घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। कड़कड़ाती ठण्ड और मौसम की मार से बेहाल निराश्रित मजदूर परिवारों के बच्चों मदद के लिए उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव के निर्देशन में तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य द्वारा चलाए जा रहे ‘‘हाथ बढाओ‘‘ अभियान के अन्तर्गत गुरूवार सुबह एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह ने ठण्ड से कांप रहे एक दर्जन बच्चों को एक दर्जन स्वेटर पहनाकर अभियान को आगे बढाया उन्होंने मौजूद लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो भी जहाॅं भी जिस स्थिति में अपने देश वासियों की मदद करने लायक है उसे आगे बढकर इस मिशन का हिस्सा बनना चाहिये आपकी एक पहल दूसरों के लिए राहत का सबब बनेगी। इस मौके पर तहसीलदार न्यायिक विजय यादव, नायब तहसीलदार अमर सिंह, अजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक राजकुमार दुबे, पुत्तन लाल वर्मा, अंजनी पाण्डेय, मनोज दुबे, मोहित सोनी आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »स्वास्थ्य कर्मियों ने बढ़-चढकर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा
अवकाश होने पर भी सीएमओ कार्यालय के कर्मी व चिकित्सक करेंगे कार्य
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा0 उदयवीर तथा एडी स्वास्थ्य डा0 ओपी विश्वकर्मा के मध्यस्थता में जनपद में विगत कई दिनों से चल रहे स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल व सीनियर अधिकारियों के मध्य मनमुटाव की स्थित को दूर कर लिया गया है। समस्त चिकित्सीय कर्मचारियों व अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अपने कार्यों पर वापिस लौट नए उत्साह के साथ सम्पादिक करने का वादा किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनीता सिंह ने कहा कि जाने अन्जाने यदि उनसे भी कभी कोई कमी रह गयी हो तो उसके लिए खेद है, कर्मचारियों का किसी भी स्तर पर अहित नहीं होने दिया जाएगा। उनकी सभी समस्याओं का निराकरण नियमानुसार कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर देर सायं चली बैठक के दौरान बारी-बारी से उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों ने अपनी समस्याओं को डीएम के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से कहा कि यदि आप अच्छा कार्य करते हैं तो वह दिखाई देता है। पूरी तन्मयता के साथ अपने कार्यों को अन्जाम दें। उन्होंने सीएमओ सहित समस्त स्टाॅफ से कहा कि वे सभी एक परिवार के सदस्य के रूप में हैं, अतः अपने आचरण व व्यवहार में परिवर्तन लाकर कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करें तथा जनपद का नाम प्रथम स्थान पर लाएं। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे मरीजों का इलाज संवेदनशीलता के साथ करें। इस पर कर्मचारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि 23 दिसम्बर को चैधरी चरण सिंह जयन्ती के दिन अवकाश होने पर भी वे कार्य करेंगे। इस मौके पर डा0 एपी वर्मा, डा0 अशोक कुमार, डा0 ए0के0 अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ कर्मचारी व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता, एसडीएम जयनाथ यादव, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि भी मौजूद रहे।
रामनाथ सेकसरिया जी को दी श्रद्धांजलि
