किया गया। जिसमें दूर दराज से आए मशहूर कब्बालों ने अपने फन का इजहार करते हुए बाबा की शान में कब्बालियां पेश कीं। बरोज हफ्ता महफिले शमां में कब्बाल उस्मान गोपालपुर ने बाबा की शान में अपनी कब्बाली कुछ इस प्रकार पेश की कि दिल में है जो दाग उसे धोना जरूरी है, तुम्हारी याद में रोना जरूरी है। कब्बाल फरमान रामपुर ने सुनाया कि वो अजनवी तो न था मगर कहा उसने ताल्लुकात का होना बहुत जरूरी है। साजन बाबू कब्बाल मुम्बई ने सुनाया कि जो इज्जत करे दुनियां, तो लवों पर झूठ का होना बहुत जरूरी है। कब्बाल कलुआ अमरोहा ने सुनाया कि दर्द होता नहीं सभी के लिए, ये दौलत हैं किसी-किसी के लिए कब्बाल इरफान ने सुनाया कि तजुर्वे को एक जख्म जरूरी है, तुम्हे तो पहली ठोकर में संभल जाना था। इसी प्रकार अन्य शहरों से आए कब्बालों ने भी बाबा की शान में कब्बालियां पेश कीं। इस दौरान इंतजामियां कमेटी के सदर इरफान बिलाली, लतीफ सूफी, कमरूद्दीन, सुशील, बदरूज्मा, जाहिद अली फौजी, ब्रजेश कुमार, जानिब हसन, अजहार अहमद, भोला आदि का विशेष सहयोग रहा। वहीं सुरक्षा की कमान एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने संभाली।

Read More »

रामगढ क्षेत्र में बिजली चोरी करते पकडे़ 39 लोग

सुबह पांच बजे से चला चेकिंग अभियान, हड़कंप
प्राथमिकी दर्ज, चोरी की बिजली से चार्ज हो रहे थे ई-रिक्शा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। आज जिले के बिजली विभाग ने सुहागनगरी के कोहिनूर और आकाशवाणी रोड पर ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चला कर तीन दर्जन से अधिक लोगों को एलटी लाइन से सीधे कटिया डाल कर बिजली चोरी करते पकड़ा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर चलाए गए अभियान की खासियत यह रही कि बिजली विभाग के अफसर चिहिंत क्षेत्र में सुबह पांच बजे ही दल-बल सहित पहुंच गए। 

Read More »

आपसी मारपीट सिर फुटव्वल में कई घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलो का डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू गिहार बस्ती निवासी 22 वर्षीय रिक्की पत्नी नन्सो गिहार ने पड़ोस के ही तिलका, सुभाष, शनि आदि लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त लोगों ने विगत कुछ दिन पूर्व सांय के समय शौच करते समय बुरी नियत से दबोच लिया था। 

Read More »

मारपीट के आरोपी पुलिस कर्मी पिता-पुत्र को जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी़। अलग-अलग थाना पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को छेड़छाड़ की घटनाओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया। पिता-पुत्र पुलिस में तैनात बताये गये। उत्तर क्षेत्र के भगवान नगर में विगत रात्रि में किसी बात को लेकर दो पक्षोें में जमकर मारपीट कर दी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले अमृतलाल पुत्र रामरतन, उसके पुत्र जयवीर के खिलाफ गुड़िया नाम की महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। 

Read More »