अमेरिकी राश्ट्रपति जो बाइडेन ने भी हाल ही में लैब से वायरस के लीक होने की थ्योरी सहित कोरोना की उत्पत्ति कैसे हुई, इसकी जांच करने के लिए दोबारा प्रयास करने कें आदेश दिए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बीती 26 मई को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को आदेश दे दिया है कि वे कोरोना के स्रोत का पता लगाने के लिए गहराई से जांच कर 90 दिनों में उनके समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करें। हालांकि चीन ने वुहान लैब से वायरस के लीक होने की थ्योरी को अत्यन्त असंभव कहकर खारिज कर दिया है और अमेरिका पर राजनीतिक हेरफेर का आरोप लगाया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलियन ने 8 जून को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हम अपने अन्तरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ चीन पर पारदर्शिता बरतने के लिए दबाव डालते रहेंगे और इसके साथ ही हम अपनी जांच प्रक्रिया भी जारी रखेंगे।
Read More »बदायूँ पंचायती प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष मनोनित
बदायूँ। बदायूं के इस्लामनगर विकास खंड क्षेत्र में राष्ट्रीय पंचायती प्रधान संगठन के जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार उर्फ धारा भैया को मनोनीत किया गया तो बही विकास खण्ड इस्लामनगर की ग्राम पंचायत जगतुआ से नवनिर्वाचित युबा प्रधान राजेश यादव को ब्लाक अध्य्क्ष बनाया गया एबं मोहम्मद नजर को मंडल का उपाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर राजेश यादव ने संगठन को मजबूती एबम अपनी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प लिया।
Read More »शब्दों का कारवाँ
आंख में ज्वाला और सीने में त्रिशूल रखते हैं;
हम भी अपनी ज़िंदगी के कुछ उसूल रखते हैं
हम वह हैं जो खुद को दिखाते हैं रास्ता;
बेकार की बातों के लिए लफ्ज़ फिजूल रखते हैं
जो करते हैं दिल से मोहब्बत हमसे;
अपने आपको हम उनमें मशगूल रखते हैं
हम नहीं कहते बड़े – बड़े शायर कहते हैं;
अल्फ़ाज़ आपके दिल में एक रसूल रखते हैं
हमारा भी दिल है कोई पत्थर नहीं;
हम भी चाहने वालों की तस्वीर वसूल रखते हैं।
शिवांगी जैन युवा लेखिका/साहित्यकार
बच्चों के मौलिक अधिकारों को बाधित करता है बालश्रम – अतुल गोयल
बाल श्रम के खिलाफ हर साल 12 जून को ‘विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’ मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस वर्ष 2002 में बाल श्रम को रोकने के लिए जागरूकता और सक्रियता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था। बाल श्रम इतनी आसान समस्या नहीं है, जितनी लगती है। बच्चों को उनकी इच्छा के विरुद्ध किसी भी प्रकार के काम में शामिल करने का कार्य है बाल श्रम, जो उनके मौलिक अधिकारों को बाधित करता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 के अनुसार चौदह वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को किसी कारखाने या खदान में या किसी खतरनाक रोजगार में नियोजित नहीं किया जाएगा। बाल श्रम की समस्या केवल भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह पूरे विश्व में प्रचलित है। यह समस्या अफ्रीका और भारत सहित कई अविकसित या विकासशील देशों में प्रमुख है। बाल श्रम एशिया में 22 फीसदी, अफ्रीका में 32 फीसदी, लैटिन अमेरिका में 17 फीसदी, अमेरिका, कनाडा, यूरोप और अन्य धनी देशों में 1 फीसदी है।
Read More »कांग्रेस ने महगाई के खिलाफ पेट्रोल पंप पर दिया सांकेतिक धरना
कानपुर। राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर आज 11 जून दिन शुक्रवार को पेट्रोल और, डीजल की लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण के अध्यक्ष अमित पांडे जी के नेतृत्व में कल्याणपुर थाने के सामने धर्मा पेट्रोल पंप पर कांग्रेस जनों ने के नियमों का पालन करते हुए ,अनुशासित तरीके से सांकेतिक धरना दिया। जिसमें मोटरसाइकिल की चिता सजाई गई। जिसमें देश और प्रदेश सरकार से कांग्रेस जनों द्वारा मांग की गई, कि शीघ्रता शीघ्र पेट्रोल और डीजल के दाम गिराए जाएं पेट्रोल और डीजल पर सब्सिडी दी जाए, पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी हटा करके उसके दाम कम किए जाए|जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व कानपुर के प्रभारी अंशु तिवारी ने कहा की मोदी योगी सरकार देश के गरीबो का लहू चूसकर गरीबों, किसानों व मध्यम वर्ग का जीना मुश्किल कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा की पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।