हाथरस, जन सामना संवाददाता। सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक रामनाथ सेकसरिया की पुण्यतिथि आज विद्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबन्धक दिनेश सेकसरिया तथा प्रधानाचार्य के.ए.एन. शर्मा एवं उपप्रधानाचार्य कमलेश शर्मा ने सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ श्री रामनाथ सेकसरिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कीं। इस अवसर पर राजेश प्रजापति ने श्री रामनाथ सेकसरिया जी के बारे में बच्चों को बताया कि वे हाथरस नगर के अच्छे व्यापारी होने के साथ-साथ समाज सेवक भी थे। उन्होंने नगर में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिये ही विद्यालय की स्थापना की। वे बडे ही धार्मिक और आध्यात्मिक इंसान थे। कल देश के पूर्व प्रधानामंत्री चैधरी चरन सिंह जी का जन्मदिन भी है। अतः इस सभा में उन्हें भी याद किया गया। बच्चों ने चैधरी चरन सिंह जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा विद्यालय के उपप्रधानाचार्य ने बताया कि चैधरी चरन सिंह जी किसानों के सच्चे हितैषी थे। अतः हम उनके जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाते है। कल 23 दिसम्बर को स्व. रामनाथ सेकसरिया की पुण्यतिथि है लेकिन चैधरी चरन सिंह जयन्ती के अवकाश होने के कारण उनकी पुण्यतिथि आज विद्यालय में मनाई गई।
Read More »बेटे के इलाज के लिये बैंक से रूपये निकलवाने की रामेश्वर से की गुहार
मुरसान, जन सामना संवाददाता। गांव कोरना के रहने वाले 48 वर्षीय गुलाब सिंह जाटव ने कोटा ग्रामीण बैंक में बचत खाता खुलवाकर तीन बार में 60 हजार रूपये जमा किये थे। दो दिन पहले गुलाब सिंह के पुत्र रवि 18 वर्ष कोल्ड में काम करता था जो कि काम करते समय छत से नीचे गिर गया और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आ जाने के कारण जब गुलाब सिंह बैंक से पैसे निकालने गये तो बैंक मैनेजर ने साफ मना कर दिया। आपके खाते से पैसे नहीं निकल सकते। ऊपर से रोक है। मैं अपने बेटे के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा हूँ। बेटे का इलाज नहीं करा पा रहा हूं। आप अधिकारियों से वार्ता कर मेरा पैसा निकलवा दीजिये। जिससे कि मैं अपने बेटे का इलाज करा सकूँ। जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने जिलाधिकारी से वार्ता की और कहा कि यह अपने बचत खाते से बेटे के पैसे नहीं निकाल पा रहे है। आप बैंक के अधिकारियों से वार्ता कर इनके पैसे निकलवा दीजिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे लिखित रूप से अवगत करायें। मैं बैंक के अधिकारियों से वार्ता करता हूँ। रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी काले धन की बात करती है। जबकि भाजपा के सैकड़ों नेताओं पर कई सौ करोड़ की नयी 2000 रूपये नोट की करेंसी पकड़ी जा रही है। उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। गुजरात में 1300 करोड़ की करेंसी भाजपा नेता पर पकड़ी गयी उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। गरीब असहाय व्यक्ति दो वक्त की रोटी खाने के लिए व अपने व अपने बच्चों के इलाज के लिए मोहताज है। वह अपने बैंक के खातों में से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसा तुगलगी फरमान आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया।
Read More »श्री गंगे महारानी के मन्दिर पर अन्नकूट प्रसादी 25 को
हाथरस, जन सामना संवाददाता। चामड़ गेट स्थित रामचन्द्र गल्र्स इण्टर कालेज के सामने श्री गंगा महारानी के मन्दिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसम्बर कोअ भव्य श्रृंगार के दर्शन एवं अन्नकूट प्रसादी वितरण की जायेगी। श्री गंगे महारानी के मन्दिर की सेविका श्रीमती रेखा उपाध्याय ने मां गंगे के भक्तों से अनुरोध किया है कि मां गंगे के भव्य श्रृंगार के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
