Thursday, November 21, 2024
Breaking News

आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

सिकंदराराऊ। स्वीप योजना के अंतर्गत आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व चित्र पर पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान एवं कॉलेज की प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना ने किया। उपजिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने में मतदान की अहम भूमिका होती है। कॉलेज की प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस लोकतांत्रिक देश को मजबूत बनाने में मदतान का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए।

Read More »

आधे से ज्यादा शहर की बिजली रही गुल

हाथरस। शहर में आज सुबह से ही आधे से ज्यादा शहर की बिजली गुल रही। इसकी वजह शहर के ओढ़पुरा विद्युत सब स्टेशन पर विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने का काम चल रहा था। बिजलीघर पर 8 केवीए के ट्रांसफार्मर को 10 केवीए ट्रांसफार्मर में परिवर्तित किया गया है।
ओढ़पुरा बिजली घर पर आज विद्युत ट्रांसफार्मर को परिवर्तित किए जाने की वजह से आज सुबह 10 बजे से शहर के मथुरा रोड, अलीगढ़ रोड, इगलास रोड, आगरा रोड के अलावा रमनपुर, बालपट्टी, श्रीनगर, कमला बाजार, तबेला गली, घंटाघर, गुलाब बाग, माहेश्वरी कॉलोनी, राधा वैली, अनमोल गार्डन, विनायक एनक्लेव, लोहिया नगर, हनुमान गली, सरक्यूलर रोड, सासनी गेट, कमला बाजार, इगलास रोड सहित आधे से ज्यादा शहर की बिजली गुल रही है।

Read More »

पीडी जैन कॉलेज का छात्र सोनू लखनऊ में दिखाएगा अपनी प्रतिभा

फिरोजाबाद। भारत सरकार की इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन चम्पा अग्रवाल इंटर कॉलेज मथुरा में किया गया था। जिसमें पी.डी. जैन इंटर कॉलेज फिरोजाबाद के छात्र शिवा, सोनू एवं डीएवी इंटर कॉलेज के आकाश कुमार ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। जिला नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जनपद के पी डी जैन इंटर कॉलेज फिरोजाबाद के छात्र सोनू का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि सोनू अपने मार्गदर्शक शिक्षक सूर्य कुमार वर्मा के साथ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में आठ दिसंबर को लखनऊ पब्लिक कालेजियेट्स रुचि खण्ड-1 शारदा नगर बंगला बाजार रोड, लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश शर्मा ने नवाचारी छात्र सोनू को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के लिए अग्रिम बधाइयां प्रदान कीं।

Read More »

विद्यार्थियों ने रैली निकाल मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए किया जागरूक

फिरोजाबाद। नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली एस.आर. के इंटर कॉलेज से निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली में एस.आर. के इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलजे के छात्राओं के साथ एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग कर मतदाताओें को नए वोट बनवाने एवं लोकतंत्र के महापर्व में बढ-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ एसडीएम सदर विकल्प ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली एस.आर.के इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर, कोटला रोड, बाईपास रोड, दम्मामल नगर होते हुए एस.आर. के इंटर कॉलेज में पहुंचकर सम्पन्न हुई।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवसः 47 शिकायतों में आठ का मौके पर हुआ निस्तारण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सिरसागंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 47 शिकायतें में से मौके पर आठ शिकायतों का निस्तारण कराया। बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस व अधिकतम एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे, विद्युत, राजस्व, राशन, जल भराव, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, अतिक्रमण आदि की शिकायतंेे प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर शिकायतों को पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराए और शिकायतकर्ता को अवगत भी कराए। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता की संस्तुष्टि ही शिकायतकर्ता का पैमाना होगी।

Read More »

