Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

अलविदा जुमा की नमाज कल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी व जनरल सेक्रेटरी कुर्वानअली शहजादा के अनुसार मुफ्ती मौहम्मद इमरान कासमी के मशविरा के तहत रमजान मुबारक महीने का आखिरी व अलविदा जुमा कल 8 जून को मनाया जायेगा। सभी मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के लिये मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में भारी संख्या में पहुंचें।

Read More »

3 सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन

पंचायत व विकास अधिकारियों ने भैयाजी को सौंपा ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन पर आन्दोलनरत ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भाजपा अनुसूचित मोर्चा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह भैयाजी को सौंपा गया।
विकास भवन पर आन्दोलनरत ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों की मांग है कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट के स्थान पर स्नातक की जाये और अधिमानी शैक्षिक योग्यता इसी प्रमाण पत्र (कम्प्यूटर) के स्थान पर ओ लेवल (कम्प्यूटर) किया जाये। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी का वेतनमान 5200-20200 ग्रेड वेतन 2800 रूपये अर्थात सातवें वेतन आयोग की मैट्रिक्स के सापेक्ष लेवल 5 पर प्रारम्भिक मूल वेतन 29200 रूपये दिया जाये तथा सीधी भर्ती सापेक्ष पदोन्नति पद कम से कम 30 प्रतिशत सृजित कर समय से 10 वर्ष पर प्रथम प्रोन्नति, 16 वर्ष पर द्वितीय एवं 26 वर्ष पर तृतीय प्रोन्नति प्रदान की जाये। समय से प्रोन्नति न देने पर प्रोन्नति पद का वेतनमान ए.सी.पी. की अनुमन्यता में प्रदान किया जाये।

Read More »

डॉक्टर ने की मानवता की हद पार – मरीज की मौत पर लाश को निकाल कर फेंका सड़क पर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट इलाके के अक्रूर इंटर कॉलेज के पास एक प्राइवेट डॉक्टर आर पी गुप्ता के क्लिनिक पर उपचार के दौरान बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई, परिजनों का आरोप गलत इलाज से हुई है मौत, सुबह से भर्ती कर रखा था मरीज को डाक्टर ने अपने क्लीनिक पर,मरीज की मौत के बाद डॉक्टर ने की मानवता की हद पार, परिजनों का आरोप की मौत के बाद लाश को निकाल कर फेंका सड़क पर और डॉक्टर स्टाफ सहित हुआ फरार, मरीज की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा, हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर।आपको बतादें की हाथरस जिला चिकित्सालय के नजदीक डाक्टर आरपी गुप्ता ने अपना क्लिनिक खोल रखा है जहा वो मरीजों का इलाज करते है। आज सुबह टिंकू नामक युवक थाना चंदपा क्षेत्र के गांव पट्टी गढ़ी से अपने पिता भीषम को इलाज के लिए यहाँ लाया था। मृतक भीषम के बेटे टिंकू की मानें तो वह सुबह अपने पिता को लाया था और यहाँ डाक्टर के कहे अनुसार भर्ती करवा दिया था लेकिन उसके पिता की हालत में कोई सुधार नही हुआ तो उसने कही और या आगरा ले जाने के लिए डाक्टर आरपी गुप्ता से पूँछा तो उसने मना कर दिया तो टिंकू और पैसे का इंतजाम करने चला गया। टिंकू की माने तो उसके पीछे पिता की मौत हो गई तो डाक्टर ने बॉडी को निकाल कर सड़क पर फिकवा दिया। भीषम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा होते ही डाक्टर स्टाफ सहित क्लीनिक से फरार हो गया। उधर हंगामें की सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और परिजनों से मामले की जानकारी ली।

Read More »

लेखपाल से साज करके प्रधानपति ने जमीन कब्जाई

बुलंदशहर, औरंगाबाद, जन सामना ब्यूरो। औरंगाबाद निकट वर्ती ग्राम खाजपुर निवासी दोजी के पुत्र रोदास ने ग्राम के ही लेखपाल लक्ष्मी नारायन व ग्राम प्रधान मालती के पति जगदीश के विरूद्ध जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर दोनो के विरूद्ध ग्राम समाज की जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की माँग की है। रोदास ने बताया की लेखपाल व प्रधानपति ने साजिश करके गांव की खाद् के गढे की जमीन पर कब्जा करके चुनाई शुरू कर दी है। उक्त जमीन कब्जाने की घटना से रोष व्याप्त है।

Read More »

भूमि समतलीकरण के अन्तर्गत किसान कल्याण कार्यों का विधायक ने किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा कार्य करते हुए किसानों को शासन द्वारा लाभान्वित करने के क्रम में भूमि समतलीकरण के कार्य में पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना की परियोजना के अंतर्गत जनपद के मलासा विकास खण्ड के ग्राम जुनैदपुर में किये जा रहे किसान कल्याण कार्यों का औचक निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्य करा रहे भूमि संरक्षण अधिकारी , परियोजना प्रभारी एवं लाभार्थी किसान आदि उपस्थित रहे। परियोजना का क्षेत्र बहुत ही ऊबड, खाबड़, बीहड़ एवं बंजर हैं, वहाँ जे सी बी द्वारा समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है। विधायक ने हो रहे कार्यों से संतुष्ट होकर अधिकारियों का उत्साह वर्धन करते हुए निर्देश दिये कि जहाँ आवश्यकता हो वहाँ पानी के उतार हेतु पक्के शूट स्प्लिट वे बनाये जायें। परियोजना में 12 हेक्टेयर क्षेत्रफल में समतलीकरण एवं 30 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मेड़बंदी, चेकडैम बनाये जायेंगे, जिससे भूमि का कटाव रुकेगा तथा जल का संचयन भी होगा व जल का स्तर भी बढ़ेगा। विधायक ने वहाँ उपस्थित अन्य किसानों को कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाने को कहते हुए अन्य योजनाओं का लाभ भी लेने को प्रोत्साहित किया। वहीं भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अगले वर्ष से कृषकों को रुपये 2500 प्रति हेक्टेयर बीज उर्वरक कृषि निवेश के रूप में प्रदान किये जायेंगे। इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

