Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » महापौर एवं विधायक फूलपुर ने जनपद में निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की

महापौर एवं विधायक फूलपुर ने जनपद में निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की

प्रयागराज। महापौर एवं विधायक फूलपुर ने लाभार्थियों के मध्य शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग में निःशुल्क राशन वितरण करते हुए जनपद में बैग वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की।
जिलापूर्ति अधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया है कि गुरूवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र के प्रखण्ड-03 के अन्तर्गत विशाल कुमार की उचित दर दुकान पर नगर निगम प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, आनन्द कुमार सिंह जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा एवं तहसील फूलपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अतनपुर के उचित दर विक्रेता दिनेश कुमार की दुकान पर विधायक प्रवीण पटेल द्वारा लाभार्थियों के मध्य शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये। बैग में निःशुल्क राशन वितरण करते हुए जनपद में बैग वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। जनपद प्रयागराज को शासन से 50000.00 बैग लाभार्थियों के मध्य वितरण हेतु प्राप्त हुए हैं, जिनका प्रारम्भ में निःशुल्क वितरण अन्त्योदय कार्ड धारको के मध्य किया जा रहा है। जैसे-जैसे अतिरिक्त बैग प्राप्त होते जायेगे अवशेष लाभार्थियों अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के मध्य उनका निःशुल्क वितरण अविलम्ब रूप से कराया जायेगा।