Read More »हिन्दू युवा वाहिनी ने बीएसए से की मांग
अंग्रेजी स्कूलों में रोकें क्रिसमस डे व नववर्ष
हाथरस, जन सामना संवाददाता। इंग्लिश मीडियम स्कूलों में क्रिसमस डे और नववर्ष मनाये जाने पर हिन्दुवादी संगठन हिन्दू युवा वाहिनी ने घोर आपत्ति जतायी है और इसे हिन्दू धर्म व भारतीय संस्कृति के साथ खिलवाड बताते हुए बीएसए से इंग्लिश मीडियम स्कूलों में उक्त कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की है। हिन्दू युवा वाहिनी के सह मण्डल प्रभारी अनूप वाष्र्णेय के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि अंग्रेजी माध्यम से चल रहे प्राइमरी व प्लेमेट स्कूलों में हम हिन्दुओं के धर्म और संस्कृति के साथ खिलवाड कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि जिन स्कूलों में एक भी ईसाई विद्यार्थी नहीं है वहां भी 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे और 1 जनवरी को नववर्ष के रूप में मनाते हैं जो कि हम हिन्दुओं के धर्म और संस्कृति में नहीं है।
महिला के खाते से उड़ाये 25 हजार
सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। केन्द्र सरकार द्वारा लोगों को साइबर अपराधियों व बैंक हैकरों से बचाने हेतु किये जा रहे प्रचार प्रसार के बाद भी लोग फर्जी फोन काॅलों के झांसे में आ रहे हैं और कोतवाली क्षेत्र के गांव बरतर खास निवासी एक महिला के खाते से करीब 25 हजार रूपये पार कर दिये गये।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव बरतर खास निवासी महिला श्रीमती ज्योति देवी पत्नी अमर सिंह के पास कुछ दिन पहले मोबाइल पर एक फोन काॅल आयी और फोनकर्ता ने अपने आपको बैंक से बताते हुए महिला से जरूरी जानकारी व नम्बर आदि पूछ लिये। उक्त महिला आज कस्बा के जीटी रोड स्थित बैंक आॅफ बडौदा में अपने खाते को चैक कराने पहुंची तो उसे पता चला कि उसके खाते से साइबर अपराधियों ने 24 हजार 732 रूपये पार कर लिये। उक्त जानकारी पाकर महिला के होश उड गये। घटना के बारे में सुनकर बैंक में मौजूद अन्य लोग भी दंग रह गये तथा महिला ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
दाऊजी की पैदल संकीर्तन यात्रा 25 को
हाथरस, जन सामना संवाददाता। दाऊ बाबा सेवा समिति की एक बैठक किला गेट स्थित दाऊजी मन्दिर पर आहूत हुई जिसमें हर साल जाने श्री दाऊजी महाराज रेवती मईया की पैदल संकीर्तन यात्रा 24 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 7 बजे किला मंदिर श्रीदाऊजी से चलकर शहर भ्रमण करते हुए श्रीदाऊ बल्देव को प्रस्थान पैदल करेगी। यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप से पूरा किया जा रहा है तथा अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई और विचार विमर्श हुआ। समस्त दाऊ भक्तों से अनुरोध किया है कि समय पर पहुंचकर श्रीदाऊजी की पदयात्रा की शोभा बढाये तथा यात्रा पैदल चलकर सादाबाद होती हुई बिसावर में रात्रि विश्राम करेगी। बैठक में किशन गुरू, अशोक कुमार गोला, अरविन्द अग्रवाल, गोपाल भईया, शरद अग्रवाल, हरीबल्लभ, एम.पी. गौतम, बलवान, श्याम शर्मा, विजय बर्तन वाले, कन्हैया लाल, दिनेश, सुरेन्द्र मीणा, रमेश राजपूत, पुरूषोत्तम वर्मा, सोनपाल ताऊ, राजकुमार, अरूण माहेश्वरी, श्रीराम यादव, बौबी वाष्र्णेय आदि दाऊ भक्त मौजूद थे।
Read More »ब्रह्माकुमारीज़ मार्ग का जिलाधिकारी ने किया लोकापर्ण
इरादे शुद्ध हों तो कोई भी शुभ कार्य असंभव नहीं ….