जनपदस्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/कृषि मेला प्रर्दशनी में आए सैकड़ों किसान

कृषि व किसान विकास के लिए खरीफ गोष्ठी व प्रदर्शनी मेले से महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर जाए किसान: डीएम
जनपद में उन्नतिशील बीज व खाद, कृषि रसायन की कोई नही कमी, किसान जैविक खादों पर दे अधिक ध्यान: राकेश  
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/कृषि निवेश मेला प्रर्दशनी का फीता काटकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उद्घाटन किया तथा गोष्ठी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ भी किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान खरीफ अभियान की सफलता के लिए कृषि विभाग तथा प्रदेश कृषि नीति द्वारा बताए गए दिशा निदेर्शो व आधुनिक तरीके से कृषि कर कृषि उपज व उत्पादन बढ़ाकर कृषि व किसान विकास समृद्धि मे आगे आए। किसानो के लिए कठिनाई मुश्किलें, बाधाएं आती रहती है परन्तु वह बाधाओ से विचलित हताश न हो। कोई न कोई रास्ता निकालकर कृषि विकास कर अग्रिम स्थान प्राप्त करते है किसानो के विकास, उत्थान तथा उन्नयन के प्रति देश व प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है।

Read More »

आंगनबाडी फील्ड कार्यकत्रियों की समीक्षा कर अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा : डीएम

जनपद को कुपोषण से दूर कराने में आंगनबाडी कार्यकत्री सहित संबंधित जन अपनी अहम भूमिका का भली भांति करे निर्वहन: राकेश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राज्य पोषण मिशन शबरी संकल्प अभियान जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों सहित आयी सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्था के अंग है अतः प्राथमिकतायें तय करते हुए विभाग द्वारा पोषण संबंधी दिशा निर्देर्शो का पालन करते हुए जनपद से कुपोषण को दूर भागाये तथा जो बच्चे कुपोषित हो उनको पोषित की श्रेणी में लाने का कार्य युद्धस्तर पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि अमरौधा, रसूलाबाद आदि की सीडीपीओ व आंगनबाडी कार्यकत्री विशेष ध्यान दे उनके यहां लाल संख्या वाले अति कुपोषित बच्चों की संख्या अभी भी अधिक है अतः सभी सीडीपीओ व आंगनबाडी केन्द्र ध्यान दे जिनके यहां अति कुपोषित बच्चें अधिक है उन्हें प्रत्येक दशा में पोषित करें।

Read More »

पर्यावरण दिवस पर लगाये पौधे

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। जरौली फेस एम स्थित कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्लोगन एवम् पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ललित अरोड़ा ने की। प्रतियोगिता में बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। डॉ ललित अरोड़ा, स्कूल के चेयरमैन राजनारायण द्विवेदी, मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत द्विवेदी, स्कूल की प्रिंसिपल शशि बाजपेयी, डॉ तान्या द्विवेदी और संतोष सिंह चैहान ने स्कूल परिसर में पौधे लगाए। पुनीत द्विवेदी के द्वारा बच्चों को पौधे देकर पुरस्कृत किया गया। राजनारायण द्विवेदी ने बच्चों को पर्यावरण के बारे में बताया और सभी बच्चों से कहा कि वो अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं। डॉ ललित अरोड़ा ने बच्चों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान बताये और सभी को पॉलीथिन से दौर रहने को कहा।

Read More »

जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जनपद में नये तालाब खोदे जाये, चारागाह की भूमि पर सघन वृक्षारोपण किया जाये। कटरी के गांवों में लेमन ग्रास की खेती कराई जाये इसके लिये वहां के किसानों के साथ चैपाल लगाकर लेमन खेती के लाभ विषय में विस्तार से जानकारी दी जाये। समस्त विकास खण्डों में नर्सरी की स्थापना करायी जाये तथा विकास खण्डों में मॉडल खेलो के मैदान बनाये जाये। हैंड पम्पों के समीप जल भराव न हो इसके लिए प्रभावी कार्यवाही करें। जनपद के शव वाहन लगातार चलते रहे इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी गम्भीर रहे। कौशल विकास योजना के प्रशिक्षित कम्प्यूटर ऑपरेटरों से कार्य ले, तथा यूनिफार्म केवल कौशल विकास से प्रशिक्षित महिलाओं से ही बनवाये बीएसए इस बात का विशेष ध्यान रखें।

Read More »

छात्रवृत्ति आॅनलाइन आवेदन में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड कर सकते है

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद स्थिति मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन) संस्थाये) एवं मास्टर डाटाबेस में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना आदि समस्त प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना हेतु 1 जून 2018 से 15 जुलाई 2018 तक तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत 1 जून 2018 से 30 जुलाई 2018 तक संबंधित बेवसाइट www.scholarship.up.nic.in पर आॅनलाइन आवेदन एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड कर सकते है। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने दी है।

 

Read More »