Read More »गली निर्माण को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अलकाब निजाम के नेतृत्व में लोगों नेनगर आयुक्त विजय कुमार से मिल ज्ञापन सौंपा। जिसमें गली निर्माण की मांग उठाई गई। महानगर अध्यक्ष अलकाब निजाम ने ज्ञापन में कहा कि मौहल्ला रामगढ़ मक्का काॅलोनी वार्ड नं.60 बख्तियार मस्जिद के पास करीब 30 मीटर की गली है। जिसमें गड्डे और पानी की निकासी न होने के कारण मस्जिद और स्कूल के बच्चे और बुर्जुग आये दिन गड्डो में गिर कर चोटिल होते रहते है।
Read More »चेकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़
फर्जी आरटीओ बनकर हाईवे पर चेकिंग के नाम पर करते थे ठगी, तीनों आरोपियों से 45 हजार रूपए बरामद
टूंडला। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से लोगों से ठगे गए 45 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर ठगी करने वालों का गैंग सक्रिय था। इस गैंग के द्वारा कभी आरटीओ तो कभी वाणिज्य कर अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी की जाती थी। गुरुवार को यह गैंग हाईवे पर फर्जी आरटीओ बनकर चेकिंग कर रहा था। तभी वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी के बाइक सवार परिजन को फर्जी आरटीओ बने युवकों ने रोक लिया और गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहने लगे। कागज न दिखाने पर चालान की बात कही। इस पर व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। थाना टूंडला इंस्पेक्टर केडी शर्मा और सर्विलांस की टीम ने सूचना पर फर्जी आरटीओ बनकर ठगी कर रहे तीन युवकों को पकड़ लिया।
विरोधियों को फंसाने के लिए युवक ने अपने अपहरण की रची साजिश
फिरोजाबाद। जमीनी रंजिश को लेकर एक युवक ने अपने अपरहण की झूठी कहानी तैयार कर ली। अपने बिस्तर पर कबूतर मारकर उसका खून गिरा दिया और पत्नी के जरिए विरोधियों के विरुद्ध अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि 12 जनवरी 2021 को चन्द्रवती पत्नी भूप सिंह निवासी मोहनपुर थाना एका ने पांच लोगों द्वारा पति का अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।
Read More »वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
फिरोजाबाद। रसूलपुर और रामगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और छीने गए 1900 रुपये भी हुए बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि 8 जून को सुनील नामक एक युवक की बाइक को दो बाइकों पर आए 6 बदमाशों ने छीन लिया था। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस चैकन्नी हो गई और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने एक अमन नामक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, उसने बाइक चोरी की घटनाओं को स्वीकारते हुए अपने दो साथी मोनू और दलवीर को भी पकड़वाने में मदद की। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इनमें से एक बाइक अपाचे एत्मादपुर से और दूसरी बाइक रिफाइनरी से चोरी हुई थी। वहीं इनके पास से एक राह चलते युवक से छीन गए 1900 रुपये बरामद किये हैं। इनके 3 साथी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
Read More »पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में पेट्रोल पंप पर कांग्रेस का प्रदर्शन
फिरोजाबाद/टूंडला/शिकोहाबाद। पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने महंगाई बढ़ने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
टूंडला में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सुभाष चैराहा स्थित पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि महंगाई बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कोरोना संकट से पूरा देश जूझ रहा है और खाद्य तेलों से लेकर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छूने लगे हैं। जनता पर महंगाई का बोझ डाला जा रहा है। नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जनता सुकून की नींद ले रही थी लेकिन भाजपा सरकार न तो रोने देती है और न ही चैन से खाने दे रही है। डीजल महंगा होने से सिंचाई महंगी हो गई जबकि पेट्रोल महंगी होने से आम आदमी पर इसका प्रभाव पड़ रहा है।