पुलिस ने सुलझाई ई-रिक्शा चालक की हत्या की गुत्थीे

मथुराः जन सामना मथुरा ब्यूरो। औरंगाबाद निवासी युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मध्यप्रदेश से एक बाल अपचारी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि घटना में तीन लोगों के शामिल होने का पुलिस ने खुलासा किया है। युवक ई-रिक्शा चलाता था और ई-रिक्शा की लूट के लिए ही युवक की हत्या की गई थी। मृतक का मोबाइल फोन और लूटा गया ई रिक्शा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवक की हत्या की सूचना मिलने के बाद नाराज लोगों ने आगरा रोड पर औरंगाबाद के पास जाम लगा दिया था। करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा था। आला पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया और जाम खुलवाया था। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। घटना का सीसीटीवी कैमरों एवं अन्य साक्ष्यों के माध्यम से पुलिस कातिलों तक पहुंची।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवसः समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएः डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में लोगों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए कहा कि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी के सामने ज्यादातर राजस्व के मामले आए। जिनके संबंध में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व से संबंधित मामलों का अति शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौका मुआयना करने के उपरांत ही कोई निर्णय लें। मौका मुआयना करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। जिलाधिकारी ने पेंशन से संबंधित समस्याएं सुनते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि लोगों को पेंशन समय से मिले। जिलाधिकारी के सामने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा और राजस्व से संबंधित मामले आये।

Read More »

सभासदों में आक्रोश, कोरम के अभाव में नहीं हो सकी बोर्ड की बैठक

सलोन, रायबरेली। नगर पंचायत सलोन में बोर्ड की आम बैठक कोरम के अभाव में नहीं हो सकी है। निर्वाचित बोर्ड के सभासदो की माने तो अध्यक्ष के पुत्र शिवम रस्तोगी का बेवजह दखल एवं हस्तक्षेप के कारण सभासदों के अंदर आक्रोश पनप रहा है। इतना ही नहीं नगर पंचायत के लिपिक आशुतोष सिंह से जब सभासदों ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सूची मांगी तो सदस्यों को देने से इनकार कर दिया, जिससे सभासद आग बबूला हो गए एवं सभागार में गए ही नहीं जिसके चलते बैठक नहीं हो सकी। सदस्यों का आक्रोश देख अध्यक्ष सदन छोड़कर चले गए। सदस्य मोहम्मद अयाज ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा उनको बैठक का एजेंडा ही नहीं दिया गया। इसके बाबत पूछने पर किसी भी जिम्मेदार ने कोई सार्थक जवाब नहीं दिया।

Read More »

महानिदेशक के खिलाफ धरना कर मुख्यमंत्री के नाम बीईओ को सौंपा ज्ञापन

चौमुहांः श्याम बिहारी भार्गव। जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के चौमुहाँ ब्लॉक के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम बीईओ को ज्ञापन देकर महानिदेशक पर तुगलकी फरमान जारी कर प्रदेश के लाखों शिक्षकों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। प्रतिनिधि मंडल ने ब्लॉक परिसर में धरना देकर ज्ञापन सौंपा। उप्र जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के अध्यक्ष ठाकुर लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष ज्योतिवीर सिंह, महामंत्री सिद्धार्थ कुमार प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रहे थे। ज्ञापन में कहा है कि महानिदेशक भय दिखाकर शिक्षकों पर मनमाने आदेश थोप रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद को अस्तित्व विहीन कर दिया है। परिषद के सदस्यों के अधिकार छीन लिए हैं।

Read More »

रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित सबवे का किया भूमि पूजन व शिलान्यास

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। शहर में आवागमन के संकट को दूर करने के लिए सदर विधायक के अथक प्रयास से जनपद वासियों को एक नया सबवे का तोहफा मिला है।
सदर विधायक अदिति सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के सर्वाेदय नगर रेलवे क्रासिंग बन्द हो जाने से आवागमन की समस्या बन गई थी,उसी रेलवे क्रासिंग पर शासन द्वारा प्रस्तावित सबवे का सदर विधायक ने 01 दिसम्बर 2023 को शिलान्यास किया है।
बताते चलें कि नगर क्षेत्र के मोहल्ला सर्वाेदय नगर, शिवाजी नगर, आई0टी0आई0 कर्मचारी कॉलोनी, बालापुर, चतुभुर्जपुर, छजलापुर, शक्तिनगर, अम्बेडकर नगर आदि दर्जनों मोहल्ले वासियों, स्कूलों छात्र-छात्राओं को सिविल लाइन्स की तरफ आने-जाने के लिए सर्वाेदय नगर क्रासिंग से होकर गुजरना पड़ता था, जिसे रेलवे द्वारा कुछ वर्षों पूर्व सुरक्षा दृष्टिकोण से बन्द कर दिया गया था।

Read More »