Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » परिजन सोते रहे चोर ले गये लाखों का माल

परिजन सोते रहे चोर ले गये लाखों का माल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार के गांव नगला सदासुख में परिवार सोता रहा और चोर लाखों के माल से हाथ साफ करते रहे और फरार हो गये। घटना की जानकारी सुवह होने पर सूचना पुलिस को दी है। नगला सदासुख निवासी पन्नालाल पुत्र ज्वाला प्रसाद अपने परिवार के साथ मंगलवार की रात्रि घर पर सोये हुये थे। तभी आधी रात्रि बाद चोर इनकी दीवार लांघकर घर में प्रवेश कर गये। परिवार सोता रहा और चोरों ने तिजोरी व अलमारी के ताले तोडकर उसमें रखी नकदी व लाखों के आभूषण चोरी कर लिये और मौका लगते ही फरार हो गये। सुवह जगार होेने पर परिवार ने जव ताले टूटे देखे तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गयी। सूचना इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। दूसरी घटना सुभाष चौराहे के समीप छदामी लाल जैन मार्केट के प्रथम तल पर रिस्तों की दुनिया वाले कार्यालय में हुई। चोर यहां से सारे अभिलेख व कम्प्यूटर आदि सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी प्रातः हुई तो पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।