Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की गई जान

बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की गई जान

कौशांबी, मिथलेश कुमार वर्मा। आज गुरुवार को ग्राम कुसवाँ थाना पुरामुफ्ती जिला कौशांबी का बिजली विभाग का प्राईवेट कर्मचारी कुसवाँ गांव मे मिठाई लाल के ट्यूबवेल पर मंदर पावर हाउस से सिट डाउन लेकर खम्बे पर चढ कर कार्य कर रहा था जिसका नाम हमजान जो हुसैन पुर पावन जिला कौशांबी का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली चालू होने के कारण करेन्ट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। जब इसकी सूचना घरवालों को हुई तो वो सब रोते बिलखते मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है कि मंदर पावर हाउस में कोई जिम्मेदार अधिकारी जैसे जेई एवं एसडीओ जल्दी नही आते प्राईवेट लोग यह पावर हाउस चलाते है। इनकी गैर जिम्मेदाराना हरकत से एक परिवार बर्बाद हो गया। लोग इस पावर हाउस के क्रिया कलाप से त्रस्त है जिससे लोगों में भारी अक्रोश है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।