Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » एसएसपी ने थाना पचोखरा का किया औचक निरीक्षण

एसएसपी ने थाना पचोखरा का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के द्वारा थाना पचोखरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय तथा रजिस्टर नं0 04 व 08, मालखाना रजिस्टर, एचएस रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील समाधान दिवस रजिस्टर आदि चैक किये गये। थाने पर साफ-सफाई न मिलने पर थानाध्यक्ष पचोखरा को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही थाना पर आने वाली जनता के साथ मधुर व्यवहार किया जाये और उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाये। किसी भी सूचना पर तत्काल स्वयं घटना स्थल पर पहुँच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेंगे साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देंगे।