हाथरस, जन सामना संवाददाता। ‘‘कौन कहता है आसमाँ में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों’’। कभी राजनीति और कभी आपसी रार इनके चलते बहुत से विकास कार्य या तो छूट जाते हैं या फिर अधूरे रह जाते हैं लेकिन यदि मन में सभी के लिए मंगल कामनायें हों और इरादे षुद्ध हों तो कोई भी कार्य असंभव नहीं हो सकता। यह सब देखने को आज मिला जिले में आने वाले लगभग हर बड़े अधिकारी और शासन के तमाम मंत्रियों का विश्राम स्थल पी.डब्लू.डी. से सटी हुई अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी की टूटी भूटी खरंजा लगी सड़क आर0सी0सी0 टाइल्स के रूप में बनी और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन द्वारा पिछले कई वर्शों से किये जा रहे प्रयास सफल हुआ। यह मार्ग अब ब्रह्माकुमारीज़ मार्ग के रूप में जाना जायेगा जिसका लोकार्पण जनपद के जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, बी.के. शान्ता बहिन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेन्द्र पर कालोनी निवासियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कालोनी निवासियों का परम सौभाग्य है कि विष्व स्तर की ब्रह्माकुमारीज़ आध्यात्मिक संस्था कालोनी में है जिसके नाम पर यह मार्ग ब्रह्माकुमारीज़ मार्ग बनाया गया। सभी को अपना जीवन सरल, सरस, शान्त बनाने के लिए अध्यात्म का लाभ लेना चाहिए।
इससे पूर्व आनन्दपुरी कालोनी के निवासियों की ओर से उमाशंकर भारती, दाऊदयाल अग्रवाल, हजारी लाल निगम, वेदराम, सेवती लाल, बी.के. कैप्टन अहसान सिंह ने जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, आनन्दपुरी कालोनी स्थित ब्रह्माकुमारीज़ केन्द्र की राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन, जिला पंचायतराज अधिकारी दिनेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी गजेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान सरिता के.पी. का पुश्पों द्वारा स्वागत किया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
डीएम ने 243 आवासहीन गरीब लोगों को निःशुल्क लोहिया आवास के आबंटन पत्र सौपे
हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज जिले के 243 आवासहीन गरीब लोगों को निःशुल्क लोहिया आवास के आबंटन पत्र सौंपकर उन्हें नये साल की सौगात दी। डीएम ने बताया कि शासन की प्राथमिकता के तहत लोहिया गाॅव के आवासहीन लोगों के अलावा जिले के आवासहीन गरीब दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को लोहिया आवास योजना से लाभांवित किया गया है। गुरूवार को राजरानी मेहरा गैस्ट हाउस में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में चयनित लोहिया ग्राम के आवासहीन पात्र लोगों के अलावा जिले के आवासहीन विधवा महिलाओं और विकलांग लोगों को लोहिया आवास के आबंटन पत्र प्रदान कर उन्हें बधाई दी और कहा कि नया घर उनके और उनकी अगली पीढी के लिये काम आयेगा। अविनाश कृष्ण सिंह ने आवास को समाज के हर व्यक्ति का अधिकार बताया और कहा कि प्रगतिशील समाज के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई बहुत जरूरी है। उन्होंने खुले में शौच करने की प्रवृत्ति को समाज के लिये दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मौजूद लोगों से प्रतिज्ञा लेने को कहा कि वे अपने गाॅव में किसी भी व्यक्ति को खुले में शौच नहीं करने देंगे और गाॅव को खुले में शौच से मुक्त बनाने में सक्रिय प्रयास करेंगे। एमएलसी प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू और विधायक सादाबाद प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल ने सभी लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं को जनपद में पूरी ईमानदारी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, राजेश सिंह गुड्डू, राकेश अग्रवाल, रजत अग्रवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने दिव्यांग टीटू, इलियास अली, राजकुमार, रघुनी, जुगेन्द्र, विधवा महिला मुन्नी देवी, कलावती, भगवान देवी के अलावा लोहिया गाॅव की गीता देवी, नफीसा, राकेश, ऊषा देवी, कालेखाॅ, जयपाल, मिथलेश देवी, मालती, मदीना, बानो बेगम, शीला देवी, जमीला सहित कुल 243 लोहिया आवास के आबंटन पत्र सौंपकर उन्हें लाभांवित किया।
Read More »